Wednesday 30 October 2013

पटाखे, मिठाई और दीपों वाली दीपावली

दीपावली नजदीक है। त्योहारों के इस मौसम में भला कौन तुम्हें मस्ती करने से रोक सकता है। हम भी यही कहेंगे कि दोस्तों के साथ जमकर मजे करो। पर ये याद रखना कि जो भी करो एक हद में करना, अगर ज्यादा मस्ती की, तो भुगतना भी पड़ सकता है तुम्हें। कैसे, बता रहे हैं पंकज घिल्डियाल रविवार को दीपावली है। कल धनतेरस से तुम्हारी 3 दिन की छुट्टी। ये दिन हैं मस्ती करने के, खूब खेलने के, पकवान खाने के और नए-नए कपड़े पहनने के। तुम सभी को पता ही होगा कि दिवाली के दिन भगवान श्रीराम, बुराई के प्रतीक रावImage Loadingण को मारकर अयोध्या लौटे थे। उनके आने की खुशी में राज्य के लोगों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थीं, तभी से इस दिन को दीपावली के नाम से त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इस दिन तुम्हें भी सारे अच्छे काम करने हैं। एक भी काम ऐसा न हो, जिससे मम्मी-पापा को या दादू-दादी को बुरा लगे। हर साल की तरह इस साल भी तुम जमकर मस्ती करो, पर हां, यह याद रखना कि किसी भी काम को हद से ज्यादा करोगे तो नुकसान भी भुगतना होगा।
बाहर खूब खेलो, पर ध्यान से
फायदे

बाहर ग्रुप में खेलोगे तो तुम में टीम भावना आएगी। विश्वास करने, निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होगी। 
उछल-कूद से तुम व्यायाम कर खुद को फिट भी करते हो। 
खेलने से तुम ताजगी महसूस करते हो। यह ताजगी तुम्हारे लिए पढ़ाई में रुचि लेने में मददगार हो सकती है।
हार-जीत से तुम यह सीखते हो कि जीवन में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं। हार जहां कुछ सुधारकर आगे के लिए तैयार होना सिखाती है, वहीं जीत से लगातार बेहतर करने का उत्साह बना रहता है। 
खेलने से तुम समाज से जुड़ते हो, उनके सुख-दुख को महसूस करते हो और मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने का पाठ भी पढ़ते हो।
नुकसान
सावधानी नहीं बरती तो तुम्हें चोटें आ सकती हैं।
 
खेलते हुए बात-बात पर झगड़ने की आदत तुम्हारा स्वभाव गुस्सैला बना सकती है। 
अधिक देर तक खेलने की आदत से तुम समय पर खान-पान व नींद से भी दूर हो सकते हो।
कभी-कभी खेल को खेल की तरह न लेने से तुम जरूरत से ज्यादा मानसिक दबाव भी महसूस करोगे।
सजाओ घर, पर सावधानी बरतकर
फायदे

जब तुम घर की सजावट के लिए सोचना शुरू करोगे, उसके लिए जरूरी सामान जुटाना शुरू करोगे तो अपना बढ़ा हुआ आत्मविश्वास दूसरों के अलावा खुद महसूस करोगे। 
दिवाली जैसे मौके पर तुम्हारे करीबी घर पर आएंगे और तुम्हारी की गई सजावट की तारीफ करेंगे तो तुम्हें अच्छा लगेगा। तुम खुश हो जाओगे। 
बाजार की बनी बनावटी चीजों से घर सजाना और खुद की कलाकारी से घर को साजना, इसमें बहुत बड़ा अंतर होता है। इससे तुम क्रिएटिव भी बनते हो।
तुम्हारे पापा तुम्हारे कहे अनुसार सामान लाकर देंगे, मम्मी तुम्हारे कहे अनुसार तुम्हारा साथ देंगी, छोटे-बड़े भाई-बहन जब तुम्हारे निर्देशों का पालन कर रहे होंगे तो तुम में एक नेतृत्व भावना भी विकसित हो रही होगी। 
घर में किसी भी कार्य में योगदान कैसे दिया जाता है, यह भी तुम्हें सीखने को मिलेगा।
नुकसान
कई बार ठीक-ठीक अनुमान न होने से यह कार्य काफी खर्चीला हो जाता है। 
चीजों का इस्तेमाल सही प्रकार से न करने के कारण बहुत सी चीजें व्यर्थ हो जाती हैं।
अत्यधिक थकान तुम्हें बीमार भी कर सकती है। 
इन दिनों बिजली की लडिम्यां आदि की तारें कहीं-कहीं खुली रह सकती हैं, सावधानी नहीं बरती गई तो करंट आदि लगने का खतरा हो सकता है।
पटाखों संग मस्ती, पर प्रदूषण का रखना ध्यान
फायदे

ईकोफ्रेंडली पटाखे वातारण में प्रदूषण को नहीं बढ़ाते। 
धूम-धड़ाम करने वाले पटाखे मस्ती को दोगुना कर देते हैं। 
रोशनी के इस त्योहार में आकाश में रंगबिरंगी रोशनी हममें उत्साह का संचार करती है। 
नए पटाखे नया रोमांच।
नुकसान
सही तरीके से इस्तेमाल न करने पर पटाखे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
तुम्हारे शहर सहित देश में प्रदूषण का स्तर ऊंचे स्तर पर होता है।
दमा के रोगी व दादू-दादी के उम्र के लोगों को इनसे खासतौर से परेशानी होती है। 
ध्वनि प्रदूषण से सुनने की क्षमता पर भी बुरा असर पड़ता है। 
कई घरों व फैक्टरियों में अकसर इनके कारण दिवाली की रात आग भी लग जाती है।
मिठाइयां खाओ, पर पेट संभालकर
फायदे

इन दिनों घर में अलग-अलग तरह की मिठाइयां चखने का मौका मिलता है।
मिठाइयां लेकर दोस्तों  व रिश्तेदारों के घरों में जाने का भी अलग फन होता है।
नुकसान
ज्यादा मिठाइयां हमें बीमार भी कर सकती हैं। 
अगर तुम्हारे दादू या दादी डायबिटीज के रोगी हैं तो उनका शुगर लेवल बढ़ सकता है।
सजो, पर सहूलियत का रखना ध्यान
फायदे
ट्रेडिशनल लुक में बिलकुल अलग लग सकते हो। 
अच्छे दिखते हो तो आत्मविश्वास बढ़ता है।
नुकसान
कॉटन के कपड़ों का चुनाव न करने से चिंगारी की चपेट में आने की संभावना अधिक रहती है। 
कपड़े फिट न हों तो तुम सही से मजे नहीं कर पाओगे।
पेपर लैंप बनाना है आसान
दीपावली पर पुराने जमाने से चली आ रही कुछ ऐसी प्रथाएं हैं, वो आज भी उतना ही महत्व रखती हैं, जैसे लक्ष्मी-गणेश पूजा, द्वार पर बंदनवार लगाना, लडियों की माला सजाना, रंगोली बनाना और रंग-बिरंगे लैम्पों की सजावट। ये सब कई सालों से हमारी परंपरा का हिस्सा रहे हैं। कहते हैं कि इन सबसे लक्ष्मी खुश होती हैं और दिवाली वाले दिन तुम्हारे घर आती हैं। आजकल लैम्पों के विभिन्न आकार हो गए हैं। लेकिन हम तुम्हें बता रहे हैं, एरोप्लेन के आकार का लैम्प कैसे बना सकते हो।
क्या चाहिए- बांस की कमानियां, बांधने के लिए धागे, रंगीन कागज, चिपकाने के लिए आटे की लोई।
ऐसे बनाओ- पहले एरोप्लेन का ढांचा तैयार कर लो। बांस की कमानियां इसमें बांध दो। अब इसको रंगीन कागज से कवर कर दो। जैसे दोनों साइड वाली पंखियों को ब्लू पेपर से कवर करो। एरोप्लेन की बॉडी को पिंक से कवर करो। बॉडी को कवर करते वक्त ऊपर की ओर दो छोटी-छोटी कमानियां को खुला छोड़ देना। एरोप्लेन कागज से बिलकुल कवर हो जाना चाहिए। कहीं से भी कमानियां दिखें नहीं। छोटी-छोटी इन्हीं दो कमानियों में धागे बांधकर किसी ऊंचे स्थान पर टांगना है। टांगने से पहले खुले हिस्से में एक होल्डर में बल्ब लगाकर कमानी में फिक्स कर देना।
पेट्स को बचाकर रखना
जब तुम आतिशबाजी का मजा ले रहे होते हो, उस समय तुम्हारे घर के पालतू जानवर, जैसे कुत्ते, बिल्ली डर से सहमे रहते हैं। हम जानते हैं कि तुम उन्हें बहुत प्यार करते हो, उन्हें तुम तकलीफ में नहीं देख सकते हो, इसलिए दीपावली के दिन उनके नजदीक कोई भी धमाका मत करना और उस दिन उन्हें कहीं ऐसे स्थान में बांध कर रखना, जहां शोर न पहुंच रहा हो।
इन बातों का रखना ध्यान
बड़ों की निगरानी में ही पटाखों का इस्तेमाल करो, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वे तुम्हारे साथ रहें। 
पटाखों के लिए किसी खुले स्थान का प्रयोग करो, आसपास ऐसी वस्तुओं को तुरंत हटा दो, जिनसे आग लगने का खतरा हो। 
उन्हीं पटाखों की खरीदरी करो, जो लाइसेंस युक्त विश्वसनीय हों। 
बीच सड़क पर पटाखों का इस्तेमाल मत करो। इससे आने-जाने वालों को चोट आ सकती है। 
पटाखे जलाते हुए उससे उचित दूरी बनाए रखो। कभी भी अपने चेहरे को उसके करीब में मत लाओ। 
दिवाली के दिन फर्स्ट-एड बॉक्स तुम्हारे करीब होना चाहिए।
सुबह नहाने के भी हैं फायदे 
दिवाली पर मम्मी तुम्हें सुबह उठकर नहाने को बोलती हैं तो तुम्हें आलस लगता है, लेकिन यह तुम्हारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इस मौसम में सुबह के समय शरीर पर तेल लगाकर नहाने से शरीर से टॉक्सिन निकल जाते हैं और तुम काफी हेल्दी रहते हो। हमारी मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार दीपावली के दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। तुमने देखा होगा कि दिवाली के दिन तुम्हारे मम्मी-पापा, दादू-दादी व अन्य परिवार के सदस्य लक्ष्मी-पूजा करते हैं, इसलिए इस बार देखना कि कैसे पूजा की तैयारियां की गईं। अगर संभव हो तो उसमें सहयोग करना। पूजा के दौरान मंदिर में ही बैठना।

नागपुर में कोहली की आतिशबाजी से भारत की विराट जीत

Image Loadingविराट कोहली और शिखर धवन के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने छठे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य को एक बार फिर सफलतापूर्वक भेदकर सात मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी।
कोहली ने 66 गेंद में एक छक्के और 18 चौकों की मदद से नाबाद 115 रन की तेजतर्रार पारी खेली जबकि धवन ने भी 100 रन बनाए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 351 रन के लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 351 रन बनाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले कप्तान जार्ज बैली (156) और शेन वाटसन (102) के तूफानी शतकों की मदद से छह विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
मेजबान टीम ने सीरीज में दूसरी बार 350 रन से अधिक के लक्ष्य हासिल किया है। भारत ने इससे पहले जयपुर में दूसरे वनडे में 360 रन के लक्ष्य को 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। कोहली ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 6.3 जबकि सुरेश रैना (16) के साथ 6.2 ओवर में 56-56 रन की साझेदारी की। इन दोनों साझेदारियों में कोहली का योगदान 40 और 39 रन का रहा। कोहली ने इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (23 गेंद में नाबाद 25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले रोहित शर्मा (79) और धवन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 178 रन की रिकार्ड साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इससे पूर्व पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का 176 रन का रिकार्ड इन्हीं दोनों के नाम पर था जो उन्होंने 16 अक्तूबर को जयपुर दूसरे वनडे में बनाया था। सीरीज का सातवां और निर्णायक मैच दो नवंबर को बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को धवन और रोहित की सलामी जोड़ी ने रिकार्ड शतकीय साझेदारी करते हुए बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन लय में आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की।
धवन को 19 और 56 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। पहले जेम्स फाकनर की गेंद पर प्वाइंट में ग्लेन मैक्सवेल जबकि बाद में मैक्सवेल की गेंद पर आरोन फिंच ने उनका कैच टपकाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शेन वाटसन पर चौका जड़कर 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने मैक्सवेल की गेंद पर एक रन के साथ 19वें ओवर में भारत के रनों का सैकड़ा पूरा किया।
धवन ने इसके बाद अपने तेवर दिखाते हुए स्पिनर जेवियर डोहर्टी और जानसन पर दो़-दो चौके मारे। रोहित ने भी जानसन पर फाइन लेग में चौका जड़कर 72 गेंद में अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद फिंच पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर मैक्सवेल पर भी दो छक्के मारे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि फिंच की गेंद को हवा में लहराकर फाकनर को कैच दे बैठा। उन्होंने 89 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे।
कोहली ने इसके बाद मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ा। उन्होंने 33वें ओवर में डोहर्टी पर दो चौके और एक छक्के सहित 17 रन बटोरे और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। भारत ने 34वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया और इसमें 46 रन जोड़े लेकिन इस दौरान धवन का विकेट गंवाया। धवन हालांकि इससे पहले अपने 24वें वनडे में अपना चौथा शतक जड़ने में सफल रहे। उन्होंने फाकनर की गेंद पर दो रन के साथ 100 गेंद में अपना शतक पूरा करने के साथ वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे किए। धवन हालांकि इसी ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 102 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे।
कोहली ने फाकनर पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो वनडे क्रिकेट में उनकी लगातार पांचवीं 50 रन से अधिक की पारी है। भारत को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 84 रन की दरकार थी। कोहली ने जानसन पर लगातार तीन चौके जड़कर रन और गेंद के बीच के अंतर को कम करने की कोशिश की लेकिन सुरेश रैना 15 गेंद में 16 रन बनाने के बाद जानसन की गेंद पर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को कैच दे बैठे। जानसन ने दो गेंद बाद युवराज सिंह (0) को भी बोल्ड करके भारत को चौथा झटका दिया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम को वापसी दिलाई। भारत को 27 गेंद में 48 रन की दरकार थी लेकिन इस बीच कोहली ने एक बार फिर मैच का रुख भारत की ओर कर दिया। कोहली ने फाकनर पर लगातार तीन चौके मारे और इसके साथ 60 गेंद में अपना 17वां वनडे शतक भी पूरा किया। भारत को इसके बाद जीत दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
इससे पहले बैली और वाटसन ने तीसरे विकेट के लिए 168 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाने का मंच तैयार किया। बेहतरीन फार्म में चल रहे बैली ने पारी के अंतिम ओवर में पवेलियन लौटने से पहले 114 गेंद में 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से 156 रन की पारी खेली। वाटसन ने 94 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के जड़े।
अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बैली ने एडम वोजेस (नाबाद 44) के साथ भी सिर्फ 13.2 ओवर में पांचवें विकेट के लिए 120 रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में चौथी बार 300 रन से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रही।
भारत के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ने ही छह रन प्रति ओवर से कम के रन रेट से रन दिए। मेजबान टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने क्रमश: 64 और 68 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। जडेजा इस दौरान वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज भी बने।

ओबामा को पछाड़ दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बने पुतिन

Image Loadingअमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा फोर्ब्स की सूची में पिछले तीन साल से दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान के रूप में दिखायी दे रहे थे लेकिन इस बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान का स्थान उनसे छीन लिया है।
        
हाल ही में सीरिया के मामले में श्री पुतिन की सराहनीय भूमिका के लिए इस बार उन्हें नोबल शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था। फोर्ब्स ने बुधवार को दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी की जिसमें इस बार कई उलटफेर हुए हैं। ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धार्मिक गरू पोप को इस बार इस सूची में चौथा स्थान में मिला है और श्री पुतिन ने पिछले तीन साल से शीर्ष स्थान पर बने श्री ओबामा को पछाड़कर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। 
        
पहले स्थान पर आये पुतिन ने घरेलू और वैश्विक स्तर पर अपनी दृढ़ छवि पेश की है लेकिन ओबामा को इस साल अपने कार्यकाल में सबसे बड़ा झटका लगा जब वहां सरकारी कामकाज कई दिनों तक ठप रहा। अमेरिका और सीरिया में बराक ओबामा का रुख नरम दिखा और उनमें पहले की तरह जोश नहीं दिखा जिसके कारण अब वह दूसरे स्थान पर आ गये हैं।
फोर्ब्स ने दुनिया के 72 ताकतवर लोगों की सूची प्रकाशित की है जिसमें 13 नए लोग शामिल हुए हैं। फोर्ब्स की सूची में तीसरे स्थान पर हैं चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी जिन पिंग हैं। चीन विश्व की आर्थिक महाशकितयों में शामिल है। इसके बाद चौथे स्थान पर पोप फ्रांसिस हैं और पांचवें स्थान पर जर्मनी की चांसलर एंजिला मर्केल हैं। 
         
छठे स्थान पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स हैं और सातवें स्थान पर फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नेक हैं। आठवें स्थान पर सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल सउद हैं। नौवें स्थान पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष मारियो द्रागी और दसवें स्थान पर वॉलमार्ट के सीईओ माइकल ड्यूक हैं। 
        
इस पूरी सूची में दुनिया के 17 देशों के प्रमुख हैं। विभिन्न कंपनियों के 27 कर्ताधर्ता भी इस सूची में शामिल हैं। इस सूची में मात्र नौ महिलायें अपना स्थान बनाने में कामयाब रहीं हैं। दुनिया की सबसे ताकतवर महिला एंजेला मर्केल दुनिया की सबसे ताकतवर चौथी इंसान हैं।

Sunday 27 October 2013

इंडियन ग्रांप्री में वेट्टल ने लगाई हैट्रिक

Image Loading
रेडबुल के सेबेस्टियन वेट्टल ने रविवार को भारतीय सरजमीं पर जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीसरी इंडियन ग्रां प्री जीतने के साथ लगातार चौथी विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम करके फार्मूला वन के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
वेट्टल की यह सत्र में 10वीं और लगातार छठी जीत थी। उनके चैम्पियनशिप रेस में 322 अंक हो गए हैं। उनकी टीम रेडबुल ने भी कंस्ट्रक्टर चैम्पियनशिप में अपनी जीत लगभग तय कर ली। रेडबुल के अब 470 अंक हो गए और वह दूसरे नंबर पर काबिज मैकलारेन मर्सीडीज (313 अंक) से काफी आगे है। इस सत्र में लगातार छठी और कुल 10वीं रेस जीतने के साथ ही जर्मनी के 26 वर्षीय ड्राइवर वेट्टल लगातार चार विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम करने वाले एफवन के इतिहास में तीसरे और सबसे युवा ड्राइवर हो गए। उन्होंने 2010, 2011 और 2012 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी। इंडियन ग्रांप्री में अभी तक तीनों साल वेट्टल ने ही खिताब जीते। उन्हें विश्व चैम्पियनशिप जीतने के लिये यहां सिर्फ शीर्ष पांच में रहना था लेकिन उन्होंने एक बार फिर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर अपनी बादशाहत साबित कर दी। वेट्टल से पहले अर्जेंटीना के जुआन मैनुअल फांजियो (1954 से 1957 तक) और सात बार के विश्व चैम्पियन जर्मनी के ही माइकल शूमाकर (2000 से 2004) लगातार चार या अधिक विश्व चैम्पियनशिप जीतने का कारनामा कर चुके हैं। वेट्टल ने जीत के बाद कहा कि यह मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ दिन में से एक है। गो कार्टिंग से एफवन तक का सफर अद्भुत रहा है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्राइवरों के साथ प्रतिस्पर्धा बेहतरीन रही। पिछले चार साल में टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा है। साठ लैप और 307.249 किलोमीटर की यह रेस वेटटल ने एक घंटा 31.12 सेकंड में पूरी की। मर्सीडीज के निको रोसबर्ग दूसरे और लोटस के रोमेन ग्रोसज्यां तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने ग्रिड पर 17वें स्थान से शुरुआत की थी। वेट्टल ने जीत के बाद कार को सर्किट पर गोल घुमाया और फिर कार पर चढ़कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। अच्छी तादाद में जमा दर्शकों ने विश्व चैम्पियनशिप का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इसके बाद वेट्टल ने जमीन पर लेटकर दोनों हाथ आगे करके कार को सलाम किया। रेडबुल के दूसरे ड्राइवर मार्क वेबर हालांकि बदकिस्मत रहे जिन्हें 40वीं लैप में गियरबाक्स में खराबी के कारण रेस छोड़नी पड़ी। जापान ग्रांप्री के बाद इंडियन ग्रांप्री के तीनों अभ्यास सत्र और क्वालीफाइंग में वेट्टल के बाद दूसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर वेबर ने टीम से कार रोकने का आदेश मिलने के बाद अपने दस्ताने दर्शकों की ओर फेंक दिये और मुस्कुराते हुए लौट गए। वेबर का एफवन में यह आखिरी सत्र है। चैम्पियनशिप रेस में वेट्टल के बाद दूसरे स्थान पर काबिज फेरारी के फर्नाडां अलोंसो पहली बार इंडियन ग्रां प्री में पोडियम फिनिश में नाकाम रहे। वह 2011 में तीसरे और पिछले साल दूसरे स्थान पर थे लेकिन आज 11वें स्थान पर रहे और उन्हें एक भी अंक नहीं मिला। फेरारी के उनके साथी ड्राइवर फेलिपे मासा चौथे और मैकलारेन के सजिर्यो पेरेज पांचवें स्थान पर रहे। मर्सीडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन छठे स्थान पर रहे। इंडियन ग्रांप्री में पहली बार कोई भारतीय ड्राइवर नहीं था। नरेन कार्तिकेयन दो साल तक एचआरटी हिस्पानिया का हिस्सा थे जो अब एफवन में नहीं है।

मोदी की रैली से पहले सीरियल ब्लास्ट, पांच मरे

Image Loading प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली को संबोधित करने से कुछ ही मिनट पहले रैली स्थल के पास छह सीरियल बम विस्फोट हुए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 66 लोग घायल हो गए।
हुंकार रैली स्थल से दो किलोमीटर दूर पटना रेलवे स्टेशन पर एक नवनिर्मित शौचालय में एक देशी बम फटा था। पटना मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज के उप अधीक्षक विमल करक के अनुसार, इस घटना में घायल होने से पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 66 घायलों का उपचार किया जा रहा है। दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा कि गांधी मैदान के बाहरी हिस्से में कम क्षमता के पांच विस्फोट हुए। पुलिस ने कहा कि एक विस्फोट रैली स्थल के पश्चिमी हिस्से में एलिफिंस्टन सिनेमा हॉल के पास हुआ। वहीं, राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर नवनिर्मित शौचालय के दरवाजे के समीप हुए एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। रेल पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल से एक बैग से बरामद दो अन्य जिंदा बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है और उक्त शौचालय को तत्काल बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शौचालय से बरामद एक बम को निष्क्रिय करते हुए एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। सूत्रों ने कहा कि केंद्र ने एनआईए के विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का निर्णय किया है जो विस्फोट के बाद जांच में बिहार पुलिस की मदद करेगी। पटना के स्टेशन मास्टर राजू कुमार ने कहा कि भाजपा ने रैली के लिए 11 ट्रेनें बुक करायी थी जो विस्फोट से काफी पहले पहुंच चुकी थी। पटना शहर के पुलिस अधीक्षक जयकांत ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बहरहाल, भाजपा ने विस्फोट की जांच करने की मांग की है। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विस्फोट युवाओं को मोदी की रैली का हिस्सा बनने से नहीं रोक सकता। लोगों में गुस्सा है और वे कांग्रेस एवं उसके साथ खड़ा होने वाले अन्य दलों से मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जांच करके यह पता लगाया जाना चाहिए कि इसके पीछे कौन है।

आयोग राजस्थान में चुनाव तैयारियों से संतुष्ट: संपत

Image Loading
नाव आयोग ने राजस्थान में आगामी एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि आयोग प्रदेश में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए हरसंभव उपाय करेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा और डा सैयद नसीम जैदी की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा कि आयोग ने दो दिन की राजस्थान यात्रा के दौरान राजनीतिज्ञ दलों के प्रतिनिधियों, चुनाव से जुडे अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों से चुनाव तैयारियों को लेकर जानकारी प्राप्त की है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ दलों के प्रतिनिधियों ने आयोग को उपयोगी सुझाव दिए है। उन्होंने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव प्रदेश में विशेष रूप से पूर्वी राजस्थान, अन्तरराज्यीय सीमा और अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में विशेष सुरक्षा प्रबंध करेगा। राजनीतिज्ञ दलों की ओर से प्राप्त शिकायतों की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाताओं विशेष रूप से युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे।
 उन्होंने कहा कि आयोग ने पड़ोसी राज्यों से आने वाली संभावित मदिरा और धन की आवाजाही पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।

बज गई घंटी, जाग प्रियंका जाग

Image Loading
‘जंजीर’ की असफलता, कंगना से लड़ाई और कजिन परिणीति की सरपट चाल पीसी को यह संदेश देती लग रही हैं कि अब नहीं जागी, तो कब जागोगी? हालां कि इन दिनों वह ‘कृष 3’ को लेकर उत्साहित हैं। प्रियंका चोपड़ा ने किया अपने ऊपर लगे तमाम इल्जामों का मुकाबला इस सवाल-जवाब में
आपकी पिछली फिल्म ‘जंजीर’ को सफलता नहीं मिली?
‘जंजीर’ ही क्यों? मेरी कई फिल्में नहीं चली हैं, पर मुझे किसी भी फिल्म को करने का अफसोस नहीं है। जब मैं किसी फिल्म में काम करना स्वीकार करती हूं तो यह मेरा अपना फैसला होता है। किसी भी फिल्म को करने के लिए मुझसे किसी ने जबर्दस्ती नहीं की। लेकिन मुझे उम्मीद है कि ‘कृष 3’ को सब लोग पसंद करेंगे। ‘कृष’ से ‘कृष 3’ के बीच सात साल गुजर चुके है, ऐसे में आपके चरित्र में क्या फर्क आया है?
‘कृष’ में मेरा चरित्र जहां खत्म हुआ था, वहीं से ‘कृष 3’ में शुरू हुआ है। ‘कृष 3’ में मैं शादीशुदा हूं। हम लोग मुंबई पहुंच चुके हैं। इस बार मेरे चरित्र के दो रूप हैं। वह अच्छी भी है तो किसी मोड़ पर बुरी भी है। वास्तव में ‘कृष 3’ में सुपर विलेन काल है। काल को जिस वस्तु की सबसे ज्यादा जरूरत है, वह प्रिया मेहरा के पास है। इसलिए वह भी प्रिया मेहरा के पीछे पड़ा हुआ है। .. तो आपने ‘कृष 3’ में निगेटिव चरित्र भी निभाया है?
यह निगेटिव चरित्र नहीं है, बल्कि एक ही चरित्र के अंदर उसके दो पक्ष हैं- अच्छा और बुरा। फिल्म में अच्छाई व बुराई की लड़ाई है। ‘कृष 3’ में कलाकारों की भरमार है। ऐसे में क्या आप अपने रोल की लंबाई से खुश हैं?
मैं किरदार की लंबाई नहीं, बल्कि चरित्र की अहमियत देखती हूं। लोग सोचते हैं कि एक्शन प्रधान फिल्म में हीरोइन के हिस्से में करने के लिए कुछ नहीं होता है, पर ‘कृष 3’ के साथ ऐसा नहीं है।  इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना रणोत के साथ आपके झगड़े की काफी चर्चाएं हो रही हैं?
मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि इस तरह की बकवास बात कौन और क्यों फैला रहा है? हमारे बीच बहुत अच्छी समझ है। वैसे भी मेरा कभी किसी अभिनेत्री से झगड़ा नहीं हुआ। वास्तव में जब भी किसी फिल्म में दो हीरोइनें अभिनय करती हैं तो लोग उनके बीच झगडे़ की खबरें फैलाना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या सच नहीं कि आपकी वजह से कंगना ने पहले इस फिल्म को करने से मना कर दिया था?
ऐसा कंगना ही नहीं, कोई भी अभिनेत्री करेगी। इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है। मुझे तो हैरानी है कि इतना महत्वपूर्ण चरित्र निभाने से अभिनेत्रियों ने मना क्यों किया? कंगना उन कलाकारों में से हैं, जो चुनौतियों को स्वीकार करने में आगे रहती हैं। यह प्रियंका चोपडम या कंगना रणोत की फिल्म नहीं है। यह कई कलाकारों की फिल्म है। आपके छोटे भाई सिद्धार्थ की शादी की खबरें आ रही हैं..
भाई की शादी नहीं हुई है। दिल्ली में एक छोटे समारोह के दौरान सिर्फ रोका हुआ है।  छोटे भाई के बाद तो अब आपका नंबर होगा? आपकी मां भी ऐसा ही चाहती होंगी?
बिलकुल नहीं। मेरी मां ऐसा नहीं सोचतीं। उन्होंने मुझसे ऐसा कुछ भी अब तक नहीं कहा है। ‘राम-लीला’ में पहले जिस आइटम सॉन्ग को ऐश्वर्या राय बच्चन करने वाली थीं, वह आपने उनसे छीन लिया?
पहली बात तो यह कहना गलत है कि मैंने किसी का आइटम नंबर छीना है। दूसरी बात यह मॉडर्न मुजरा है। बहुत ही अच्छे ढंग से फिल्माया गया है। आप अभिनय के साथ-साथ सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं..
संगीत या गायन तो मेरी रचनात्मकता का विस्तार है। मैं अपने दोनों करियर को आगे ले जाना चाहती हूं। लेकिन मैं जिस तरह की म्यूजीशियन बनना चाहती हूं या बन सकती हूं, वैसा बनने में मुझे अभी समय लगेगा। हॉलीवुड में अभिनय की कोई योजना?
अगर ऑफर आएगा तो सोचूंगी। मैं योजनाएं नहीं बनाती। फैशन के सीक्वल के बारे में क्या कहेंगी?
वैल, समय आने पर सबको पता चल ही जाएगा। परिणीति चोपड़ा की कामयाबी को आप कैसे लेती हैं?
वो मेरी छोटी बहन है और मुझे खुशी है कि वो मेरी तरह एक एक्टर बनी है। परिणीति की सफलता को मैं अपनी सफलता मानती हूं, बस और क्या?

धनतेरस पर 33,000 के स्तर तक पहुंच सकता है सोना

Image Loading
विशेषज्ञों और सर्राफा कारोबारियों के अनुसार त्योहारी सत्र में बढ़ी मांग और अपेक्षाकृत कम आपूर्ति के कारण सोने का दाम इस साल धनतेरस के दिन तीन प्रतिशत बढ़कर 33,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।
कारोबारियों का कहना है कि कीमत में वृद्धि के बावजूद एक नवंबर को धनतेरस के दिन मांग पूर्वस्तर पर बने रहने की संभावना है, लेकिन सिक्के तथा सोने की छड़ की बिक्री में एक साल पहले की तुलना में 50 फीसदी की कमी आ सकती है। दुनिया में सोने के सबसे बड़ा उभोक्ता तथा आयातक भारत में इस मूल्यवान धातु को खरीदने के लिये धनतेरस को शुभ माना जाता है। व्यापार आंकड़ों के अनुसार फिलहाल सोने का दाम राष्ट्रीय राजधानी में 32,570 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा मुंबई में 31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गत 28 अगस्त को दिल्ली में सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 34,500 रुपये पर पहुंच गया था। शहर की ब्रोकरेज कंपनी एसएमसी कामट्रेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डीके अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल सोने का दाम मंदा है, लेकिन सोने की आपूर्ति पर दबाव और ऊंचा प्रीमियम होने की वजह से कीमत में कुछ तेजी का अनुमान है और धनतेरस के दिन यह 300 से 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि यदि त्योहार के दिन मांग और आपूर्ति के बीच फासला बढ़ता है तो सोने पर प्रीमियम 1,500 से 2,000 रुपये के मौजूदा स्तर से भी आगे बढ़ सकता है। हालांकि, पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल धनतेरस के दिन सोने के घरेलू दाम में कम अंतर रहेगा, क्योंकि वैश्विक स्तर पर परिस्थितियां कमजोर बनी हुई हैं।

'धूम 3' में डबल रोल निभायेंगे आमिर खान

Image Loadingबॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'धूम 3' में डबल रोल निभाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।
       
बॉलीवुड में चर्चा है कि 'धूम 3' में आमिर खान डबल रोल निभा रहे हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म में आमिर खान दो अलग-अलग भाई की भूमिका निभायेगें। एक भूमिका में आमिर नेगेटिव किरदार निभाते नजर आयेगें जबकि दूसरा किरदार उनके छोटे भाई का होगा।
हालांकि दूसरे भाई की भूमिका संक्षिप्त होगी जो फिल्म के अंत में दिखाई देगा। उल्लेखनीय है कि यश राज बैनर तले बनी और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'धूम' के तीसरे संस्करण में आमिर नेगेटिव किरदार निभा रहे है। धूम का पहला संस्करण वर्ष 2004 में जबकि 'धूम 2' का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया गया था। 'धूम 3' में आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म इस वर्ष क्रिसमस के अवसर पर 20 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।

राहुल बोले, गरीबों की योजनाओं में अड़ंगा डालती है BJP

Image Loading
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पा र्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुये कहा कि वह कमजोर और पिछड़े वर्गों की भलाई के लिये उनकी पार्टी द्वारा किये गये कामों में अड़ंगा लगाती रही है।
गांधी ने दिल्ली में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने पिछले दस वर्ष में लोगों को विभिन्न अधिकार दिलाने के लिये कई कानून बनाये हैं। कांग्रेस गरीबों, मजदूरों और पिछड़ों, सभी को अधिकार संपन्न बनाने के लिये काम करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब गरीबों के हित की योजना बनाती है, तो विपक्ष उसमें बाधा डालने का काम करता है। इस संदर्भ में खाद्य सुरक्षा विधेयक का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि इसे पारित किये जाते समय भी विपक्ष ने सवाल उठाया था कि इसके लिये पैसा कहां से आयेगा और हमने दिखा दिया कि ऐसी योजनाओं के लिये धन कैसे निकाला जाता है।

बगदाद में कार बम विस्फोटों में 42 की मौत

Image Loadingइराक की राजधानी बगदाद के आसपास के इलाकों में रविवार को हुए कार बम विस्फोटों में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदी कारें अलग-अलग स्थानों पर खड़ी की गई थीं। विस्फोट आधे घंटे के अंतराल पर हुए। सबसे भीषण हमला नहरवान जिले में हुआ। यहां दो कार बम विस्फोटों में सात लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। शाब और अबू दशीर इलाकों में दो विस्फोट हुए। इन दो धमाकों में 12 लोगों की मौत हुई। किसी संगठन ने इन विस्फोटों की की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ऐसे हमले अलकायदा से जुड़े आतंकवादियों द्वारा किए जाते रहे हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं।

मोदी ने बिहार को दिया स्पेशल आर्थिक पैकेज का आश्वासन

Image Loadingपटना में हुंकार रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें स् पेशल आर्थिक पैकेज मिलेगा और इस पैकेज के मिलने में महज 200 दिन बचे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के लिए 50 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग करती आ रही है और अगर देश में भाजपा की सरकार बनी तो यह पैकेज बिहार को मिलकर रहेगा। नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है और इसकी सजा उन्हें मिलेगी। मोदी ने उनपर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो आदमी जेपी यानी जयप्रकाश नारायण को छोड़ दिया, वह बीजेपी को क्यों नहीं छोड़ेगा। मोदी ने कहा कि मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए और ऐसा तब होकर जब मुसलमान और हिंदू दोनों मिलकर चलेंगे और इस दिशा में काम करेंगे। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए मोदी ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि बिहार के लोग कुछ अपवादों को छोड़कर अवसरवादी नहीं होते। भोजपुरी के बाद मोदी ने मैथिली में भाषण देते हुए मिथिला की समस्याओं खासकर बाढ़ का जिक्र किया। उन्होंने बिहार के गौरव का जिक्र किया और कहा कि यह राज्य लोकतंत्र की भी जननी है और इस राज्य ने बड़े बड़े शूरमाओं को पैदा किया। मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी अपना सत्याग्रह बिहार के चंपारण से ही शुरू किया था। मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले लालू प्रसाद के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्होंने उन्हें फोन किया और कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने यादवों को संकेत देते हुए कहा कि कृष्ण के वंशजों का वह खास ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, उस समय भाजपा के पास जदयू की तुलना में दोगुने विधायक थे, लेकिन भाजपा ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिहार से लालू प्रसार का जंगल राज खत्म करना था। उन्होंने कहा कि नीतीश और बीजेपी की मिलीजुली सरकार में अगर कुछ मंत्रियों ने राज्य की तरक्की के लिए काम किया, तो वे भाजपा के मंत्री थे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के स्थानीय नेताओं के आग्रह के बावजूद वह पिछले चुनावों में बिहार आने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें फिक्र इस बात की थी कि कही बिहार में फिर से जंगल राज नहीं आ जाए। वह चाहते थे कि बिहार में सुशासन जारी रहे और नीतीश का नेतृत्व जारी रहे। मोदी ने कहा कि नीतीश का भाजपा से संबंध तोड़ना विश्वासघात है और इसकी सजा बिहार की जनता उन्हें देगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह इसकी सजा आने वाले चुनाव में संबंधित व्यक्ति को मिलनी चाहिए।

Friday 25 October 2013

लालू प्रसाद की जमानत पर 30 अक्टूबर को होगी बहस

Image Loading
37 करोड़, 70 लाख रुपये निकासी के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई तीस अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गयी। उसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत पर भी फैसला होने की संभावना है, जबकि बिहार के दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को खराब स्वास्थ्य के आधार पर दो माह की औपबन्धिक  जमानत दे दी गयी।
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर आर प्रसाद की एकल पीठ में आज चारा घोटाले के इस मामले में लालू की अपील और जमानत याचिका पर बहस प्रारंभ हुई और उनके अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा ने अपना पक्ष रखा, जिसका जवाब केन्द्रीय जांच ब्यूरो को देना है और इसके लिए न्यायालय ने 30 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की। इस मामले में दूसरे अभियुक्त मिश्र को न्यायालय ने आज खराब स्वास्थ्य के आधार पर दो माह की औपबन्धिक जमानत दे दी। मिश्र निचली अदालत से सजा घोषित होने के बाद लगातार अस्पताल में भर्ती हैं। एक अन्य अभियुक्त आर के राणा को न्यायालय ने नियमित जमानत दे दी और साथ ही चारा घोटाले के विभिन्न अन्य मामलों में आज न्यायालय ने कुल ऐसे 16 लोगों को जमानत दे दी, जिन्होंने इस मामले में तय सजा की आधी अवधि जेल में पहले ही काट ली है।

साठ महीनों में आपकी तकदीर व तस्वीर बदल देंगे: मोदी

Image Loading
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। उन्होंने रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को उन मुसलमान लोगों के नाम बताने चाहिए जिनके संबंध आईएसआई से होने की आशंका उन्होंने जताई है।
रैली में मोदी ने कहा कि हमें महज साठ महीनों का समय दीजिए, हम आपकी तकदीर और देश की तस्वीर बदल देंगे। यह भी माना जा रहा है कि कानपुर की रैली में जिस तरह से मोदी ने क्षेत्रीय समस्याओं को तवज्जो दी थी, उसी तर्ज पर झांसी में वह बुंदेलखंड पैकेज के बहाने लोगों को आकर्षित करते नजर आएंगे। साथ ही इस मुद्दे पर केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और राज्य की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को घेरेंगे।

यहां की चार लोकसभा सीटों पर चल रही उठापटक और दलबदल के बीच विकास का मुद्दा उठाकर भाजपा फायदे की उम्मीद कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि बुंदेलखंड पैकेज की लूट में सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व कांग्रेस संयुक्त रूप में शामिल हैं। क्षेत्र की जनता को अब भाजपा से आस लगी है। क्षेत्र के सड़कों की बदहाली सपा सरकार के दावों की पोल खोलती है। वाजपेयी ने कहा कि कल्याण सिंह की सरकार ने सबसे पहले बुंदेलखंड विकास निधि की स्थापना कर क्षेत्र में विकास की शुरुआत की थी। बाद में बाकी राजनीतिक पार्टियों ने पैकेज के सब्जबाग तो बहुत दिखाए लेकिन न पैकेज मिला न विकास हुआ, उल्टे क्षेत्र से पलायन और बढ़ता गया। इस बीच, विजय शंखनाद रैली की तैयारियां रात भर होती रहीं। रैली स्थल झांसी के जीआईसी ग्राउंड पर देर रात तक सजावट का कार्य जारी रहा। मोदी के स्वागत में शहर का हर चौराहा होर्डिंग व बैनर से पटा है।
 
रैली में इलाके के चारों लोकसभा क्षेत्रों बांदा, झांसी ललितपुर, हमीरपुर और जालौन से भीड़ जुटने के साथ आसपास के क्षेत्रों से लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। झांसी शहर मध्य प्रदेश के दतिया जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है। वहां से बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी से भी लोगों के आने की संभावना है।

कार्यकर्ताओं को लाने के लिए चित्रकूट से एक विशेष रेलगाड़ी आरक्षित कराई गई है, जिसे मोदी एक्सप्रेस नाम दिया गया है। अन्य रेलगाड़ियों में भी कई डिब्बे आरक्षित कराए गए हैं।

नरेन्द्र मोदी हवाई जहाज से दोपहर में ग्वालियर हवाईअड्डा आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से झांसी के रैली स्थल जीआईसी ग्राउंड में तीन बजे पहुंचेंगे। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के महल की तर्ज पर बने रैली के मंच पर मोदी शाम 4.40 बजे तक रहेंगे। मंच पर मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उमा भारती, लक्ष्मीकात वाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, प्रदेश प्रभारी अमित शाह, रमापतिराम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, कलराज मिश्र, ओम प्रकाश सिंह व विनय कटियार भी मौजूद रहेंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई इसके बुंदेलखंड की ऐतिहासिक रैली होने का दावा कर रही है। मोदी की रैली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

झांसी में आज गूंजेगा मोदी का 'नमो' मंत्र, भाजपा तैयार

Image Loading
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में दूसरी विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि रैली में उनके निशाने पर केंद्र सरकार और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा बुंदेलखं ड की बदहाली भी होगी।

यह भी माना जा रहा है कि कानपुर की रैली में जिस तरह से मोदी ने क्षेत्रीय समस्याओं को तवज्जो दी थी, उसी तर्ज पर झांसी में वह बुंदेलखंड पैकेज के बहाने लोगों को आकर्षित करते नजर आएंगे। साथ ही इस मुद्दे पर केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और राज्य की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को घेरेंगे।

यहां की चार लोकसभा सीटों पर चल रही उठापटक और दलबदल के बीच विकास का मुद्दा उठाकर भाजपा फायदे की उम्मीद कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि बुंदेलखंड पैकेज की लूट में सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व कांग्रेस संयुक्त रूप में शामिल हैं। क्षेत्र की जनता को अब भाजपा से आस लगी है। क्षेत्र के सड़कों की बदहाली सपा सरकार के दावों की पोल खोलती है। वाजपेयी ने कहा कि कल्याण सिंह की सरकार ने सबसे पहले बुंदेलखंड विकास निधि की स्थापना कर क्षेत्र में विकास की शुरुआत की थी। बाद में बाकी राजनीतिक पार्टियों ने पैकेज के सब्जबाग तो बहुत दिखाए लेकिन न पैकेज मिला न विकास हुआ, उल्टे क्षेत्र से पलायन और बढ़ता गया। इस बीच, विजय शंखनाद रैली की तैयारियां रात भर होती रहीं। रैली स्थल झांसी के जीआईसी ग्राउंड पर देर रात तक सजावट का कार्य जारी रहा। मोदी के स्वागत में शहर का हर चौराहा होर्डिंग व बैनर से पटा है।
 
रैली में इलाके के चारों लोकसभा क्षेत्रों बांदा, झांसी ललितपुर, हमीरपुर और जालौन से भीड़ जुटने के साथ आसपास के क्षेत्रों से लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। झांसी शहर मध्य प्रदेश के दतिया जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है। वहां से बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी से भी लोगों के आने की संभावना है।

कार्यकर्ताओं को लाने के लिए चित्रकूट से एक विशेष रेलगाड़ी आरक्षित कराई गई है, जिसे मोदी एक्सप्रेस नाम दिया गया है। अन्य रेलगाड़ियों में भी कई डिब्बे आरक्षित कराए गए हैं।

नरेन्द्र मोदी हवाई जहाज से दोपहर में ग्वालियर हवाईअड्डा आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से झांसी के रैली स्थल जीआईसी ग्राउंड में तीन बजे पहुंचेंगे। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के महल की तर्ज पर बने रैली के मंच पर मोदी शाम 4.40 बजे तक रहेंगे। मंच पर मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उमा भारती, लक्ष्मीकात वाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, प्रदेश प्रभारी अमित शाह, रमापतिराम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, कलराज मिश्र, ओम प्रकाश सिंह व विनय कटियार भी मौजूद रहेंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई इसके बुंदेलखंड की ऐतिहासिक रैली होने का दावा कर रही है। मोदी की रैली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Thursday 24 October 2013

राकेश रौशन की ख्वाहिश 1000 करोड़ कमाये 'कृष-3'


 
Image Loading
वर्तमान दौर में फिल्मकार अपनी फिल्म के लिए 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन राकेश रौशन की ख्वाहिश है कि उनकी फिल्म 'कृष-3' बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रूपए का कारोबार करे।
       
अपनी फिल्म कृष-3 के प्रमोशन के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में राकेश रौशन ने एक सवाल के  जवाब में कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म 1000 करोड़ रूपए का व्यापार करे। राकेश रौशन ने कहा कि एक पिता की नजर में उसका पुत्र हमेंशा से ही सुपरहीरो रहता है लेकिन एक फिल्मकार होने के नाते मैं कह सकता हूं कि सुपरहीरो के किरदार के लिए रितिक सर्वथा उपयुक्त अभिनेता हैं।
       
राकेश रौशन ने कहा कि रितिक सुपरहीरो के जैसे दिखते है। सुपरहीरो के जैसा परफॉर्म करते हैं। मैं रितिक पर बेहद गर्व महसूस करता हूं। एक सवाल के जवाब में राकेश रौशन ने कहा कि 'रा.वन' में शाहरुख ने भी सुपरहीरो के रूप में अच्छा अभिनय किया था।
        
उल्लेखनीय है कि 'कृष-3' राकेश रोशन निर्मित वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'कोई मिल गया' का तीसरा संस्करण है। इसका दूसरा संस्करण 'कृष' 2006 में बनाया गया था। 'कृष 3' में रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 1 नवंबर को प्रदर्शित होगी।

10 दिनों के लिए रणबीर ने लिए 20 करोड़

Image Loading
बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने 'ये जवानी है दीवानी' की सफलता के बाद अपनी कीमत बढ़ा ली है और उन्होंने 'रॉय' के लिए 20 करोड़ रूपए लिए हैं।
   
रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की सफलता के बा द अपनी कीमत दुगुनी कर ली है। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर लगभग 190 करोड़ रूपए का शानदार व्यापार किया था। रणबीर कपूर ने 'बेशर्म' के लिए 20 करोड़ रूपए लिए हैं। 'रॉय' के लिए भी रणबीर ने 20 करोड़ रूपए की राशि ली है।
   
बताया जाता है कि राय में रणबीर का रोल बहुत बड़ा नहीं है और उन्हें केवल 10 दिनों की शूटिंग करनी है। इस लिजाज से रणबीर ने प्रतिदिन के हिसाब से दो करोड़ की राशि चार्ज की है।
टीसीरीज के बैनर तले बन रही फिल्म 'रॉय' के लिए रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नाडीज का चयन किया गया है। इस फिल्म में जैकलीन दोहरी भूमिका निभाने जा रही है। 'रॉय' एक थ्रिलर फिल्म होगी।
    
'रॉय' का निर्देशन विक्रमजीत सिंह कर रहे हैं जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी। बताया जाता है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर एक स्टाइलिश चोर जबकि अर्जुन रामपाल लेखक का किरदार निभा रहे है। 'रॉय' अगले वर्ष 6 जून को प्रदर्शित होगी।

मुकेश अंबानी हैं सबसे अमीर भारतीय

Image Loadingरिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास देश के सबसे धनी व्यक्ति का तमगा बरकरार है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 18.9 अरब डॉलर की निजी परिसंपत्तियों के साथ अंबानी भारतीय अमीरों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।

चीन की हुरन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार अंबानी लगातार दूसरे साल इस सूची में शीर्ष पर रहे हैं, हालांकि इस दौरान उनकी परिसंपत्तियों में दो फीसदी की गिरावट आई है। मुकेश अंबानी के बाद इस सूची में प्रवासी भारतीय उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल का स्थान है।

साल के दौरान मित्तल की परिसंपत्तियों में छह प्रतिशत की गिरावट आई है। 15.9 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों के साथ वह भारतीय अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। सन फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक दिलीप सांघवी पहली बार सूची ममें पहले तीन स्थानों पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। साल के दौरान उनकी परिसंपत्तियों में 66 फीसदी का इजाफा हुआ।

शीर्ष दस की सूची में शामिल अन्य उद्योगपतियों में 12 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों के साथ विप्रो के अजीम प्रेमजी चौथे स्थान पर हैं। उनके बाद एचसीएल टेक्नोलाजी के शिव नडार पांचवे (8.6 अरब डॉलर), ग्रासिम इंडस्ट्रीज के कुमार मंगलम बिड़ला छठे (8.4 अरब डॉलर), गोदरेज समूह के आदि गोदरेज सातवें (8.1 अरब डॉलर) शामिल हैं।

शीर्ष 10 अरबपतियों की सूची में शापुरजी पल्लोनजी के पल्लोनजी मिस्त्री 8 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों के साथ आठवें, एस्सार एनर्जी के शशि और रवि रुइया नौवें (7.6 अरब डॉलर) तथा भारती एयरटेल के सुनील मित्तल दसवें (7.3 अरब डॉलर) स्थान पर हैं।

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के अनिल अंबानी 7.1 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों के साथ 11वें स्थान पर हैं। रेड चिलीज इंटरटेनमेंट का गठन करने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान 40 करोड़ डॉलर की निजी परिसंपत्तियों के साथ सूची में 114वें स्थान पर हैं। अमीर भारतीयों की सूची में पुरुषों का वर्चस्व है। सूची में सिर्फ 4 फीसदी महिलाएं हैं।

ओपी जिंदल समूह की गैर कार्यकारी चेयरमैन सावित्री जिंदल सबसे अमीर महिला हैं। उनकी निजी परिसंपत्तियां 5.1 अरब डॉलर आंकी गई हैं। इस बार सूची में शामिल होने की न्यूनतम सीमा 30 करोड़ डॉलर रखी गई थी। यह 18 अक्टूबर, 2013 की स्थिति के अनुसार था, जिस दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 61.5 प्रति डॉलर पर था।

आदित्य राय कपूर के साथ रोमांस करेंगी कैटरीना

Image Loading
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ अब आदित्य रॉय कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ सकती हैं।
     
'काई पो चे' और 'रॉकआन' जैसी फिल्में बनाने वाले अभिषेक कपूर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म का नाम 'फितूर' रखा गया है। बताया जाता है कि 'फितूर' चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'द ग्रेट एसपेक्टेशन' पर आधारित होगी। अभिषेक ने इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर का चयन किया है।
       
अभिषेक ने कहा कि एक फिल्मकार होने के नाते मैंने नवोदित प्रतिभाशाली लोगों को काम करने का अवसर दिया है। आदित्य रॉय कपूर को अपनी फिल्म में लेकर बेहद खुश हूं। बताया जाता है कि इस फिल्म शूटिंग अगले वर्ष मार्च में शुरू की जाएगी।
       
उल्लेखनीय है कि 'फितूर' में पहले सुशांत सिंह राजपूत का चयन किया गया था लेकिन सुशांत सिंह ने अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त रहने के कारण यह फिल्म छोड़ दी थी।

मॉल में खरीदारी पर पड़ी मंहगाई की मार

Image Loadingबढ़ती महंगाई के साथ ही आर्थिक सुस्ती, ऊंची व्याज दर और नौकरी की अनिश्चितता से परेशान लोगों की बेरुखी की वजह से चालू त्यौहारी सीजन में देश के मॉल में खरीददारी करने के लिए आने वालों की संख्या में 35 से 40 प्रतिशत तक की कमी आ रही है।

उद्योग एवं वाणिज्य मंडल ऐसोचैम ने इस संबंध में किये गये सर्वेक्षण की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह दावा किया है। इसमें कहा गया है कि मॉल में खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहको की संख्या में आ रही कमी अर्थव्यवस्था में मंदी बढ़ती महंगाई और ऊंची ब्याज दर से त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के मूड को खराब करने का पुख्ता प्रमाण है।

दिल्ली एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई  कोलकाता हैदराबाद, बेंगीलूरु, चंडीगढ़ और देहरादून में में 650 लीजिंग प्रबंधको  माल प्रबंधन प्रतिनिधियों  रणनीतिकारो  विणपन करने वालों और पर्यवेक्षको से बातचीत के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक खरीददारी करने के लिए आने वालों में सबसे अधिक 33 फीसदी की गिरावट दिल्ली एनसीआर के मॉल में देखी गयी है। इसके बाद अहमदाबाद में 31 प्रतिशत, चेन्नई में 30 प्रतिशत, मुंबई में 28 प्रतिशत और हैदराबाद में 27 प्रतिशत की कमी है।

इलाज में लापरवाही पर लगा 6 करोड़ रुपये का मुआवजा

Image Loadingउच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कोलकाता स्थित एएमआरआई अस्पताल को तथा तीन डॉक्टरों को वर्ष 1998 के चिकित्सकीय लापरवाही के एक मामले में आदेश दिया कि वे अमेरिका में बसे भारतीय मूल के एक डॉक्टर कुणाल साहा को 5.96 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा दें।
चिकित्सकीय लापरवाही के चलते डॉ कुणाल साहा की पत्नी अनुराधा साहा की एएमआरआई अस्पताल में मौत हो गई थी। डॉ साहा ओहायो में एडस के अनुसंधानकर्ता हैं। न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय और न्यायमूर्ति वी गोपाल गौड़ा की पीठ ने अस्पताल से तथा तीनों डॉक्टरों से कहा कि वे आठ सप्ताह के अंदर डॉ साहा को मुआवजा राशि दें।  राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने वर्ष 2011 में डॉ साहा को 1.73 करोड़ रुपये दिए जाने का आदेश दिया था। उच्चतम न्यायालय ने मुआवजा राशि बढ़ाते हुए अस्पताल से कहा कि वह डॉ साहा को छह फीसदी की दर से ब्याज भी दे। न्यायालय ने कहा कि मुआवजे की कुल राशि में से डॉ बलराम प्रसाद और डॉ सुकुमार मुखर्जी 10-10 लाख रुपये तथा डॉ बैद्यनाथ हलदर 5 लाख रुपये आठ सप्ताह के अंदर डॉ साहा को देंगे। पीठ के अनुसार, शेष राशि का ब्याज सहित भुगतान अस्पताल द्वारा किया जाएगा। साथ ही पीठ ने मुआवजा राशि के भुगतान के बाद अपने समक्ष एक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश भी दिया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निबटान आयोग ने शीर्ष अदालत के निर्देश पर मुआवजे की राशि निर्धारित की थी। उच्चतम न्यायलय ने अनुराधा की मत्यु के लिए अस्पताल और उसके तीन चिकित्सकों को चिकित्सीय लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराते हुये साहा की अपील आयोग के पास भेजी थी। अनुराधा खुद भी बाल मनोचिकित्सक थी और वह मार्च 1998 में गर्मी की छुटि्टयों में अपने घर आई थीं। उन्होंने शरीर की त्वचा पर ददोड़े की शिकायत होने पर डा सुकुमार मुखर्जी से परामर्श किया जिन्होंने कोई दवा लिखे बगैर ही उसे कुछ परीक्षण कराने का सुझाव दिया। त्वचा पर ददोड़े फिर से आने पर 7 मई, 1998 को डा मुखर्जी ने अनुराधा को दिन में दो बार 80 एमजी का डेपोमेड्राल इंजेक्शन लगाने की सलाह दी। शीर्ष अदालत में विशेषज्ञों ने इस कदम को ही त्रुटिपूर्ण पाया। यह इंजेक्शन लगाए जाने के बाद से अनुराधा की स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी। इस पर उसे डा मुखर्जी की देखरेख में ही एएमआरआई अस्पताल में 11 मई, को दाखिल किया गया।
 कुणाल साहा ने आयोग में दायर अपनी याचिका में 77 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी। आयोग ने पत्नी के निधन के कारण साहा को 1,72,87,500 रुपये का मुआवजा देने का आदेश देते हुये कोलकाता के अस्पताल और उसके तीन चिकित्सकों की लापरवाही में अमेरिकी चिकित्सक की भूमिका को भी जिम्मेदार ठहराया था।
    
आयोग ने इस राशि में से दस फीसदी कटौती के बाद 1.55 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया था। अनुराधा के उपचार से जुड़े एक अन्य चिकित्सक डा अबानी राय चौधरी का इस मामले की सुनवाई के दौरान ही निधन हो गया था। अनुराधा की तबियत में कोई सुधार नहीं होते देख उसे मुंबई के ब्रीच कैन्डी अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि वह बेहद दुर्लभ किस्म के त्वचा रोग से ग्रस्त है। अनुराधा का 28 मई, 1998 को निधन हो गया था। इसके बाद ही कुणाल साहा ने अस्पताल और डाक्टरों के खिलाफ आपराधिक और दीवानी लापरवाही का मामला दायर किया था। शीर्ष अदालत ने 2009 में चिकित्सकों ओर अस्पताल को मेडिकल लापरवाही के लिए आपराधिक जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया था।

Virender Nadha Begu

Virender Nadha Begu

Virender Nadha Begu

Virender Nadha Begu

इलाज में लापरवाही पर लगा 6 करोड़ रुपये का मुआवजा

Image Loading
उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कोलकाता स्थित एएमआरआई अस्पताल को तथा तीन डॉक्टरों को वर्ष 1998 के चिकित्सकीय लापरवाही के एक मामले में आदेश दिया कि वे अमेरिका में बसे भारतीय मूल के एक डॉक्टर कुणाल साहा को 5.96 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा दें।
चिकित्सकीय लापरवाही के चलते डॉ कुणाल साहा की पत्नी अनुराधा साहा की एएमआरआई अस्पताल में मौत हो गई थी। डॉ साहा ओहायो में एडस के अनुसंधानकर्ता हैं। न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय और न्यायमूर्ति वी गोपाल गौड़ा की पीठ ने अस्पताल से तथा तीनों डॉक्टरों से कहा कि वे आठ सप्ताह के अंदर डॉ साहा को मुआवजा राशि दें।  राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने वर्ष 2011 में डॉ साहा को 1.73 करोड़ रुपये दिए जाने का आदेश दिया था। उच्चतम न्यायालय ने मुआवजा राशि बढ़ाते हुए अस्पताल से कहा कि वह डॉ साहा को छह फीसदी की दर से ब्याज भी दे। न्यायालय ने कहा कि मुआवजे की कुल राशि में से डॉ बलराम प्रसाद और डॉ सुकुमार मुखर्जी 10-10 लाख रुपये तथा डॉ बैद्यनाथ हलदर 5 लाख रुपये आठ सप्ताह के अंदर डॉ साहा को देंगे। पीठ के अनुसार, शेष राशि का ब्याज सहित भुगतान अस्पताल द्वारा किया जाएगा। साथ ही पीठ ने मुआवजा राशि के भुगतान के बाद अपने समक्ष एक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश भी दिया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निबटान आयोग ने शीर्ष अदालत के निर्देश पर मुआवजे की राशि निर्धारित की थी। उच्चतम न्यायलय ने अनुराधा की मत्यु के लिए अस्पताल और उसके तीन चिकित्सकों को चिकित्सीय लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराते हुये साहा की अपील आयोग के पास भेजी थी। अनुराधा खुद भी बाल मनोचिकित्सक थी और वह मार्च 1998 में गर्मी की छुटि्टयों में अपने घर आई थीं। उन्होंने शरीर की त्वचा पर ददोड़े की शिकायत होने पर डा सुकुमार मुखर्जी से परामर्श किया जिन्होंने कोई दवा लिखे बगैर ही उसे कुछ परीक्षण कराने का सुझाव दिया। त्वचा पर ददोड़े फिर से आने पर 7 मई, 1998 को डा मुखर्जी ने अनुराधा को दिन में दो बार 80 एमजी का डेपोमेड्राल इंजेक्शन लगाने की सलाह दी। शीर्ष अदालत में विशेषज्ञों ने इस कदम को ही त्रुटिपूर्ण पाया। यह इंजेक्शन लगाए जाने के बाद से अनुराधा की स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी। इस पर उसे डा मुखर्जी की देखरेख में ही एएमआरआई अस्पताल में 11 मई, को दाखिल किया गया।
 कुणाल साहा ने आयोग में दायर अपनी याचिका में 77 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी। आयोग ने पत्नी के निधन के कारण साहा को 1,72,87,500 रुपये का मुआवजा देने का आदेश देते हुये कोलकाता के अस्पताल और उसके तीन चिकित्सकों की लापरवाही में अमेरिकी चिकित्सक की भूमिका को भी जिम्मेदार ठहराया था।
    
आयोग ने इस राशि में से दस फीसदी कटौती के बाद 1.55 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया था। अनुराधा के उपचार से जुड़े एक अन्य चिकित्सक डा अबानी राय चौधरी का इस मामले की सुनवाई के दौरान ही निधन हो गया था। अनुराधा की तबियत में कोई सुधार नहीं होते देख उसे मुंबई के ब्रीच कैन्डी अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि वह बेहद दुर्लभ किस्म के त्वचा रोग से ग्रस्त है। अनुराधा का 28 मई, 1998 को निधन हो गया था। इसके बाद ही कुणाल साहा ने अस्पताल और डाक्टरों के खिलाफ आपराधिक और दीवानी लापरवाही का मामला दायर किया था। शीर्ष अदालत ने 2009 में चिकित्सकों ओर अस्पताल को मेडिकल लापरवाही के लिए आपराधिक जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया था।