Wednesday 29 May 2013

Krishanarao

Krishanarao
हकीकत ने दी फिल्म को मातः पूरे देश ने देखा एक बिटिया को रचते इतिहासनागदा। अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' की तर्ज पर नागदा की सुनंदा खैरवार मंगलवार को एक दिन के लिए नगरपालिका अध्यक्ष बनीं। हालांकि 'नायक' में अनिल कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे। दरअसल 12वीं में नागदा टॉपर बनने पर शहर ने सुनंदा का स्वागत कुछ इसी तरह करने का फैसला किया था। उसके स्वागत में शहर के प्रमुख मार्गों पर चल समारोह निकाला। अध्यक्ष की कुर्सी सौंपने के लिए नपा अध्यक्ष शोभा गोपाल यादव काफिले के साथ सुनंदा के घर पहुंची और उन्हें लेकर नपा कार्यालय पहुंची। सुनंदा ने 40 लाख रुपए से बने जिम व सुविधाघर का लोकार्पण किया। सुनंदा ने गांवों में प्राइमरी स्कूलों का स्तर सुधारने की जरूरत बताई और कहा- स्कूलों में शौचालय भी बनाए जाने चाहिए।
 
माथे पर लगा कुमकुम तिलक। चेहर पर सजी गर्वीली मुस्कान। हवा में लहराते हाथ। सड़क के दोनों लगा शहरवासियों का हुजूम। जिधर देखो उधर से बरसते फूल। मंगलवार सुबह 11 बजे का यह आंखो देखा हाल माशिमं 12वीं बोर्ड परीक्षा में नागदा टॉपर रही सुनंदा खैरवार को एक दिन का नपाध्यक्ष बनाने के लिए आयोजित जलसे का है। शहर का गौरव बनी सुनंदा को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपने के नपाध्यक्ष शोभागोपाल यादव वाहनों का काफिला लेकर बिरलाग्राम श्रमिक बस्ती पहुंची।
 
खुली जीप में सवार होकर सुनंदा जुलूस के रूप में नपा कार्यालय पहुंची तो हैरान रह गई। हरे चटख रंग का मखमली कॉलीन और नपा अधिकारियों, पार्षदों व कर्मचारियों के हाथों में पुष्पमालाएं उसके स्वागत को आतुर थी। इसी बीच स्वयं को मिल रहे सम्मान से आश्र्वयचकित सुनंदा चाह कर भी बूंदों का आंखों में सहेज नहीं पाई। नपा की कुर्सी पर बैठने के बाद सुनंदा ने जो कहा वो संबोधन किसी सधे राजनीतिक का था। सुनंदा ने कहा मजबूत नींव पर ही महल बनाया जा सकता है। गर्व के क्षण है। आपने बोलने का अधिकार भी दिया है। इसलिए प्रतीकात्मक अध्यक्ष ही सही मेरे सुझाव पर अमल करना ही मेरा असली सम्मान होगा। मेरे मत में ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक शालाओं का स्तर सुधारने की आवश्यकता है, क्योंकि वहीं से समाज के निर्माण की शुरूआत होती है।
 
महिला सशक्तिकरण की दिशा में सबसे पहला कदम प्रत्येक सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय बनाने की जरूरत है। हालात बदतर है। मप्र के 10 हजार 471 (४७१)  स्कूलों में लड़कियों के लिए सुविधा घर नहीं है। कहीं है तो टूटे फूटे है या अपूर्ण है।
 
युवाओं को आना होगा राजनीति में
 
आदर्श समाज की स्थापना के लिए युवाओं को राजनीति में दखल करना होगा। सुनंदा ने कहा शिक्षा के प्रति संजीदा व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान देने की दिशा में नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का कदम देश के इतिहास में बिरला ही अवसर है। आज मेरा सम्मान हुआ है। कल मेरी जगह कोई और होगा। यह कड़ी टूटे नहीं। यहीं कामना है प्रार्थना है।

इंडोनेशिया की धरती पर है सांपों का कसाईघर, बेरहमी से किए जाते हैं कत्ल

Krishana Rao
इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा द्वीप पर जावाई गांव में वकारिया का सांपों का कसाईघर है। हजारों सांपों को पूरे देश से यहां पकड़ कर लाया जाता है और उन्हें मारा जाता है। उसके बाद इनके चमड़ी उतारी जाती है, जो इस गांव की मुख्य आमदनी का स्रोत है। इस चमड़ी से बैग बनाए जाते हैं। इन हैंड बैग की दुनिया भर के फैशन जगत में अच्छी-खासी मांग है। 
 
वकारिया को उसके कसाई घर के कारण 'बॉस कोबरा' भी कहा जाता है। उसके यहां दस मजूदर दिन-रात सांपों को मारने और उनकी खाल उतारने का काम करते हैं। उनको इस धंधे से हर महीने 1562 डॉलर (करीब 85 हजार रुपये) की कमाई होती है।
 
पश्चिमी जावा प्रांत की इस फैक्ट्री में सांपों की चमड़ी से बैग, जूते, पर्स और बेल्ट बनाए जाते हैं। एक और बैग निर्माता सुनार्ता ने बताया कि आमतौर पर बैग के दाम सामान्य ही होते है, लेकिन फैशन जगत द्वारा खरीदे जाने पर हम अपने दाम बढ़ा देते हैं। उन्होंने बताया कि यहां सांपों को मारे जाने की बड़ी क्रूर पद्धति अपनाई जाती है। ये सभी लोग बिजनेस से जुड़े हैं, इसलिए सांपों से हमदर्दी की आशा रखी ही नहीं जा सकती है।

Friday 24 May 2013

श्रीसंथ की गर्लफ्रेंड और धोनी की पत्‍नी तक पहुंचेगी पुलिस?

श्रीसंथ की गर्लफ्रेंड और धोनी की पत्‍नी तक पहुंचेगी पुलिस?स्पॉट फिक्सिंग का 'साक्षी कनेक्‍शन' भी कुछ हो सकता है क्‍या? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्‍योंकि मामले में गिरफ्तार दो लोगों के तार साक्षी से जुड़ रहे हैं। एक साक्षी (झाला) श्रीसंथ की गर्लफ्रेंड हैं तो दूसरी साक्षी (रावत) चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी। पहली साक्षी को जहां फिक्सिंग के पैसे से महंगे गिफ्ट देने की बात सामने आई है, वहीं दूसरी साक्षी के बगल में बैठ कर विंदू दारा सिंह के मैच देखने से सवाल खड़े हुए हैं।
 
श्रीसंथ को दिल्ली पुलिस मंगलवार सुबह जयपुर ले गई और सी स्कीम में होटल मैनेजमेंट की छात्रा साक्षी के घर पहुंची। पुलिस ने करीब पौन घंटे तक साक्षी और उसके परिजनों के बयान लिए। इस दौरान साक्षी को श्रीसंथ द्वारा गिफ्ट किया ब्लैकबेरी जेड-10 मोबाइल भी जब्त किया गया। 
 
साक्षी के पिता अतुल झाला आरटीडीसी में काम करते हैं। उन्‍होंने बताया कि उनकी बेटी ने ताज औरंगाबाद में होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। यहीं से धोनी की पत्नी साक्षी ने भी यह कोर्स किया है। इस कारण मेरी बेटी और साक्षी दोस्त हैं। धोनी की पत्नी की दोस्त होने के कारण मेरी बेटी की मुलाकात श्रीसंथ से हुई थी। छह मई को श्रीसंथ मेरे घर खाना खाने आए थे। मैंने श्रीसंथ को टाइगर की फोटो दी थी। श्रीसंथ ने मोबाइल गिफ्ट किया था। दो दिन पहले दिल्ली से फोन आया था। मैंने सब बता दिया था। 
 
सटोरियों से संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार बिंदु दारा सिंह के 'बड़े कनेक्‍शन' बताए जाते हैं और पुलिस अब इसकी जांच करेगी (देखें, गिरफ्तारी की तस्वीरें)। सूत्र बताते हैं कि विंदू ने यह बात मानी है कि टीम मालिक के करीबी रिश्‍तेदार से उनके संबंध हैं। अब पुलिस इन रिश्‍तेदारों से पूछताछ की तैयारी में है। पूछताछ में रोते हुए विंदू ने सट्टा लगाने की बात भी मान ली है। चेन्‍नई सुपर किंग के जि‍स टीम प्रिंसि‍पल गुरुनाथ मेईयप्‍पन से विंदू दारा सिंह के तार जुड़े होने की बात की जा रही है, वह बीसीसीआई प्रेसीडेंट एन श्रीनि‍वासन के दामाद हैं। टीम मालिक के इस रिश्तेदार से बात करने के बाद फौरन विंदू बुकी रमेश व्यास को फोन करता था।
बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस के शिकंजे में फंसे (पढ़ें इनसाइड स्‍टोरी) विंदू हाल ही में चेन्‍नई में महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी साक्षी के बगल में बैठ कर मैच देखते और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की हौसलाअफजाई करते पाए गए थे। साक्षी के साथ मैच देखते विंदू की तस्‍वीरें मीडिया में सब जगह आई थीं। बताया जाता है कि बिंदु जहां बैठ कर मैच देखते पाए गए थे, वहां फ्रेंचाइजी, टीम, खिलाड़ी से जुड़े किसी शख्‍स या वीआईपी की ही पहुंच हो सकती है। ऐसे में यह सवाल है कि विंदू वहां कैसे पहुंच गए?
फिक्सिंग मामले के दो बड़े किरदारों की साक्षी से करीबी को देखते हुए आगे की कड़ी जोड़ने के लिए पुलिस दोनों साक्षी से इनके बारे में कुछ जानकारियां जुटा सकती है।

फिक्सिंगः पाकिस्तानी अंपायर भी लपेटे में, आईसीसी ने गिराई गाज

 
फिक्सिंगः पाकिस्तानी अंपायर भी लपेटे में, आईसीसी ने गिराई गाजजयपुर. आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की जांच में पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का नाम भी सामने आया है। इसके बाद आईसीसी ने उन्हें छह जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। वहीं फिक्सिंग मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस गुरुवार को बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्‍पम के चेन्‍नई स्थित घर पहुंची जहां हाईवोल्टेज ड्रामा चला (देखें, तस्वीरें)। पुलिस के करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद भी किसी ने गेट नहीं खोला। मौके पर चेन्नई पुलिस के पहुंचने के बावजूद गेट नहीं खुला। पुलिस दरवाजा खटखटाती रही लेकिन कोई बाहर नहीं आया। काफी देर बाद घर के नौकरों के दरवाजा खोलने पर पुलिसकर्मी समन चिपका कर उनके घर से लौट आए। मयप्पम को शुक्रवार को पेश होने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक अगर वे पेश नहीं हुए तो उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा सकता है। मयप्‍पम बुधवार को ही कह चुके हैं कि वह इस सप्‍ताह पुलिस के पास नहीं जा सकते। गुरुवार को मयप्पम का कुछ पता नहीं चल सका। वह फोन पर भी उपलब्ध नहीं बताए जा रहे हैं। मुंबई पुलिस विंदू दारा सिंह और मयप्पम को एक साथ बैठाकर पूछताछ करना चाहती है।  
 
वहीं फिक्सिंग की जांच में मिले सबूतों को लेकर दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी भी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस को जांच में अहम सबूत सीसीटीवी फुटेज देने से मना कर दिया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस सबूतों के लिए कोर्ट की शरण ले सकती है। स्पॉट फिक्सिंग में पहली गिरफ्तारी श्रीसंथ की मुंबई से हुई थी और उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 
 
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी साक्षी धोनी से भी पूछताछ करना चाहती है। चेन्नई के अलावा एक टीम कोलकाता भी गई और वहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक चर्चित बुकी अजीत सुरेखा है। पुलिस को इनके पास से 3 लाख रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप बरामद हुए हैं। 
 
वहीं साक्षी धोनी ने विंदू को उनके साथ देखे जाने पर हो रहे विवाद पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि हिंदी गानों के शौकीन लोगों के लिए यह गाना ठीक है, कुछ तो लोग कहेंगे...लोगों का काम है कहना। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी से भी पूछताछ कर सकती है। बुकीज के साथ संबंध रखने वाले विंदू दारा सिंह आईपीएल के एक मैच में साक्षी धोनी के साथ देखे गए थे।
 
पुलिस साक्षी से उनकी दोस्त और श्रीसंथ की गर्लफ्रेंड साक्षी झाला के बारे में भी पूछताछ कर सकती है। साक्षी झाला और श्रीसंथ करीब चार सालों से एक साथ थे। उन दोनों की मुलाकात भी साक्षी धोनी ने ही कराई थी। साक्षी झाला श्रीसंथ की वही दोस्त हैं जिसे उन्होंने फिक्सिंग से मिली रकम से करीब 50 हजार रुपये का Z-10 ब्लैकबेरी मोबाइल खरीद कर गिफ्ट किया था। साक्षी झाला और उसके परिवार से पुलिस ने बुधवार को पूछताछ की थी।

गाजियाबाद नरसंहार: बच्‍चा सा दिखने वाले लड़के ने अकेले कर दिए सात खून?

गाजियाबाद नरसंहार: बच्‍चा सा दिखने वाले लड़के ने अकेले कर दिए सात खून?गाजियाबाद. शहर के नई बस्ती इलाके में मंगलवार को हुए सनसनीखेज नरसंहार के आरोप पुलिस ने गोयल परिवार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर राहुल (22) ने ही व्यापारी के परिवार के सात लोगों की हत्या की है। उसने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है।
प्रदेश के एडीजीपी अपर पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार के मुताबिक, राहुल तीन घर लांघकर गोयल के घर में छत के रास्ते घुसा। उसने छत पर एक घंटे तक इंतजार किया, क्योंकि बच्चे उस वक्त खेल रहे थे। वह शाम को करीब साढे सात बजे घर में आया था। उसने पहले घर की दो महिलाओं मंजू और रेखा का खून किया और उसके बाद बच्चे सचिन को मारा। बाद में उसने तीन अन्य बच्चों पर चाकू से तोबड़तोड़ वार किए और सबसे अंत में सबसे बुजुर्ग सदस्य सतीश गोयल को मारा।
पुलिस के मुताबिक, खूनी ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में फ्रिज से बोतल निकाल कर पानी पिया। बेसिन में खून से सना हाथ धोया। उसके बाद नकदी और ज्वैलरी समेट कर फरार हो गया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया चाकू तथा कुछ जेवरात बरामद किए गए हैं। घर की छत से कूदने पर उसके पैर में चोट भी लगी है। 
बताते चलें कि गाजियाबाद की नई बस्ती इलाके में मंगलवार को इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। सतीशचंद्र गोयल (65), उनकी पत्नी मंजू (62), पुत्र सचिन (40), बहू रेखा (38) तीन बच्चे-मेघा (13), नेहा (10), अमन (7) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई। मामले की जांच के लिए विशेष दल बनाया गया है। 
सदमे में राहुल का परिवार
राहुल वर्मा का परिवार इस वारदात के बाद सदमे में है। उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दे सकता है। परिवार के लोगों के मुताबिक, राहुल ने लखनऊ से 12वीं की परीक्षा पास की है। इसके बाद साउथ दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में स्थित एक एनिमेशन कॉलेज से पढाई करने लगा। इसी दौरान इसकी संगत कुछ बुरे लोगों से हो गई। उसके बाद इसने पढाई छोड़ दी।
परिवार के मुताबिक, बुरे लोगों की संगत में आने के बाद राहुल का स्वभाव बिगड़ गया था। वह शराब और सिगरेट पीने लगा था। एक दिन उसकी शरारतों से तंग आकर बड़े भाई ने थप्पड़ मारा। इसके बाद ही उसने घर छोड़ दिया। हालांकि इसका पिछला कोई क्राइम रिकार्ड नहीं है।
इंस्पेक्टर का पोता
राहुल के पिता गाजियाबाद में ही डार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। इसके दादा जी यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर थे। वह अपने कड़क मिजाज और अनुशासन के लिए पूरे महकमे में जाने जाते थे। 
गाजियाबाद नरसंहार: बच्‍चा सा दिखने वाले लड़के ने अकेले कर दिए सात खून?पहला सवाल
  पुलिस की थ्योरी की मुताबिक, गोयल के पड़ोसी की छत पर से करीब 10 फिट की ऊंचाई से कूदने पर राहुल के पैर में चोट लगी थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि फ्रैक्चर हो चुके पैर के बाद कैसे कोई सात लोगों का खून कैसे कर सकता है। राहुल की कदकाठी देखने से भी नहीं लगता कि वह परिवार के दो जवान सदस्यों की हत्या को अंजाम दे सकता है।
 
 
दूसरा सवाल

इतने बड़े नरसंहार के दौरान परिवार के साथ लोगों को एक शख्स द्वारा मौत की नींद सुला देना अप्रत्याशित है। इस दौरान परिवार के लोगों ने शोर क्यों नहीं मचाया। बाहरी लोगों से मदद की गुहार क्यों नहीं लगाई?
 
 
 

Wednesday 22 May 2013

पिता का नाम ख़राब कर दिया विंदू दारा सिंह ने


पिता का नाम ख़राब कर दिया विंदू दारा सिंह ने, देखिए UNSEEN PICS
स्‍पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में  मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया है। विंदू दारा सिंह दिवंगत अभिनेता और सांसद दारा सिंह के बेटे हैं।
वह खुद भी टीवी इंडस्‍ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। पु
लिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी बुकीज से संबंधों के सिलसिले में हुई है। बीते सप्‍ताह सामने आए स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में बॉलीवुड से जुड़े किसी शख्‍स की यह पहली गिरफ्तारी है।
दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह को उन्होंने हीरो के रूप में लांच किया था, लेकिन बिंदु फिल्मी दुनिया में नहीं चल पाए।

विंदू ने कुछ फिल्मों में काम किया और बिग बॉस के विजेता बनकर भी सुर्ख़ियों में आये,मगर फिक्सिंग में नाम आने से उन्होंने अपने पिता की इमेज को तार तार कर दिया है। उनके पिता लोगों के लिए एक मिसाल हैं जबकि बिंदु ने ऐसा कर उनका नाम ख़राब कर दिया है।
दारा सिंह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में शुमार किये जाते थे और उनके देहांत के बाद भी आज भी एक आम हिंदुस्तानी के दिल में उनकी हनुमान वाली छवि ही उभरती है। उन्होंने अपने काम से लोगों के दिल में जो जगह बनाई वो बेहद खास है मगर अफ़सोस उनके बेटे विंदू उनकी तरह नहीं निकले और पिता की साख पर अपनी हरकतों से बट्टा लगा दिया।

दारा सिंह ने दो शादियां की थीं और विंदू
उनकी दूसरी पत्नी से जन्मी संतान हैं।

फिक्सिंग: बीसीसीआई अध्‍यक्ष के दामाद ने पूछताछ के लिए आने से किया इनकार


पुलिस हिरासत में रो पड़े विंदू, माना कि लगाते थे सट्टा!नई दि‍ल्‍ली. स्‍पॉट फिक्‍सिंग के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। विंदू दारा सिंह बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद से लगातार बात किया करते थे। श्रीनिवासन आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपर किंग के मालिक हैं और उनके दामाद गुरुनाथ मेईयप्‍पन इसमें टीम प्रिंसि‍पल हैं। टीम मालिक के रिश्तेदार से बात करने के बाद फौरन विंदू बुकी रमेश व्यास को फोन करते थे। 
 
गुरु की शादी एन श्रीनि‍वासन की बेटी रूपा से हुई है। विंदू का कहना है कि वह गुरु को निजी कारणों से फोन करते थे, लेकिन क्राइम ब्रांच ने गुरु को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर उनका जवाब आया कि अभी उनके पा वक्‍त नहीं है। वह अगले सप्‍ताह से पहले जांच में सहयोग के लिए नहीं आ सकते।
 विंदू ने माना कि वह जयपुर में ज्‍यूपि‍टर और संजय से मि‍ला था। चेन्‍नई हाईकोर्ट ने बीसीसीआई और आईपीएल को नोटि‍स जारी कि‍या। कुछ वकीलों ने इस मामले में हाईकोर्ट में रि‍ट दाखि‍ल की थी। वहीं आइईपीएल कमिश्‍नर राजीव शुक्‍ला ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई का काम फि‍क्‍सिंग रोकना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि बीसीसीआई के पास ऐसा कोई मकैनि‍ज्‍म नहीं है जि‍ससे कि वह फि‍क्‍सिंग रोक सके। 
 
उधर, अब तक पुलि‍स जांच में असहयोग का रवैया अख्‍ति‍यार कर रहे श्रीसंथ ने पुलि‍स को बताया है कि इस मामले में चार और खि‍लाड़ी शामि‍ल हैं। इनमें से एक वि‍देशी खि‍लाड़ी भी है। ये खि‍लाड़ी आईपीएल की दो अन्‍य टीमों के हैं। 
 
दि‍ल्‍ली पुलि‍स के एक वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी ने बताया कि श्रीसंथ ने पूछताछ के दौरान आईपीएल-6 में शामि‍ल दो अन्‍य टीमों के चार खि‍लाड़ि‍यों के नाम लि‍ए हैं। अधि‍कारी ने बताया कि इस संदि‍ग्‍ध खि‍लाड़ि‍यों की फि‍क्‍सिंग में संलि‍प्‍तता की कड़ि‍यां भी काफी हद तक जुड़ चुकी हैं। इनमें से कुछ खि‍लाड़ि‍यों के खि‍लाफ सबूत भी इकठ्ठा कर लि‍ए गए हैं और जो बचे हैं, उनके खि‍लाफ सबूत इकठ्ठा कि‍ए जा रहे हैं। जल्‍द ही इनकी गि‍रफ्तारी संभव है। 
 
दि‍ल्‍ली पुलि‍स के अधि‍कारी ने यह भी बताया है कि श्रीसंत ने पूछताछ में कबूल कि‍या है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से वह, अजि‍त चंडीला और अंकि‍त ही स्‍पॉट फि‍क्‍सिंग कर रहे थे। 
 
मुंबई. आईपीएल में एक बार फिर फिक्सिंग का जिन्न बनकर सामने आए स्पॉट फिक्सिंग मामले में पुलिस ने मंगलवार की सुबह बिंदु दारा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी में ये बात सामने आई है कि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान बिंदु दारा सिंह की शक्ल से साफ जाहिर था कि वे काफी परेशान थे। वे लगातार रो रहे थे और पुलिस के सामने इस बात की दुहाई दे रहे थे कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। 
 
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में ये बात सामने आई कि विंदू दारा सिंह ने इस बात को तो माना कि वे सट्टा लगाने के शौकीन रहे हैं पर सट्टेबाजी के काले धंधे में लिप्त नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे बाबा (दारा सिंह) की इज्जत को कोई दाग पहुंचे। मैं सट्टा लगाने का शौकीन रहा हूं और अक्सर सट्टा लगाया भी मगर सीधे तौर पर सट्टेबाजी में लिप्त नहीं था। 

Tuesday 21 May 2013

FIXING: बेड के बल पर श्रीसंथ से 'बेड' का राज उगलवाएगी दिल्ली पुलिस!

FIXING: बेड के बल पर श्रीसंथ से 'बेड' का राज उगलवाएगी दिल्ली पुलिस!नई दिल्ली. स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार श्रीसंथ की चुप्पी तोडऩे के लिए स्पेशल सेल ने नए तरीकों का इस्तेमाल शुरू किया है। भावुक माने जाने वाले श्रीसंथ को सेल भावनाओं के जरिए ही तोडऩा चाहती है। इसलिए उन्हें अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के साथ नहीं रखा गया है। सहूलियत के लिए बेड, तकिया मुहैया कराया गया है। श्रीसंथ से बातचीत के लिए मलयालम भाषा के जानकार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को भी तैनात किया गया है।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद से ही श्रीसंथ ने लगभग खामोशी ओढ़ ली है। इस दौरान उसने न ही चंदीला एवं चव्हाण से और न ही किसी बुकी से बात की। इन खिलाडिय़ों के इर्द गिर्द तैनात किए गए स्पेशल सेल के अधिकारियों ने कई बार श्रीसंथ को रोते हुए देखा। वह एक ही बात कहता था कि उसने गलती की है लेकिन उसे जीजू जनार्दन ने फंसाया था। पूछताछ के दौरान भी श्रीसंथ सिर्फ हां या न में ही जवाब दिया।
ऐसे में शक है कि श्रीसंथ लगातार उनसे कुछ बातें छिपा रहा है। अधिकारी स्पॉट फिक्सिंग की कहानी श्रीसंथ की जुबानी सुनने का प्रयास कर रहे हैं। सेल यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह जीजू जनार्दन के अलावा अन्य कितने बुकीज के संपर्क में था। स्पॉट फिक्सिंग के एवज में मिले रुपए को उसने कहां और कैसे खर्च किया और शेष को कहां रखा है।
श्रीसंथ से अभी यह भी जवाब मिलना बाकी है कि उसने इन तीनों मैचों के अतिरिक्त अन्य कितने मैचों में स्पॉट फिक्सिंग की है। इस तरह के कई अन्य सवालों के जवाब हासिल करने के लिए सेल के अधिकारी श्रीसंथ की खामोशी को किसी भी तरह तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं।

गर्मी का असर: चुरू में रेत से बन गया नियाग्रा फाल, आसमान में हवाई जहाज को भी लग रहे हैं झटके

गर्मी का असर: चुरू में रेत से बन गया नियाग्रा फाल, आसमान में हवाई जहाज को भी लग रहे हैं झटके 
जयपुर. दिल्ली और इंदौर से आने वाले विमानों में सोमवार को जयपुर में लैंडिंग के समय चेतावनी जारी की गई। ‘सावधान... बाहर हीट वेव चल रही है। विमान हिलेगा... धक्के लगेंगे। घबराएं नहीं।’ चेतावनी से विमान में यात्रियों के बीच एक ही चर्चा रही... हीट वेव से क्या होने वाला है? सभी सीट बैल्ट बांध कर चौकन्ने हो गए। लेकिन हुआ वैसे ही जैसी चेतावनी जारी की गई, लैंडिंग के समय विमान खड्डे में चलती बस की तरह हिचकोले खाने लगा। 
विमानों में दी जा रही इस चेतावनी के पीछे राजस्थान में दो दिन से पड़ रही भीषण गर्मी है। गर्मी में ऊपर की ठंडी हवा जमीन से टकराती है और गर्म होकर दबाव के साथ ऊपर उठती है। गर्म हवा के इसी दबाव के कारण विमान हिलता है। इसे क्लाइमेटोलॉजी की भाषा में थर्मल करंट कहते हैं। जमीन से उठ रही गर्म हवा और आस-पास की हवा के तापमान में अंतर के कारण यह करंट चलता है जो तेज वेग के साथ ऊपर बढऩे के कारण उतरते समय विमानों को नीचे से धक्का लगाता है और विमान हिलते हैं। इस करंट का असर कई बार इतना बढ़ जाता है कि उसकी ताकत विमान के भार से भी ज्यादा हो जाती है। तेजी से ऊपर उठती गर्म हवा कई बार विमान को फिर से ऊपर उठा देती और विमान डगमगा जाता है। 
दिल्ली और इंदौर से जयपुर पहुंचे यात्रियों ने बताया कि जब विमान ने उड़ान भरी तब चेतावनी दी गई थी। जब विमान जयपुर पहुंचा तो फिर चेतावनी दोहराई गई। यात्रियों ने बताया दोपहर के समय जयपुर उतरते समय एक बार तो ऐसा लगा कि विमान जैसे किसी से टकरा गया और फिर से धक्के खाकर उडऩे वाला है... लेकिन पांच मिनट में जब हिलता-डुलता रुका, तब सांस में सांस आई। 
सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टरली विंड फिर शुरू होने से मंगलवार को पारा फिर बढ़ेगा और भीषण गर्मी पड़ेगी। मंगलवार और बुधवार को जयपुर उतरने वाले विमानों में भारी लू के कारण धक्के ज्यादा लगेंगे। 
मौसम वि‍भाग के नि‍देशक एसएस सिंह ने बताया कि ऊपरी आसमान में भारी हवा होती है। उसके तथा जमीन के तापमान में अंतर के कारण गर्म हवा हल्की होने के कारण तेज दबाव के साथ ऊपर उठती है। तापमान में इसी वैरिएशन के कारण ऊपर उठती गर्म हवा विमान को हिलाती है। 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हैल्थ, गांधीनगर के जाने-माने हीट वेव एक्सपर्ट व निदेशक डॉ. दिलीप मावलंकर ने बताया कि आसमान की ठंडी हवा के साथ विमान नीचे आता है ,उस समय गर्म हवा जमीन से टकरा कर तेजी से ऊपर उठती है। इस कारण थर्मल करंट चलता है। रेगिस्तानी और सूखे इलाकों में 44 डिग्री से ज्यादा तापमान पर यह अक्सर देखा जाता है। इस कारण विमान के उतरते वक्त खड्डों से गुजरती बस की तरह धक्के लगते हैं। 
तापमान बढऩे पर विमान से निकलने वाला धुआं फैल जाता है जिससे विमान को कम ताकत से ऊपर उठता है इस कारण भीषण गर्मी में विमान की लोड कैपेसिटी कम हो जाती है। सामान्य तापमान में विमान 10 टन भार उठाता है तो गर्मी में यह क्षमता 8 टन ही रह जाती है। 
वर्षा के समय घने बादलों से गुजरते समय भी विमान हीट वेव की तरह बादलों के धक्के महसूस करता है। क्लाइमेटोलॉजिस्ट के अनुसार बादलों में गर्म और ठंडी हवा ऊपर उठती है, इससे विमान को वर्टीकल प्रेशर से धक्के लगते हैं, जिससे विमान टूट भी सकता है।
पारा उफान पर है! प्रचंड गर्मी पड़ रही है। राजस्थान तप रहा है। रेगिस्तान भी। धोरों की तासीर होती है कि गर्मी भी असहनीय और सर्दी भी हाड़ कंपाने वाली। तस्वीर चूरू की है, गर्मी से सूखकर रेत झर-झर बह रही है। और हां। जाड़े में यहां पारा जम भी जाता है(0 से -10 तक)। 

कभी ग्राउंड पर खौफ था होता इस क्रिकेटर का, एक दर्दनाक हादसे ने बदल दी जिंदगी

कभी ग्राउंड पर खौफ था होता इस क्रिकेटर का, एक दर्दनाक हादसे ने बदल दी जिंदगीटी-२क् से क्रिकेट का जो कलेवर बदला है उसमें चौके-छक्के अब बड़ी बात नहीं रह गई है। आईपीएल को ही देखें तो हर टीम में ऐसे बिग-हिटर मौजूद हैं जो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से मैच की नतीजा बदल सकता है और केवल २क् ओवर में ही सेंचुरी लगाई जा रही हैं। 
 
इसके विपरीत कुछ सालों पहले तक वन-डे क्रिकेट में ही शतक लगाना एक बड़ा कारनामा समझा जाता था। ऐसे में जब कोई क्रिकेटर २क्क् के करीब पहुंचा तो वह कितना टैलेंटेड होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है। 
 
क्रिकेट वर्ल्ड में आज का दिन (21 मई) बेहद खास है। चेन्नई में खेले गए इंडिपेंडेंस कप के फाइनल में आज ही के दिन पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर सईद अनवर ने 194 रनों की पारी खेली थी। यह उस समय किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा निजी स्कोर था। 
 
इस दिग्गज क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लिए वन-डे और टेस्ट क्रिकेट में कई नायाब पारियां खेलीं थीं लेकिन रिटायरमेंट के बाद इस क्रिकेटर ने खुदा की इबादत को ही अपनी जिंदगी मान लिया है। धर्मप्रचारक के रूप में अब यह कभी मस्जिद तो कभी जमातों के साथ इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर रहा है।

इस खब्बू बैट्समैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1989-90 में वन-डे और टेस्ट डेब्यू किया था। पाक के लिए 247 वन-डे खेलने वाले अनवर ने 20 शतक और 43 अर्धशतक बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में अनवर ने 10 शतक लगाए थे।
भारत के खिलाफ तो अनवर और भी खतरनाकर साबित होते थे। चेन्नई में अनवर ने 194 रनों की पारी खेल पाकिस्तान को इंडिपेंडेस कप जिताया था। इस पारी में अनवर ने टीम इंडिया के बॉलर्स को निशाना बनाते हुए 22 चौके और पांच छक्के लगाए थे।
कभी ग्राउंड पर खौफ था होता इस क्रिकेटर का, एक दर्दनाक हादसे ने बदल दी जिंदगीअनवर स्वयं कम्प्यूटर इंजीनियर थे और उनकी पत्नी लुबना भी डॉक्टर। अनवर और लुबना की एक प्यारी सी बेटी भी थी जिसका नाम बिस्माह था। अगस्त 2001 में एक रहस्मयी बीमारी ने चार वर्षीय बिस्माह को अनवर और लुबना से हमेशा के लिए छीन लिया। इस हादसे के समय अनवर एशियन टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेल रहे थे। अनवर सूचना मिलते ही तुरंत लाहौर लौट आए थे।

अनवर स्वयं कम्प्यूटर इंजीनियर थे और उनकी पत्नी लुबना भी डॉक्टर। अनवर और लुबना की एक प्यारी सी बेटी भी थी जिसका नाम बिस्माह था। अगस्त 2001 में एक रहस्मयी बीमारी ने चार वर्षीय बिस्माह को अनवर और लुबना से हमेशा के लिए छीन लिया। इस हादसे के समय अनवर एशियन टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेल रहे थे। अनवर सूचना मिलते ही तुरंत लाहौर लौट आए थे।
यहां तक कि शारजाह में एक मैच के दौरान तो अनवर को गेटकीपर ने ही रोक दिया था। वह अनवर को इस रूप में नहीं पहचान पाया था। हालाकि बाद में गार्ड ने इसके लिए अनवर से माफी भी मांगी थी। 
वर्ष 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लगाई सेंचुरी को भी अनवर ने अपनी बेटी को समर्पित किया था। बिस्माह की मौत के बाद अनवर का खेल पहले जैसा नहीं रहा लगातार गिरते प्रदर्शन के कारण इस दिग्गज बल्लेबाज को क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा।
 
बिस्माह की मौत के बाद अनवर की जिंदगी बिल्कुल बदल गई और उन्होंने इस्लाम के प्रचार प्रसार को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया। अब अनवर मस्जिदों और जमातों में जाकर युवा पीढ़ी को इस्लाम से जोड़ रहे हैं।

Monday 20 May 2013

13 बीवियों से 27 बच्‍चे पैदा करने वाले राजा की 22 साल की लड़की पर पड़ी बुरी नजर

 
13 बीवियों से 27 बच्‍चे पैदा करने वाले राजा की 22 साल की लड़की पर पड़ी बुरी नजरलंदन. दक्षिण अमेरीकी देश स्‍वाजीलैंड के राजा मस्‍वाती (थर्ड) की 14वीं रानी बनने से इनकार करते हुए एक 22 वर्षीय लड़की ने ब्रिटेन से शरण मांगी है। स्‍वाजी राजा की पहले से 13 पत्‍नियां हैं। महिला तिनत्‍सवालो नगोबेन को उस वक्‍त भागकर ब्रिटेन जाने पर मजबूर होना पड़ा जब उस पर अरबपति निरंकुश राजा की बुरी नजर पड़ी। इस राजा को उसकी ऐश ओ आराम वाली जिंदगी के लिए जाना जाता है।
 
स्‍वाजीलैंड के रीति रिवाजों के मुताबिक 45 वर्षीय राजा को हर साल अपने लिए नर्इ रानी चुनने का अधिकार है। यह राजा अभी 27 बच्‍चों का पिता है। पिछले वर्ष इस राजा की छठी पत्‍नी उसे छोड्कर भाग गई थी। उसने अपने पति पर वर्षों तक भावनात्‍मक और शारीरिक रूप से प्रताड्ति करने का आरोप लगाया था। बर्मिंघम में रहने वाली नगोबेनी जब केवल 15 साल की थी, तब राजा की उस पर नजर पड़ी। राजा ने अपनी चौ‍थी पत्‍नी के महल में उसे देखा था। नगोबेनी का कहना है कि जब राजा की उससे शादी करने की नीयत के बारे में पता चला तो वह घबरा गई। 
 
बतातें चलें कि राजा की काली नजर पड़ने से पहले नगोबेनी एक निजी बोर्डिंग स्‍कूल में पढ़ाई कर रही थी। लेकि‍न जब राजा ने अपनी हरकतें शुरू कीं तो वह बोर्डिंग स्‍कूल की अपनी सहज जिंदगी छोड्ने पर मजबूर हो गई और उसे वहां से फरार होना पड़ा। नगोबेनी का कहना है कि भागने के अलावा उसके पास कोई वि‍कल्‍प ही नहीं बचा था। कोई भी राजा के आदेश को मानने से इनकार करने की हिम्‍मत नहीं दिखा सकता। युवती ने कहा, 'वह मुझे बोर्डिंग स्‍कूल में कॉल करने लगा। वह पूछता था कि क्‍या वह शाही परिवार की सदस्‍य बनना चाहती है। मैं डर से बिल्‍कुल चुप रहती थी लेकिन मुझे पता था कि मैं उससे शादी करना और अपनी जिंदगी राजा को सौंपना नहीं चाहती थी।' नगोबेनी की मां इंग्‍लैंड में रहती थी और बोर्डिंग स्‍कूल में उसकी पढ़ाई के वक्‍त उसकी अंटी मुख्‍य गार्जियन थी। उन्‍होंने ही पांच साल पहले नगोबेनी को बर्मिंघम भाग जाने के लिए व्‍यवस्‍था की। 
 
दरअसल राजा की पत्नियों को सुरक्षाकर्मियों के घेरे में राजमहल में रखा जाता है और जब तक राजा की इजाजत न हो, तब तक वे कहीं नहीं जा सकती। राजा की पत्नियां केवल एक चीज करती हैं। वे साल में एक बार अमेरिका जाती हैं और राजा की ओर से दिए गए शॉपिंग अलाउअंस से वे वहां खरीदारी करती हैं।
 
स्‍वाजीलैंड में विपक्षी दलों पर प्रतिबंध लगा हुआ है और एक्टिविस्‍टों को गिरफ्तार और प्रताडि़त किया जाता है। लेकिन इंग्‍लैंड आने के बाद से नगोबेनी दमनकारी स्‍वाजी व्‍यवस्‍था के खिलाफ मुखर हो गई हैं। नगोबेनी अब जानी-मानी एक्टिविस्‍ट बन गई हैं और वह लंदन में स्‍वाजी दूतावास के बाहर अपने संगठन स्‍वाजी विजिल के साथ अक्‍सर प्रदर्शन करती हैं। उनकी इन गतिविधियों के कारण स्‍वाजी सरकार उनपर हमेशा नजर रख रही है। अब वह मानती है कि पहले की तुलना में उनकी जिंदगी को अब ज्‍यादा खतरा है। 
 
युवती का कहना है कि हाल ही में खबर मिली थी कि उसे पकड़कर स्‍वदेश ले जाने के लिए स्‍वाजीलैंड से लोगों को इंग्‍लैंड भेजा गया है। इससे वह सही मायने में भयभीत है। अगर वह वापस गई तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा या फिर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरह उसे भी प्रताडि़त या फिर मार दिया जाएगा।
 
भय के साये में जी रही नगोबेनी ने पहली बार 2007 में इंग्‍लैंड से राजनीतिक शरण की मांग की थी जिसे 2011 में खारिज कर दिया गया। पिछले माह युवती को गिरफ्तार कर आव्रजन हिरासत केंद्र ले जाया गया, लेकिन बर्मिंघम से लेबर पार्टी के सांसद रोजर गॉडसिफ के हस्‍तक्षेप के बाद उसे रिहा कर दिया गया। 
 
मजेदार बात यह है कि इंग्‍लैंड के राजकुमार विलियम और केट की शादी और पिछली गर्मियों में महारानी के डायमंड जुबली समरोह में यह राजा शाही परिवार का मेहमान रह चुका है।

Sunday 19 May 2013

खिलाड़ी दोषी पाए गए, तो होगी कड़ी कार्रवाईः BCCI

Image Loadingराजस्थान रॉयल्स स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार अपने तीन क्रिकेटरों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करेगा, लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि वह दागी तिकड़ी को सजा देने के लिये नियमों का अनुपालन करेगा। बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने वादा किया कि यदि खिलाड़ी दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीसीसीआई ने अपनी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख रवि सावनी को जांच आयुक्त नियुक्त किया। उनसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिये कहा गया है।
FIXING: तो क्‍या आसानी से छूट जाएंगे श्रीसंथ, अंकित और चंदीला?
श्रीनिवासन ने कहा कि हमने राजस्थान रॉयल्स के मालिकों को भी आमंत्रित किया था। उसके प्रबंधन ने बैठक में हिस्सा लिया और कार्यकारिणी को घटना के बारे में बताया। हमें बताया गया कि वे तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक किसी को दोषी नहीं ठहराया जाता तब तक वे निर्दोष हैं। बीसीसीआई किसी को नहीं बचा रहा है, लेकिन हमारी कार्रवाई साफ-सुथरी होनी चाहिए। हम नियमों के अनुसार चलेंगे। यदि किसी को दोषी पाया जाता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इसे (जांच) जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। यह आंतरिक जांच होगी। हमें पुलिस से कुछ सूचना की जरूरत पड़ सकती है। बाकी सावनी पर निर्भर है, लेकिन जांच जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। हम नैसर्गिक न्याय के सभी पहलुओं पर गौर करेंगे। हमारी अपनी नियमावली है और बीसीसीआई की अपनी प्रणाली है। आईपीएल को तब करारा झटका लगा जब टेस्ट क्रिकेटर एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके साथियों अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को आईपीएल के कम से कम तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल करने के लिये गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सट्टेबाजों के इशारों पर यह काम किया जिनके कि विदेशों में अंडरवर्ल्ड से संपर्क हैं। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के बारे में बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिये प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ सुरक्षा अधिकारी के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी नियुक्त करेगा। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बोर्ड अब खिलाड़ियों के एजेंटों को मान्यता प्रदान करेगा। श्रीनिवासन ने कहा कि कार्यकारिणी ने फैसला किया है कि खिलाड़ियों के सभी एजेंट बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त होंगे। प्रत्येक टीम के साथ सुरक्षा अधिकारी के अलावा एसीएसयू (भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई) अधिकारी होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। आईसीसी एसीएसयू के प्रमुख इससे निबटने के लिये बीसीसीआई को आवश्यक कदम उठाने के लिये उपाय बताएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड के पास सट्टेबाजों पर लगाम लगाने के लिये संसाधन नहीं है और वह केवल खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रख सकता है। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों को किसी हद तक नियंत्रित कर सकते हैं, लेकिन कानून लागू करने वाली एजेंसी का काम नहीं कर सकते। जब सट्टेबाजों पर नियंत्रण की बात आती है तो हम कुछ नहीं कर सकते। इस तरह के टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों पर निगरानी रखने और सतर्कता को मजबूत करने के लिये विस्तृत ज्ञापन भी मुझे सौंपा गया है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उसके सह मालिक मनोज बदाले ने भाग लिया। इसके अलावा आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य रवि शास्त्री और बीसीसीआई तकनीकी समिति के प्रमुख अनिल कुंबले ने भी बैठक में हिस्सा लिया। कुंबले ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक में अपनी बात कही। श्रीनिवासन ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों को शिक्षित करने के लिये एसीएसयू ने जो कदम उठाये थे उनके बारे में कार्यकारिणी को बताया गया। बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है। इन पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत आरोप लगाये गए हैं। बोर्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अमित सिंह को भी निलंबित कर दिया है जो अब कथित रूप से सटोरिया है। उसे 16 मई को 10 अन्य सटोरियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। श्रीनिवासन ने इन बातों को भी नकार दिया कि आईसीसी से चेतावनी मिलने के बावजूद बोर्ड ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम नहीं उठाये। उन्होंने कहा कि आईसीसी एसीएसयू ने आज पुष्टि की उन्होंने में कुछ नहीं बताया था। यह सूचना सही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बोर्ड को दिल्ली पुलिस से इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों पर लागू होने वाले नियमों के हिसाब से चलेंगे। हमने पुलिस से हमारी जांच पूरी करने के लिये सूचना मुहैया कराने का आग्रह भी किया है। हमने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी मदद की पेशकश की है। यदि खिलाड़ी दोषी पाये जाते हैं तो हम बेरहम कार्रवाई करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। श्रीनिवासन ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का अधिकारी नहीं है, क्योंकि वे राजस्थान रॉयल्स से अनुबंधित हैं। उन्होंने कहा कि हमें सलाह दी गयी कि बीसीसीआई प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकता। फ्रेंचाइजी ऐसा करेगी। हम अनुशासन समिति की रिपोर्ट के अनुसार चलेंगे। बोर्ड प्रमुख ने इसके साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किये गये खिलाड़ियों से इतर अन्य खिलाड़ियों की भागीदारी के बारे में जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि यह तीन खिलाड़ियों से जुड़ा सवाल है जिन्होंने कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के रूप में गलत काम किया। जहां तक बीसीसीआई का सवाल है तो हम जांच आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चलेंगे। हम कार्रवाई करने में नहीं हिचकिचाएंगे, लेकिन हम केवल दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आईसीसी एसीएसयू की सेवाएं ले रहे हैं। वे टूर्नामेंट में निगरानी रख रहे हैं। हमारे पास पेशेवर लोग नहीं हैं। श्रीनिवासन ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिये खिलाड़ियों को शिक्षित करने वाली प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पहले ही नियमावली है। आईसीसी एसीएसयू निगरानी कर रही है। सत्र शुरू होने से पहले उन्होंने सभी खिलाड़ियों को क्या करना है और क्या नहीं है, के बारे में बताया था। ऐसा नहीं है कि कुछ नहीं किया गया। श्रीनिवासन ने कहा कि खिलाड़ियों ने उन फॉर्म पर हस्ताक्षर किये हैं जिनमें कहा गया है कि वे सब कुछ समझते हैं। इसके बाद करने के लिये कुछ नहीं बचा था। मैं पहले से अनुमान नहीं लगा सकता। रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम कार्रवाई कर सकते हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने में नहीं हिचकिचाएंगे। हम अपने शिक्षा कार्यक्रम को भी मजबूत करेंगे।

बंद के दौरान रिक्शे से मंदिर गईं वसुंधरा और रिक्शेवाले को दिया 1501 रुपए का इनाम

बंद के दौरान रिक्शे से मंदिर गईं वसुंधरा और रिक्शेवाले को दिया 1501 रुपए का इनाम
जयपुर। सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया का नाम शामिल करने के विरोध में शनिवार को भाजपा के बंद का शहर में व्यापक असर रहा। चारदीवारी में रामगंज, घाटगेट बाजार को छोड़कर अन्य बाजारों में सुबह से ही दुकानें नहीं खुलीं। जहां खुलीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद करा दीं। इस दौरान कई जगह झड़पें हुईं। जौहरी बाजार में दुकान बंद कराने के विरोध में एक शख्स ने कार्यकर्ताओं को कैंचियां दिखा दीं। वहीं बड़ी चौपड़ पर रामगंज बाजार बंद कराने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस में टकराव हो गया। शाम 4 बजे बाद बाजार खुल गए। 
बड़ी चौपड़ पर जलाया कांग्रेस का झंडा  
भाजपा कार्यकर्ता शहर में विभिन्न बाजारों को बंद कराकर जैसे ही बड़ी चौपड़ पहुंचे तो उन्हें चौपड़ पर कांग्रेस का झंडा लगा नजर आया। इसे देखते ही कार्यकर्ता झंडे पर टूट पड़े और झंडा को फाड़ दिया। कुछ कार्यकर्ताओं ने झंडे के दो टुकड़े कर आग लगा दी। 
 
प्रधानमंत्री का जलाया पुतला  
बंद के समर्थन में जन मोर्चा विकास समिति की ओर से रामगढ़ मोड़ पर दोपहर 1.30 बजे प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया। इससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया। इससे पहले स्थानीय पार्षद अनिता जैन और समिति के उपाध्यक्ष देवकीनंदन भारद्वाज के नेतृत्व में आमेर रोड, ब्रrापुरी, चांदी की टकसाल  पर दुकानें बंद कराईं। वहीं प्रतापनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के नेतृत्व में सांगानेर, प्रतापनगर में दुकानें बंद रहीं। 
 
बाहरी इलाकों में भी रहा असर
बाहरी इलाकों मानसरोवर, वैशाली नगर, मालवीय नगर, राजापार्क, टोंक रोड, अजमेर रोड, हसनपुरा, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, अंबाबाड़ी, सीकर रोड, झोटवाड़ा, शास्त्रीनगर सहित अन्य बाहरी इलाकों में दुकानें बंद रहीं। इन इलाकों में सुबह से ही भाजपा की टोलियां व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने के लिए निकल पड़ी थीं। बंद कराते समय महेश नगर, विद्याधर नगर, मानसरोवर में कुछ स्थानों पर तनातनी की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्वक रहा। तेज धूप के बावजूद कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ।
 
कांटा चौराहे व खातीपुरा तिराहे पर प्रदर्शन
शहर भाजपा के प्रवक्ता दिनेश अमन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वार्ड 7, 8, 9 व 10 में दुकानें बंद कराईं। कांटे चौराहे से कार्यकर्ता रैली निकालते हुए, खातीपुरा तिराहे, लता सर्किल, झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र, निवारू रोड पहुंचे। 
 
सीकर रोड पर दो बार लगा जाम 
बंद समर्थक माल रोड, अंबाबाड़ी, पुराना विद्याधर नगर, सेंट्रल स्पाइन होते हुए मुरलीपुरा पहुंचे। इस दौरान रोड नंबर एक के पास कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। मुरलीपुरा से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वापस सीकर रोड आए। इस दौरान खेतान हॉस्पिटल के सामने एक बार फिर कुछ देर के लिए रास्ता जाम हो गया। माल रोड पर एक हेलमेट व्यापारी के दुकान बंद नहीं करने पर कार्यकर्ताओं ने हेलमेट फेंकने की कोशिश की। 
 
मेट्रो कोच भी लेट, आज रात आने की संभावना 
बेंगलुरू से चले जयपुर मेट्रो ट्रेन के कोच चित्तौड़ के मंगलवाड़ तक पहुंच गए हैं। बंद के आह्वान को देखते हुए इन्हें वहां ही रोक दिया गया था। चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर वी.एम. माथुर ने बताया कि चार ट्रेलर में लदे इन कोचों के रविवार देर रात तक जयपुर पहुंचने की संभावना है।
 
सिंधी कैंप बस स्टैंड के पास नारेबाजी
कार्यकर्ताओं ने सिंधी कैंप बस स्टैंड के बाहर नारेबाजी की। यहां भी कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। परिवहन सेवा बंद से बाहर होने से यहां रोडवेज की बसों का संचालन सामान्य रहा। कार्यकर्ता यहां से शास्त्रीनगर पहुंचे और दुकानों को बंद कराया।
 
सीबीआई कांग्रेस की चाबी वाला खिलौना : वसुंधरा
बड़ी चौपड़ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा ने कहा कि सीबीआई कांग्रेस का चाबी वाला खिलौना है। राजस्थान में भी सीबीआई वैसा ही कर रही है, जैसा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाबी भर रहे हैं। मुख्यमंत्री भाजपा ही नहीं कांग्रेस के नेताओं को भी सीबीआई के जरिए एक-एक कर खत्म करना चाहते हैं। कटारिया जैसे सच्चे इंसान को भी सीबीआई के जरिए षड्यंत्रपूर्वक फंसाया है।

Saturday 18 May 2013

'फिक्‍सर' क्रिकेटरों ने कबूल किया गुनाह, पुलिस के सामने खोले कई राज


'फिक्‍सर' क्रिकेटरों ने कबूल किया गुनाह, पुलिस के सामने खोले कई राज
नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग के जाल में फंसे तीनों क्रिकेटरों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। वहीं, फिक्सिंग का भांडाफोड़ करने वाली दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। 3 मई को कोलकता में खेला गया राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच भी शक के घेरे में है। पुलिस को इस मैच में भी फिक्सिंग होने का शक है। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल 21 मई को राहुल द्रविड़ और राजस्‍थान टीम के मैनेजमेंट से पूछताछ करेगी। पुलिस शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा से भी पूछताछ करेगी। (कैसे होता है सट्टे का पूरा खेल, जानिए इस खबर में !)
 
अंकित चव्‍हाण ने पुलिस को बताया है कि वह फिक्सिंग में शामिल नहीं होना चाहते थे लेकिन अब उनसे गलती हो गई है। पुलिस पूछताछ में अंकित रो पड़े और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। पुलिस से पूछताछ के दौरान अंकित चव्‍हाण ने बताया कि स्‍पॉट फिक्सिंग के रैकेट में दो और बल्‍लेबाज शामिल हैं। इनमें एक विदेशी और एक भारतीय बल्‍लेबाज बताया जा रहा है। अंकित ने पुलिस को बताया कि आईपीएल-5 में भी फिक्सिंग हुई थी। खिलाड़ी ने बताया कि 29 अप्रैल 2012 को राजस्‍थान और दिल्‍ली के बीच खेले गए मैच के आखिरी ओवर में फिक्सिंग हुई थी। अंकित ने यह भी कहा कि उन्‍हें फिक्सिंग में शामिल होने के लिए दुबई से धमकी आती थी। उन्‍होंने इस बारे में टीम प्रबंधन को जानकारी भी दी थी जिस पर जवाब आया कि ऐसी धमकियां आती रहती हैं। हालांकि उनके परिजन अब भी दावा कर रहे हैं कि वह निर्दोष हैं। अंकित के भाई ने कहा कि अगले महीने अंकित की शादी होने वाली थी और वह ऐसा कुछ नहीं करेगा। (पढ़ें, राजस्थान के सभी मैचों में हुई SPOT FIXING? ये आंकड़े कर रहे हैं इशारा)
 
फिक्सिंग के सिलसिले में जहां चेन्‍नई में छापामारी कर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं इसमें सेक्‍स रैकेट के शामिल होने का भी खुलासा हुआ है। पता चला है कि लाखों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल तोड़ने वाले श्रीसंथ और अजीत चंदीला (पढें- प्रोफाइल) को लड़कियां भी सप्लाई की जाती थी। इसका खुलासा उनकी फोन कॉल्स खंगालने से हुआ है। यह दावा अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' ने किया है। इसके बाद बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया है कि जब इतने घोटालों और घपलों के बाद भी संसद पवित्र है तो स्पॉट फिक्सिंग के बाद आईपीएल को 'इंडियन पाप लीग' कैसे कहा जा सकता है। उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है। स्पॉट फिक्सिंग के बाद अब तक किसी भी क्रिकेटर या पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा बयान नहीं दिया था। 
 
श्रीसंथ ने पकड़े जाने के बाद कहा कि उनसे गलती हो गई। गुरुवार को उन्होंने एक मलयालम टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनसे गलती हो गई है। लेकिन पुलिस से पूछताछ में उन्‍होंने कहा है कि उन्हें जीजू जनार्दन ने इस मामले में फंसाया है। जीजू श्रीसंथ का ही दोस्त है और दोनों एक ही क्लब से क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि जीजू ही बुकी से बात करता था और भरोसा दिलाता था कि इसमें कोई खतरा नहीं है। हालांकि श्रीसंथ के वकील ने कहा है कि उनका मुवक्किल बेगुनाह है। वकील ने यह भी दावा किया कि श्रीसंथ ने अपना जुर्म नहीं कबूल किया है और उसे उसके दोस्‍त जीजू ने फंसाया है।
 
वहीं, आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कहा है कि मौजूदा कमिश्नर राजीव शुक्ला एक रबर स्टैंप हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन उन्हें पर्दे के पीछे से चला रहे हैं।

शिवाली-भव्या रहीं अव्वल


गुड़गांव की दो छात्राओं ने बारहवीं की परीक्षा में दिल्ली-एनसीआर में किया टॉप
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (बारहवीं) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (दसवीं) के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। बारहवीं में गुड़गांव के द श्रीराम अरावली स्कूल की दो छात्राओं शिवाली  मल्होत्रा और भव्या कुलश्रेष्ठ ने दिल्ली-एनसीआर में पहला स्थान प्राप्त किया है।इस तरह लगातार दूसरे साल भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए दबदबा कायम रखा है। बारहवीं के परिणाम में 96.66 फीसदी लड़कियां सफल रहीं, जबकि 93.91 फीसदी लड़के पास हुए। वहीं, दसवीं  में 98.78 फीसदी लड़कियां पाImage Loadingस हुईं तो 97.73 फीसदी लड़कों के हाथ सफलता लगी।

Image Loading           सच हुई शिक्षिका की भविष्यवाणी
गुड़गांव के द श्रीराम अरावली स्कूल में पढ़ने वाली शिवाली और भव्या की गहरी दोस्ती से शिक्षक और सभी सहपाठी अच्छी तरह वाकिफ हैं। दोनों सहेलियों ने ‘हिंदुस्तान’ से बातचीत में बताया कि 12वीं में आने के बाद हम दोनों ने मिलकर पढ़ाई के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया था।
शिवाली कहती हैं कि हमने पढ़ाई का दबाव कभी नहीं लिया। जब खेलने का मन करता, खूब खेलते थे। जब पता चला कि हम दोनों ने दिल्ली-एनसीआर में टॉप किया है, एक बार में विश्वास ही नहीं हुआ। वह बताती हैं कि उनकी अध्यापिका शिना हमेशा दोनों को टॉपर बताती थीं और आखिरकार उनकी बात सही साबित हो ही गई।
बाजी मारी
दोनों सहेलियों ने 98.75 प्रतिशत अंक हासिल कर बनाया रिकॉर्ड
शिवाली न्यूयॉर्क से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की तैयारी में जुटी
अब आगे की तैयारी
सफलता के शिखर पर चढ़ने के बाद दोनों सहेलियों की इच्छा है कि वह विदेश जाकर पढ़ाई करें। इसके लिए दोनों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। शिवाली जहां न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की तैयारी कर रही है वहीं भाव्या साइकोलॉजी की तैयारी में जुटी है। दोनों का कहना है कि शांतचित और खुश होकर पढ़ाई करें तो सफलता अवश्य मिलती है।
दसवीं में संयुक्त रूप से तीन टॉपर 
सेंट मैरी स्कूल (पुणे) की अनिका अग्रवाल अपने ही स्कूल की सिमरन कनुजा और मुंबई के छतरभुज नैयर मेमोरियल स्कूल की मानसी अरोरा के साथ देश भर में संयुक्त रूप से टॉपर रहीं। इन्होंने दसवीं की परीक्षा में 98.40 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं, बारहवीं में सेंट जोसफ एकेडमी (देहरादून) के भूमान्या विजय ने 99 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया।
कम हुई सफल छात्रों की संख्या
पिछले साल की तुलना में सफल छात्रों  की संख्या में गिरावट आई है। दसवीं में जहां यह गिरावट 0.42 फीसदी रही, वहीं बारहवीं में यह आंकड़ा 2.10 प्रतिशत है। बारहवीं में इस बार 35,258 लड़कों में से 31, 110 पास हुए हैं। वहीं, 28,785 लड़कियों में से 27, 824 को सफलता मिली है।
दसवीं में 78, 441 लड़कों में से 43, 675 सफल हुए हैं, जबकि 62, 437 लड़कियों में 27, 672 ने सफलता हासिल की है। क्षेत्र के आधार पर दक्षिणी क्षेत्र एक बार फिर अव्वल रहा। इस क्षेत्र से बारहवीं में 4,637 छात्रों में से कुल 98.28 फीसदी सफल रहे। दसवीं में 24, 963 छात्रों में 99.66 फीसदी छात्रों को सफलता हाथ लगी। काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव एंड सचिव गेरी अराथून ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर से दसवीं में 2401 छात्र शामिल हुए। इनमें 1,315 लड़के और 1,086 लड़कियां परीक्षा में बैठीं। बारहवीं में कुल 996 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें 514 लड़के और 482 लड़कियां थीं।

Tuesday 14 May 2013

जज बोले- पुरुष और महिला अकेले छोड़ दिए जाएं तो सेक्स ही करेंगे! हाईकोर्ट ने की खिंचाई, आरोपी बरी



जज बोले- पुरुष और महिला अकेले छोड़ दिए जाएं तो सेक्स ही करेंगे! हाईकोर्ट ने की खिंचाई, आरोपी बरी
चेन्नई. क्या एक पुरुष और महिला अकेले छोड़ दिए जाएं तो वे सेक्स करने लगेंगे? इस सवाल पर तमिलनाडु की एक अदालत का साफ तौर पर मानना है कि अगर ऐसा होता है तो दोनों पक्के तौर पर सेक्स करेंगे। कांचीपुरम सेशन कोर्ट के एक जज ने 13 मार्च, 2012 को सुनाए गए फैसले में ऐसी ही टिप्पणी की थी।
 
मद्रास हाई कोर्ट की दो जजों की बेंच ने इस टिप्पणी को लेकर जज की खिंचाई की है। जस्टिस केएन बाशा और जस्टिस एस. नागमुथु की डिवीजन बेंच ने इस मामले में आरोपी राजा को बरी कर दिया। जज की हल्की टिप्पणी पर बेंच ने कहा, 'ट्रायल कोर्ट की ऐसी टिप्पणी सिर्फ संयोग और अटकलों पर आधारित है। यह समझ से परे है कि ट्रायल कोर्ट इस नतीजे पर कैसे पहुंची कि अगर किसी महिला और पुरुष को अकेले में छोड़ दिया जाए तो वे निश्चित रूप से सेक्स करेंगे।'  
 
 
एक ही फैक्ट्री में काम करते थे दोनों, गार्ड पर लगा था मर्डर का आरोप 
 
चेन्नई के नजदीक करनीथंगल गांव की रहने वाली मगेश्वरी की हत्या के आरोप में पुलिस ने जून, 2008 में राजा को गिरफ्तार किया था। राजा एक फैकट्री में गार्ड का काम करता था जबकि मगेश्वरी उसी फैक्ट्री में नौकरी करती थी। दोनों को लोगों ने कई बार साथ-साथ देखा था। कांचीपुरम सेशन कोर्ट ने परिस्थितिजन्य सुबूतों को आधार पर राजा को मगेश्वरी की हत्या के लिए दोषी ठहराया। इन सुबूतों में पीड़िता से आरोपी की नजदीकी, मर्डर से कुछ दिनों बाद आरोपी का फैक्ट्री से गायब होना और पुलिस के सामने राजा का इकबालिया बयान। इन्हीं के आधार पर कांचीपुरम सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाया, 'एक पुरुष और एक महिला अकेले छोड़े जाने पर हमेशा ही सेक्स करेंगे। इस मामले में आरोपी और पीड़िता अकेले रहे होंगे। उस समय आरोपी ने पीड़ित की तरफ सेक्स की पेशकश की होगी। पीड़िता ने शायद उस पेशकश को ठुकरा दिया होगा। लेकिन बावजूद इसके दोनों के बीच सेक्स हुआ होगा। इसके बाद फिर आरोपी ने पीड़ित को सेक्स के लिए पेशकश की होगी, जिसे पीड़ित ने ठुकरा दिया होगा। इस वजह से आरोपी के मन में पीड़ित के लिए नफरत भर गई होगी।'

Monday 13 May 2013

जानिए इंसान के लिए सबसे अच्छी औषधि कौन सी है...


 
दुनिया में सबसे अच्छी दवाई है खुश रहना। इससे शरीर को अच्छी औषधि और आरोग्यता मिलती है। यह निरोगी होने की निशानी भी है। प्रसन्नता जिसके साथ रहती है, वो तेज में जीता है। इसलिए साधारण व्यक्ति के लिए प्रसन्नता हासिल क
रना बड़ा ही मुश्किल होता है। जबकि यह सबकी जागीर है।
 
जब तक विकार है, विश्राम संभव ही नहीं। अविकार की भूमिका विश्राम का स्वरूप या कहें कि विश्राम की पहचान है। प्रेम ही इस भवसागर से पार उतारने वाला एकमात्र उपाय है। प्रेमी बैरागी होता है, जिससे आप प्रेम करते हैं, उस पर न्यौछावर हो जाते हैं। त्याग और वैराग्य सिखाना नहीं पड़ता। प्रेम की उपलब्धि ही वैराग्य है।
 
जिन लोगों ने प्रेम किया है, उन्हें वैराग्य लाना नहीं पड़ा। जिन लोगों ने केवल ज्ञान की चर्चा की, उनको वैराग्य ग्रहण करना पड़ा, त्यागी होना पड़ा, वैराग्य के सोपान चढ़ने पड़े। कभी गिरे, कभी चढ़े लेकिन पहुंच गए। जैसे जब कृष्ण ब्रज से गए तो क्या ब्रजांगनाएं घर छोड़कर चली गईं। क्या गोप भागे? 
 
नहीं, वे सब वहीं रहे। वही गायें, वही बछड़े, वही गोशालाएं, वही खेत, वही घर- सब वहीं थे लेकिन वे सभी परम वैराग्य को उपलब्ध हो गए। प्रेम में वैराग्य निर्माण करने की शक्ति है। भक्ति का अर्थ है जिसको तुम प्रेम करते हो उसकी इच्छानुकूल रहो, यही भक्ति है।
पूज्य बापू की कथा के अंश....

Sunday 12 May 2013

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao


Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

krishanarao

krishanarao

krishanarao

krishanarao

krishanarao

krishanarao

mandeepsinghrangila

mandeepsinghrangila

mandeepsinghrangila

mandeepsinghrangila

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri

gurjindersinghguri