Monday, 17 December 2012

Jatinder Jollly Shankar

Jatinder Jollly Shankar

संसद LIVE: गृह मंत्री ने मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड को कहा 'श्री हाफिज सईद'


संसद LIVE: गृह मंत्री ने मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड को कहा 'श्री हाफिज सईद'
नई दिल्ली.  केंद्रीय गृह मंत्री सुशील शिंदे के एक बयान से आज संसद में हास्‍यास्‍पद स्थिति बन गई। शिंदे ने एक बयान पढ़ते हुए मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड को 'श्री हाफिज सईद' कह कर संबोधित किया।
उधर, प्रमोशन में आरक्षण बिल  को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हो रहा है। उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी सपा ने संसद के दोनों सदनों में इस बिल के विरोध में जोरदार हंगामा किया। उधर, उत्‍तर प्रदेश में सड़कों पर भी हंगामा जारी है। उत्‍तर प्रदेश सरकार के आरक्षण विरोधी कर्मचारियों ने लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ की है।
दिल्‍ली में हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को रोकना पड़ा। लोकसभा में सुबह कार्यवाही शुरू होते ही मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सपा के सांसदों ने प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सपा के सांसद अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। पौने बारह बजे जब लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सपा के सांसदों ने अध्यक्ष के आसन के सामने जाकर प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में जोरदार नारे लगाने शुरू किए। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन के माहौल में बड़ा फर्क नहीं आया और सपा के सांसदों की नारेबाजी जारी रही। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए टाल दी गई। 
Krishana Rao
राज्यसभा में सपा के नेता राम गोपाल यादव ने सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करने की मांग उठाई। सच्चर समिति ने मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने की सिफारिश की है। राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी ने राम गोपाल यादव से शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाने को कहा। लेकिन राम गोपाल यादव की ही पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने अपनी पार्टी के अन्य सांसदों से सभापति के आसन के पास चलने को कहा। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही आधे घंटे तक टालनी पड़ी। राज्यसभा में 11.40 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में हंगामा नहीं हुआ और संसद सदस्यों ने अपने सवाल रखे।    

भाजपा के विधायक जेठा भरवाड के गार्ड ने ही की थी फायरिंग

Rahultyagicool
अहमदाबाद.  भाजपा के विधायक जेठा भरवाड पर फायरिंग की खबरों में नया मोड़ आ गया है। दरअसल यह गोलीबारी विधायक के गार्ड ने ही की थी। गोलीबारी कर गार्ड विधायक को लेकर घटना स्थल से निकल गए थे। इसी बीच यह खबर फैल गई कि जेठा भरवाड पर गोली चली हैं और वे गंभीर रूप से घायल हैं।

इस बारे में विधायक के सुरक्षाकर्मियों का अब कहना है कि कुछ अज्ञात हमलावरों की एक टोली ने विधायक पर हमला कर दिया था, इसलिए उनकी जान बचाने के लिए गार्डों ने उन पर फायरिंग कर दी और विधायक को लेकर सुरक्षित जगह की ओर रवाना हो गए थे।

सुरक्षाकर्मियों ने आठ राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
यह घटना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मतदान करने के कुछ ही देर बाद घटी। मोदी ने रानिप में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद अंगुलियों से विक्‍ट्री साइन बना कर लोगों का अभिवादन किया उन्‍हें गुजरात की सत्‍ता में हैट्रिक लगाने की पूरी उम्‍मीद है। उनकी शान में कसीदे गढ़ने वालों की भी कमी नहीं है। कई लोग उनकी तारीफ के पुल बांधते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके और सरकार के कामकाज की गाहे बगाहे आलोचना भी होती है। आगे मोदी से जुड़ी उन कमियों पर नज़र डालते हैं जो 'बड़ा' नेता बनने में उनके सामने चुनौती के रूप में खड़ी हैं।

Monday, 10 December 2012

भारती-वॉलमार्ट की सफाई-भारत में नहीं हुआ खर्च

Rahul Tyagi Cool
नई दिल्‍ली. भारत में विदेशी किराना (जानिए, रिटेल में FDI के 10 नफा-नुकसान) को मंजूरी मिलने के मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने वॉलमार्ट की तरफ से लॉबिंग के नाम पर घूस दिए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। इस मुद्दे पर भारती-वॉलमार्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि लॉबिंग पर जो रकम खर्च की गई बताई गई है, वह अमेरिका में खर्च की गई है। सोमवार को राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने वॉलमार्ट के मसले पर हंगामा शुरू कर दिया। इस वजह से सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए, फिर दोपहर दो बजे और आखिरकार मंगलवार तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। (ग्राउंड रिपोर्ट: 8 रुपये के बेबी कॉर्न 100 में बेचे भारती-वालमार्ट ने)
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने सदन में वॉलमार्ट की लॉबिंग का मसला उठाते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है। लॉबिंग एक प्रकार की रिश्‍वत होती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चूंकि लॉबिंग भारत में गैरकानूनी है, इसलिए अमेरिकी संसद की रिपोर्ट के आधार पर वॉलमार्ट के खर्च की जांच होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'यदि ऐसा लगता है कि रिश्‍वत दी गई है तो घूस का यह पैसा किसे मिला है? सरकार को जरूर इसका जवाब देना चाहिए।' केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि संबंधित मंत्री इस मसले पर जवाब देंगे। सपा सांसद मोहन सिंह का कहना है कि उनकी पार्टी का कोई भी सांसद लॉबिंग में शामिल नहीं हो सकता है क्‍योंकि सपा के किसी सांसद को अंग्रेजी नहीं आती है। गौरतलब है कि लॉबिंग अमेरिका में तो जायज है लेकिन भारत में यह गैरकानूनी है। (पौने 11 करोड़ लोगों से धोखा! एफडीआई पर वोटिंग से नदारद रहे आपके नुमाइंदे)

अमेरिका की मशहूर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट भारत के बाजार पर लंबे अरसे से निगाहें जमाए हुए थी। इसके लिए वह चार साल से अमेरिकी सांसदों के बीच लॉबिंग भी कर रही थी। इस दौरान कंपनी ने इस काम में 125 करोड़ रुपए (250 लाख डॉलर) खर्च किए। अमेरिकी सीनेट में रखी गई वॉलमार्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दर्ज है। (FDI पर वोट नहीं डालने वालों पर होगी कार्रवाई? केजरीवाल चाहते हैं जनमत संग्रह)
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एफडीआई पर संसद में हुई चर्चा के लिए भी वॉलमार्ट ने लॉबिंग की (मुलायम-मायावती ने बचाई सरकार की नाक!)। इस काम में उसने 10 करोड़ रुपए (16.50 लाख डॉलर) लगाए हैं। इससे पहले वह 2008 से लगातार भारत में प्रवेश के लिए लॉबिंग कर रही थी। केवल 2009 की कुछ तिमाहियों में उसने इस काम में पैसे नहीं खर्च किए।  साल 2012 में कंपनी ने लॉबिंग करीब 18 करोड़ रुपए (30 लाख डॉलर) खर्च किए हैं। इसमें भारत में रिटेल में एफडीआई का मसला शामिल है। भारत ने हाल में कड़े और लंबे राजनीतिक विरोध के बाद हाल में अपने मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर को एफडीआई के लिए खोला है। इसके विरोध में विपक्ष का प्रस्ताव संसद में गिर गया।

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar



Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Jatinder Jolly shankar

Monday, 3 December 2012

deepak aditya sirsa

deepak aditya sirsa

Krishana Rao

Krishana Rao

Krishana Rao

Krishana Rao

Krishana Rao

Krishana Rao

Deepak Aditya Sirsa

Deepak Aditya Sirsa

Krishanarao

Krishanarao

Rahultyagicool

Rahultyagicool

Jatinder Jolly Shankar

Jatinder Jolly Shankar

Rahultyagicool

Rahultyagicool

KrishanaraoA

Krishana Rao

Deepak Aditya sirsa

Rahultyagicool

Rahultyagicool

rahultyagicool

rahultyagicool

Krishanarao

Krishana rao

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

deepak aditya sirsa

deepak aditya sirsa

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

Krishanarao

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa

Deepak Aditya sirsa