mangelalrao
I am always ready to help our friend.
Thursday 7 May 2020
Monday 4 May 2020
Thursday 14 July 2016
पिंपल्स से लेकर दमकती त्वचा तक, छोटी सी इलायची करती है बड़े कमाल
पिंपल्स से लेकर दमकती त्वचा तक, छोटी सी इलायची करती है बड़े कमाल
दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है इलायची. भारतीय खानों में ये हमेशा से ना सिर्फ खुशबू, बल्कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. इलायची वाली चाय हम भारतीयों का हमेशा पसंदीदा रहा है. खनिज और विटामिन्स से भरपूर इस खुशबूदार मसाले में विटामिन ए, बी, सी के अलावा मैंगनीज़ और एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते हैं. इसके कई ब्यूटी फायदे भी हैं.
कई ब्यूटी ब्रैंड्स अच्छी स्किन और हेयर के लिए लोशन से लेकर फेशियल ऑयल्स जैसे अपने कई प्रोडक्ट्स में इलायची एसेंशियल ऑयल मिलाते हैं. ये मसाज़ ऑयल के रूप में भी खासा पॉपुलर रहा है. एक बहुत अच्छा पेन किलर होने के साथ-साथ ये मानसिक थकान दूर करने में भी बहुत फायदेमंद है. यहां जानिए अपने डेली ब्यूटी रूटीन में आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं.
क्लेंज़र के रूप में: इलायची एसेंशियल ऑयल को आप डेली क्लेंज़र की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. ये स्किन पर बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने से रोकते हैं और इस तरह आपकी स्किन साफ और स्वस्थ रहती है. पोर्स की सफाई के साथ ये दाग-धब्बे भी कम करता है.ऑयल की कुछ बूंदें लेकर अपने चेहरे पर इससे 2 मिनट तक मसाज़ करें. अब रेग्युलर क्लींज़र से इसे साफ कर लें.
मुहांसों और दाग-धब्बों के लिए: घर पर बना ये मास्क आपको मुहांसों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकता है. थोड़े से इलायची पाउडर में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं. अब इसे मुहांसों या दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाएं. 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें.
उम्र के निशान करे कम: इलायची एसेंशियल ऑयल एक बहुत अच्छा एंटीऑक्सिडेंट है जो बॉडी के विषाक्त (टॉक्सिन्स) को निकालने में मदद करता है. फ्री रैडिकल्स बनना कम करते हुए ये आपके चेहरे की महीन रेखाएं और झुर्रियां कम करता है. स्किन का टेक्सचर सुधारकर ये उसे स्मूथ भी करता है. फ्लॉलेस स्किन के लिए अपने फेस क्रीम में कुछ बूंदें इलायची तेल की मिलाकर लगाएं.
ग्लोइंग स्किन के लिए: इलायची एसेंशियल ऑयल में स्किन को रिलैक्स करने की क्षमता होती है. स्किन को मॉइश्चराइज़ करते हुए ये इसे ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाता है. बराबर मात्रा में इलायची पाउडर और दही मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें.
स्कैल्प इंफेक्शन और डैंड्रफ के लिए: इलायची का तेल इंफेक्शन खत्म करने में बहुत फायदेमंद होता है. स्कैल्प का इंफेक्शन ठीक करने और डैंड्रफ हटाने के लिए इसे बालों की जड़ों में डायरेक्टली लगाएं. ये बालों को मज़बूत और चमकदार भी बनाता है.
ओरल हेल्थ: माउथ रिफ्रेशनर के रूप में आपने भी कभी न कभी इसे ज़रूर इस्तेमाल किया होगा या करते होंगे. सांसों की बदबू दूर करने के लिए आप हरी इलायची चबा सकती हैं या पानी में कुछ बूंदे इलायची एसेंशियल ऑयल की मिलाकर उसे माउथ वॉश की तरह इस्तेमाल करें.
Monday 18 August 2014
Tuesday 17 June 2014
प्याज की कीमतें थामने के लिए मोदी सरकार ने लिया एक्शन, एमईपी तय
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/300x259/web2images/www.bhaskar.com/2014/06/17/2455_modi-kurta1.jpg
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने महंगाई कम करने को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखा है, लेकिन हालात ऐसे बन रहे हैं कि सरकार के लिए बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण मुश्किल हो सकता है। मई की महंगाई दर का आंकड़ा तो बढ़ कर आया ही है, अब आगे कीमतें और ऊपर जाने का खतरा बन गया है। प्याज की कीमतें पिछले सप्ताह भर में पांच से सात रुपए प्रति किलो बढ़ गई हैं। व्यापारी मानते हैं कि कम उत्पादन की आशंका के चलते कीमत और ऊपर जाएगी। सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) तय किया। 300 डॉलर प्रति टन से कम कीमत पर प्याज विदेश नहीं भेजा जा सकेगा।
उधर, इराक संकट के चलते दस दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 106 से 113 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। इराक के बुरे हालात के चलते अगर आपूर्ति प्रभावित हुई तो यहां पेट्रोल-डीजल सामान्य से ज्यादा महंगा हो सकता है।
महंगाई दर का आंकड़ा
देश में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर मई में 6.01% हो गई है। इससे पहले, अप्रैल में यह 5.2% थी। अगर महंगाई दर बढ़ती रही तो रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दराें में कटौती की संभावना और कम हो जाएगी। बता दें कि सोमवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, मई में थोक महंगाई दर, दिसंबर 2013 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। मार्च की थोक महंगाई दर 5.7% से संशोधित होकर 6% हो गई थी। इसके अलावा मासिक आधार पर मई में खाने-पीने की महंगाई दर भी 8.64 से बढ़कर 9.5% हो गई है। इसी तरह मासिक आधार पर ही प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर में भी इजाफा देखा गया है। यह 7.06 से बढ़कर 8.58 हो गई है।
मासिक आधार पर मैन्यूफेक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 3.15% से बढ़कर 3.55% हो गई है। यह 13 माह के उच्चतम स्तर पर है। मासिक आधार पर मई में फ्यूल-पावर की महंगाई दर 8.93% से बढ़कर 10.53% हो गई।
रेल मंत्री ने दिए किराया बढ़ाने के संकेत
केंद्रीय रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसके मुताबिक मंत्रालय रेल किराये की समीक्षा करेगी। गौड़ा के मुताबिक, यदि रेल किराया बढ़ जाता है तो इसमें कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं होगी। गौर हो कि सदानंद गौड़ा ने एक अखबार के साथ इंटरव्यू में भी कहा कि निश्चित तौर पर रेल किराया बढ़ाने की जरूरत है। वहीं, मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि रेलवे की माली हालत अच्छी नहीं है। पैसेंजर सब्सिडी का आंकड़ा 26,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इस देखते हुए यात्री किराया और माल भाड़ा दोनों में बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है। हालांकि इसमें कितनी बढ़ोतरी होनी चाहिए, इस अभी फैसला होना बाकी है। रेल मंत्री जुलाई के दूसरे हफ्ते में 2014-15 का रेल बजट पेश करेंगे।
अच्छे दिन आखिर कैसे आएंगे?
देश से अच्छे दिन लाने का वादा कर चुके पीएम नरेंद्र मोदी ने अब कहा है कि कुछ कड़े फैसलों के लिए तैयार रहना होगा, लेकिन रेल किराया बढ़ाने और सब्सिडी खत्म करने जैसे फैसले लिए गए तो महंगाई और बढ़ेगी। ऐसे में मोदी के सामने आम लोगों को राहत देने की चुनौती और बढ़ जाएगी। साथ ही, यह सवाल भी गहरा जाएगा कि अच्छे दिन आखिर कैसे आएंगे?
Subscribe to:
Posts (Atom)