Sunday, 28 October 2012
खुर्शीद नए विदेश मंत्री, बंसल को रेल मंत्रालय
नई दिल्ली. चुनावी मौसम और आए दिन लगते भ्रष्टाचार के आरोपों
से परेशान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार
रविवार को अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया। विवादों से घिरे होने के
बावजूद सलमान खुर्शीद नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं जबकि अश्विनी कुमार को
कानून मंत्री बनाया गया है। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पूर्व कानून
मंत्री खुर्शीद हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज कांग्रेसी नेता आनंद
शर्मा पर भारी पड़े हैं। इससे पहले शर्मा को विदेश मंत्रालय दिए जाने की
अटकलें थीं। (पढ़ें: किसने की सांसद निधि खर्च करने में कंजूसी?)
पवन कुमार बंसल को रेल मंत्री बनाया गया है। एम. वीरप्पा मोइली नए
पेट्रोलियम मंत्री बनाए गए हैं। इससे पहले यह मंत्रालय जयपाल रेड्डी के पास
था जिन्हें अब साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अर्थ साइंसेज मिनिस्ट्री का
जिम्मा सौंपा गया है। राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिजली
मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार जबकि सचिन पायलट को कॉरपोरेट अफेयर्स का
स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। (पढ़ें, जांच से पहले गडकरी को दोषी बताना गलत : आरएसएस)
MP Singh |
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को 22 नए मंत्रियों को शपथ
दिलाई। इनमें 17 नए चेहरे शामिल हैं। राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में
आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम, सोनिया गांधी सहित सत्ता-पक्ष और
विपक्ष के तमाम नेता मौजूद थे लेकिन दो दिन पहले विदेश मंत्री के पद से
इस्तीफा देने वाले एस एम कृष्णा समारोह में नहीं दिखे। पांच सांसदों ने
कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली जबकि 15 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ
ली। इनमें दो ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री के तौर पर पर शपथ
ली। (पढ़ें: कांग्रेस सांसद जिंदल को 150 करोड़ का मानहानि नोटिस)
यूपीए सरकार में व्यापक फेरबदल से पहले विदेश मंत्री कृष्णा समेत सात मंत्रियों ने इस्तीफा (पढ़ें: मंत्रियों ने क्यों दिए इस्तीफे?)
दे दिया। इससे साफ हो गया कि फेरबदल बड़े स्तर पर होगा। अब संगठन में भी
बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी है। कैबिनेट में फेरबदल के तहत मनमोहन सिंह
17 नए चेहरों के साथ 2014 के आम चुनाव तक नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं।
उनकी टीम में कई पुराने चेहरों का महत्व कायम रखा गया है, वहीं कई अन्य के
मंत्रालयों पर गाज गिर गई है। पीएम की कैबिनेट में शामिल किए गए नए
मंत्रियों में सबसे अधिक दक्षिण भारत से हैं।
Monday, 22 October 2012
जब केजरीवाल की मीटिंग में अचानक आई एक महिला
Krishana Rao |
नई दिल्ली. वाड्रा-डीएलएफ डील को
लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर
प्रदर्शन करने पहुंचे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर
करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार के साथ लाठीचार्ज का सहारा लेना
पड़ा।
दरअसल, इंडिया अगेंस्ट करप्शन की हरियाणा
इकाई के कार्यकर्ता रविवार दोपहर गोल डाकखाने के करीब इकट्ठा होकर पंडित
पंत मार्ग स्थित हुड्डा के निवास की ओर निकल पड़े।
पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के
लिए पंडित पंत मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। लेकिन आईएसी कार्यकर्ता
पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर उनके घर के करीब पहुंच गए।
इसके बाद पुलिस ने इन्हें तितर-बितर करने
के लिए पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार की और बाद में लाठीचार्ज किया।
आईएसी कार्यकर्ताओं का दावा है कि पुलिस की कार्रवाई में 10 लोग घायल हुए
हैं जबकि 25 को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Sunday, 14 October 2012
शादी की पहली रस्म के दिन ही दायर हुई सैफ के खिलाफ चार्जशीट
Krishana Rao |
नई दिल्ली। पटौदी के नवाब और अभिनेता सैफ अली खां की शादी के
मद्देनजर शुक्रवार को पटौदी स्थित इब्राहिम पैलेस महल में मिलात शरीफ
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र से चुनिंदा लोगों को ही इस मौके
पर महल में बुलाया गया। शर्मिला टैगोर ने सभी का मिलात शरीफ होने पर आभार
जताया। मिलात शरीफ का आयोजन किसी भी खुशी के अवसर पर किया जाता है, जिसमें
लोगों को अच्छी राह पर चलने और सभी काम अल्ला के बताए रास्तों पर चलकर करने
की सलाह दी जाती है।
मिलात शरीफ कार्यक्रम का आयोजन दोपहर तीन से चार बजे के बीच किया गया।
इसके बाद वहां आए लोगों के लिए चाय-पानी का इंतजाम किया गया। इस अवसर पर
मरहूम नबाव मंसूर अली खां को भी याद किया गया और उनकी आत्मा की शांति के
लिए प्रार्थना की गई।
दूसरी ओर, मुंबई में सैफ अली खान के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल
किया। उन्हें 22 फरवरी को पुलिस ने अप्रवासी इकबाल शर्मा के साथ मारपीट के
आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों के बीच ताज होटल में विवाद हुआ था। बाद
में सैफ को जमानत पर छोड़ दिया गया था। आरोप है कि सैफ के साथ आए लोग होटल
में शोर मचा रहे थे। सैफ के साथ करीना, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा खान,
अमृता अरोड़ा और बिलाल अमरोही भी थे। इकबाल पत्नी के साथ थे। उन्होंने सैफ
और उनके साथियों को शांत रहने को कहा। इस पर सैफ की इकबाल से झड़प हो गई।
मारपीट में इकबाल की नाक टूट गई थी।
बेबो ने रिजेक्ट किया 3 करोड़ का ऑफर
यूके के एक लीडिंग टेब्लायड ने करीना की शादी की कवरेज करने की इच्छा
जाहिर की, लेकिन करीना ने साफ इंकार कर दिया है। सैफ अली खान और करीना की
शादी वर्ल्ड में एक हाई प्रोफाइल शादी के रूप में देखी जा रही है। उधर,
सैफ और करीना इसे उतनी ही सादगी से करने के इच्छुक हैं। सुना है इस शादी
में सिर्फ 60 गेस्ट इनवाइट किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह ब्रिटिश टेब्लायड
ने करीना के मैनेजर को 3 करोड़ रुपए का यह ऑफर दिया। टेब्लायड पटौदी में
होने वाली ट्रेडिशनल सेरेमनी भी कवर करना चाह रहा था। ऐसे में जब करीना और
सैफ दोनों ही इस मौके को नितांत पारिवारिक ही रखना चाह रहे हैं, उन्होंने
इस ऑफर को ठुकरा दिया।
वजन घटा रही हैं बेबो
बॉलीवुड में सबसे पहले जीरो फीगर बनाने वाली करीना कपूर अब अपनी शादी से पहले फिर वजन घटा रही हैं। बेबो इन दिनों डाइटिंग कर रही हैं ताकि शादी से पहले स्लिम और फिट नजर आ सकें।
डीयू में 70 स्टूडेंट्स को भरी सभा में दी गई शर्मनाक सजा
Krishana Rao |
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के इंदिरा
गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में नियमित सभा में महज पांच मिनट की
देरी से पहुंचे करीब 70 छात्र-छात्राओं को सभा में मौजूद एक शिक्षक ने दंड
में 200 मीटर की फ्रंट रोल कराई।
स्कूलों
में शारीरिक रूप से बच्चों को दंडित करने के मामलों से परे विवि स्तर पर
यह अपनी तरह की पहली घटना कही जा सकती है। घटना के बाद जब छात्र-छात्राओं
की हालत बिगड़ी तो उन्होंने प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर
कार्रवाई की मांग। आनन-फानन में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. देविंद्र के. कंसल ने
आरोपी शिक्षक से न सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा बल्कि उसे सभा से भी निष्कासित
कर दिया है।
क्या है मामला : मामला
11 अक्टूबर दोपहर तीन बजे का है जब इस कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं
की कॉलेज ग्राउंड में नियमित सभा हो रही थी। इसमें एक क्लास के देरी से
छूटने के चलते सभा में देरी से पहुंचे बीएससी फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स
साइंस सेकंड ईयर व एक अन्य पाठ्यक्रम के करीब 70 छात्र-छात्राओं को वहां
मौजूद एक शिक्षक ने दंडित किया।
हैरान
करने वाली बात यह थी कि सभा प्रमुख शिक्षक डॉ. अशोक सिंह इस प्रकरण में
खामोश रहे और इस शिक्षक ने छात्र-छात्राओं से 200 मीटर के ट्रैक पर और
बास्केटबॉल कोर्ट में फ्रंट रोल कराया। नतीजतन छात्र-छात्राओं को काफी
चोटें आईं।
Saturday, 6 October 2012
रैना ने पाकिस्तान को कहा बेशर्म, फिर मांगी माफी
Rahul Tayagi |
Suresh Raini |
पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ट्वीट पर विवाद की आशंका को देखते हुए रैना ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया। हालांकि, रैना ने बाद में सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'स्मार्ट फोन्स खतरनाक होते हैं। यह मुझे कल रात तब पता चला जब मेरे भतीजे ने कुछ अनापशनाप ट्वीट कर दिए। मैं एक खिलाड़ी हूं और किसी का अपमान नहीं कर सकता हूं। मैं इस ट्वीट को पहले डिलीट कर चुका हूं। लेकिन मुझे लगा कि इस मुद्दे पर सफाई जरूरी है। जिन लोगों को इस ट्वीट से दुख पहुंचा है, उनसे मैं माफी मांगता हूं। मैं किसी का अपमान करने वाला आदमी नहीं हूं।' (जब दिल कहेगा, तभी लूंगा संन्यास: सचिन)
यूं हुआ कंगारुओं का गेल एंड कंपनी से झगड़ा
Rahul Tayagi |
इस मैच के दौरान कुछ मजेदार वाकये देखने को मिले। क्रिस गेल ने तूफानी अंदाज में 75 रन बना कर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में अपनी टीम की मदद की।
गेल एंड कंपनी द्वारा हुई गेंदबाजों की धुलाई के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम चिढ़ गई। उसकी खीज सेकंड इनिंग शुरू होने से पहले दिखाई दी। एक ओर जहां कंगारू झल्ला रहे थे, वहीं दूसरी ओर वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी उन्हें चिढ़ा कर मजे ले रहे थे।
सोने की खेती, फिर भी जिंदगी में है तंगी का तूफान!
Rahul Tayagi |
यह लोग सोने के कण पानी से छान-छान कर अपना जीवन-यापन करते हैं। लेकिन विडम्बना यह है कि सोने की खेती करने वाले इन लोगों को सरकार की तरफ से तो कोई सहायता नहीं मिलती लेकिन फिर भी यह दिन-दिन भर सोना खोजते रहते हैं।
इस नदी के अलावा यह समाज सबरी, कोलाब और आमोर आदि नदियों से भी सोने के महीन कण निकालने का कार्य करते हैं। ताजा सर्वेक्षणों में यहां 2700 किलोग्राम सोने का पता चला है।
इतना सब होने के बावजूद इस क्षेत्र के लोगों का जीवन बहुत ही कठिनाइयों से भरा हुआ है। जानिए कैसे:
Subscribe to:
Posts (Atom)