Monday, 26 September 2011

जांबाज रेहान ने 8 फीट के अजगर को ऐसे मारा कि...


सीप नदी पर बने बंजारा डेम में नहाने गए 20 वर्षीय रेहान ने पानी के अंदर पंद्रह मिनट तक आठ फीट लंबे अजगर पर जीत हासिल की। अपनी जान बचाने के लिए रेहान ने अजगर को मार डाला। घटनाक्रम शनिवार शाम का है।

श्योपुर के हम्माल मोहल्ला निवासी रेहान सहित कई लोग बंजारा डैम में नहा रहे थे। तभी अचानक रेहान को पानी में तैरता हुआ एक अजगर अपनी तरफ आते हुए दिखाई दिया। उसने अपना बचाव किया लेकिन अजगर उस पर ही झपट पड़ा। बस फिर शुरू हो गया, दोनों के बीच दांव-पेंच का सिलसिला।

हालांकि जिस जगह यह संघर्ष हो रहा था, वहां पानी ज्यादा नहीं था, इसलिए रेहान के पैर जमीन पर टिके रहे और वह अजगर के मुकाबले भारी पड़ता रहा। वह कभी अजगर के मुंह पर मुक्के मारता तो कभी उसे अपनी बाजुओं में कसने की कोशिश करता। आखिरकार, वह कामयाब हो गया।

उसने अजगर की पूंछ और मुंह दोनों अपनी बाजुओं में दबाए और पास ही पड़े मछली पकड़ने वाले जाल में उसे फंसा लिया। इसी दौरान छटपटाते हुए अजगर ने दम तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment