यह दुनिया की सबसे पुरानी चालू कंडीशन वाली कार है। 1884 में बनी यह ‘डे डिऑन बूटन एट ट्रेपरडॉक्स डॉस-ए-डॉस स्टीम रूनाबॉट’ कार अगले महीने नीलाम होने वाली है। उम्मीद है कि इसकी करीब 16 लाख पाउंड (12 करोड़ रुपए) कीमत मिलेगी। स्टीम से चलने वाली इस कार का निर्माण फ्रांस में हुआ था।
कार की लंबाई 9 फीट, वजन 2100 पाउंड और स्पीड 38 मील प्रतिघंटा है। कार को चलाने के लिए जरूरी भाप उत्पन्न करने में इसे 45 मिनट का समय लगता था। ये काम कागज, लकड़ी या कोयला जलाकर किया जाता था। इसके टैंक में 20 लीटर पानी भरा जा सकता है।
कार के पहिए धातु से बने हैं, जिन पर सॉलिड रबर चढ़ाई गई है। कार के निर्माता काउंट डे डिऑन ने 1906 तक इसे अपने पास रखा, फिर फ्रेंच आर्मी ऑफिसर हैनरी डोरिअल को बेच दिया था।
कार की लंबाई 9 फीट, वजन 2100 पाउंड और स्पीड 38 मील प्रतिघंटा है। कार को चलाने के लिए जरूरी भाप उत्पन्न करने में इसे 45 मिनट का समय लगता था। ये काम कागज, लकड़ी या कोयला जलाकर किया जाता था। इसके टैंक में 20 लीटर पानी भरा जा सकता है।
कार के पहिए धातु से बने हैं, जिन पर सॉलिड रबर चढ़ाई गई है। कार के निर्माता काउंट डे डिऑन ने 1906 तक इसे अपने पास रखा, फिर फ्रेंच आर्मी ऑफिसर हैनरी डोरिअल को बेच दिया था।
No comments:
Post a Comment