Sonaxi Sinha |
स्विट्जरलैंड, लंदन या पेरिस नहीं, पंजाब में दिखा सोनाक्षी का हुस्न dainikbhaskar.com | Nov 06, 2012, 08:08AM IST Tweet Email Print Comment Show Thumbnails 1 of 40 Photos Previous ImagePrev NextNext Image PICS: स्विट्जरलैंड, लंदन या पेरिस नहीं, पंजाब में दिखा सोनाक्षी का हुस्न बॉलीवुड में एक जमाना था जब रोमांटिक लोकेशन्स के लिए लोग स्विट्जरलैंड, लंदन और पेरिस का रुख करते थे। लेकिन, अब ऐसा बिल्कुल भी नजर नहीं आता। इसे फिल्ममेकर्स का प्रयोग कहें या उनका देशप्रेम अब वे अपने लोकल शहरों पर फोकस कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब उनके लिए सबसे बेहतर डेस्टीनेशन बन कर उभरा है। हो भी क्यों न फिल्मों को चाहिए, दूर-दूर तक फैली ग्रीनरी, सरसों या गेहूं की लहलहाती फसलें यह सब यहां बहुतायत में मिलता है। चंडीगढ़ जैसा खूबसूरत शहर पंजाब के पास है ही, साथ ही साथ कई ऐसे शहर भी जिन्हें मुंबईवाले हाथोंहाथ ले रहे हैं। अजय देवगन के होम बैनर के तले बन रही फिल्म 'सन ऑफ सरदार' भी उन फिल्मों में से एक है, जिसकी शूटिंग पंजाब में हुई। इस फिल्म के पंजाब में शूट करने की एक वजह यह भी थी की इसकी पृष्ठभूमि पंजाब की ही है। इस फिल्म के अधिकतर भाग पंजाब के पटियाला शहर और उसके आस-पास के इलाकों में हुए हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात यह भी है कि अश्वनी धीर के निर्देशन में बन रही इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही, अजय देवगन ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया, वो भी फिल्म के शूटिंग सेट पर। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ हैं, 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला और संजय दत्त। फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
No comments:
Post a Comment