Tuesday, 27 November 2012

Jatinder Jolly Shankar

Jatinder Jolly Shankar 
इंदौर। शहर के नए कलेक्टर भले ही भू-श्रवण अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाने में लगे हों, लेकिन उनकी नाक के नीचे जिला पंचायत की जमीन पर ही एक व्यक्ति ने सालों से कब्जा जमा रखा है। सैकड़ों शिकायतों के बाद भी पिछले तीन कलेक्टर इस अवैध कब्जे को नहीं हटा सके हैं।
 
इतना ही नहीं इस जमीन पर अवैध कारोबार भी संचालित किए गए और आज भी वहां सांची पॉइंट के नाम पर अवैध और अश्लील सीडी का कारोबार चल रहा है। डीबी स्टार ने जब कब्जाधारी से सवाल किए तो वह रिपोर्टर को ही धमकाने लगा और कैमरा तोड़ने की कोशिश करने लगा। 
चार साल पहले तत्कालीन कलेक्टर विवेक अग्रवाल के कार्यकाल में सोनू नामक व्यक्ति को जिला पंचायत कार्यालय के पास में विकलांग कोटे से सांची पॉइंट आवंटित किया गया था। सोनू ने यहां सांची के उत्पाद बेचने के बजाए क्रिकेट का सट्टा खिलाना शुरू कर दिया।

No comments:

Post a Comment