Tuesday, 4 June 2013

फिक्सिंगः श्रीसंथ-चह्वाण-चंदीला पर लगा मकोका, पूर्व बांग्लादेशी कप्तान सस्पेंड

फिक्सिंगः श्रीसंथ-चह्वाण-चंदीला पर लगा मकोका, पूर्व बांग्लादेशी कप्तान सस्पेंड 
नई दि‍ल्‍ली. आईपीएल में स्‍पॉट फि‍क्‍सिंग के खुलासे अभी थमे नहीं थे कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (T-20 चैंपियनशिप) में भी स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा हुआ है। मंगलवार को पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अशरफुल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पॉट फिक्सिंग की बात कबूल करने पर स्सपेंड कर दिया। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों को बताया कि  अशरफुल ने आईसीसी की एंटी करप्शन एंड स्कियोरिटी यूनिट के सामने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूल की है। इसलिए जांच पूरी होने तक वह किसी भी लेवल पर क्रिकेट नहीं खेल सकेगा। 
 
वहीं भारत में स्पॉट फिक्सिंग कर लाखों रुपये लेने के आरोपी श्रीसंथ, अंकित चव्‍हाण और चंदीला पर दिल्‍ली पुलिस ने मकोका लगा दिया है। अब इन्‍हें एक साल तक जमानत नहीं मिल सकेगी। श्रीसंथ इन दि‍नों जेल में व्रत रखकर भगवान की पूजा करके अपनी जमानत मांग रहे हैं तो दूसरी तरफ मुंबई में गि‍रफ्तार विंदू दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्‍पन को जमानत मि‍ल गई है। इनके अलावा तीन बुकीज को भी मुंबई की किला कोर्ट ने जमानत दे दी है। इन सभी से 25-25 हजार रुपये की जमानत राशि जमा कराई गई है। इसके साथ ही उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है और आदेश दि‍या गया है कि सभी लोग हर दूसरे दि‍न क्राइम ब्रांच के कार्यालय में हाजि‍री लगाएंगे।
 
पुलि‍स के मुताबि‍क विंदू दारा सिंह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर के संपर्क में भी था और कई बार उनसे उसने टीम के अंदर की सूचनाएं लेने की कोशि‍श कीं। हालांकि वह वेंकी से कोई भी सूचना नहीं ले पाया। वहीं क्राइम ब्रांच के अधि‍कारि‍यों के मुताबि‍क वह अभी वेंकी से पूछताछ नहीं करेंगे। एक समाचार पत्र को वेंकी ने बताया कि उन्‍होंने कभी विंदू से बातचीत नहीं की। न ही वह यह जानते हैं कि ये चीजें कहां से सामने आ रही हैं। 
 
वहीं जांच में इस बात का पता चला है कि विंदू वेंकी के संपर्क में था। यह उसके अपराध करने का तरीका था कि जो भी क्रि‍केट की दुनि‍या से ताल्‍लुक रखता था, विंदू उससे दोस्‍ती गांठ लेता था। इसके बाद वह उससे भवि‍ष्‍य में होने वाले मैचों, पि‍च की हालत, टीम में खि‍लाड़ि‍यों के स्‍थान आदि के बारे में सूचनाएं इकठ्ठा करता था जि‍से बाद में सट्टेबाजी के लि‍ए प्रयोग कि‍या जाता था। वेंकी का नाम खुद विंदू ने पुलि‍स को बताया। हालांकि उसने पुलि‍स को यह भी बताया कि वेंकी से उसे कोई खास सूचना नहीं मि‍ली। 
 
पहले अंकित चव्‍हाण और अब विंदू व मयप्‍पन को जमानत मिल जाने से श्रीसंथ की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्‍ली में तिहाड़ जेल के अधि‍कारि‍यों के मुताबि‍क श्रीसंथ ने दाढ़ी बनवाने से मना कर दि‍या है और सिर्फ एक वक्‍त खाना खा रहे हैं। खाने में वह महज दो रोटि‍यां और दाल ले रहे हैं। हाल में ही आई कुछ खबरों का खंडन करते हुए जेल अधि‍कारि‍यों ने बताया कि श्रीसंथ ने जेल में कि‍सी को भी क्रि‍केट खेलना सि‍खाना शुरू नहीं कि‍या है। ति‍हाड़ जेल के प्रवक्‍ता सुनील गुप्‍ता ने बताया कि श्रीसंथ ने अभी तक जेल में कि‍सी को क्रि‍केट खेलना नहीं सि‍खाया है। श्रीसंथ को बेडशीट रखने की वि‍शेष अनुमति दी गई है।  
पढ़ें- स्पॉट फिक्सिंग: दाऊद गैंग के सट्टेबाज की बीबी ने किये अहम खुलासे
 
जेल सूत्रों के मुताबि‍क श्रीसंथ उनकी सेल में दि‍या जाने वाला पानी नहीं पी रहे हैं। वह जेल की कैंटीन से बोतलबंद पानी लेकर पी रहे हैं। वह कई सारे देवी-देवताओं की पूजा करने के साथ ही लोगों से बता रहे हैं कि वह बेगुनाह हैं। इससे पहले उन्‍होंने जेल में गर्मी की शि‍कायत करते हुए दो बार नहाने की मांग की थी। वहीं जेल में कोई भी कैदी श्रीसंथ से बातचीत नहीं कर रहा है। ज्‍यादातर कैदी श्रीसंथ से दूरी बनाए हुए हैं। जेल अधि‍कारि‍यों के मुताबि‍क कई सारे कैदी श्रीसंथ से बेहद नाराज हैं। कई सारे कैदि‍यों का मानना है कि उसने देश के खि‍लाफ काम कि‍या है और इसके लि‍ए उसे सजा मि‍लनी चाहि‍ए।

ई दिल्‍ली। स्पॉट फिक्सिंग केस में दिल्‍ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी क्रिकेटरों पर महाराष्‍ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गेनाइज्‍ड क्राईम एक्‍ट (मकोका) लगा दिया है। क्रिकेटर श्रीसंथ सहित 26 आरोपियों पर मकोका लगाया गया है। क्रिकेटर अजीत चंदीला और अंकित चव्‍हाण को भी इस सख्‍त कानून के तहत आरोपित किया गया है। कानूनी जानकार कहते हैं कि इस प्रावधान के तहत अब उन्‍हें जमानत पाने में बड़ी मुश्किलें होगी। कम से कम साल भर से पहले तो जमानत नहीं मिलेगी। दिल्‍ली पुलिस द्वारा आज यह जानकारियां साकेत कोर्ट में दी गई। इसके चलते सुनवाई कर रही अदालत ने श्रीसंथ और 22 अन्‍य आरोपियों की न्‍यायिक हिरासत अवधि 18 जून तक बढ़ाते हुए तिहाड़ जेल भेजने के आदेश दिए। (श्रीसंथ, अंकित, चंदीला पर लगा मकोका, गुरु-मयप्‍पन को बेल) कोर्ट में बताया कि पूरे केस में मकोका लगा दिया है। ऐसे में आज कई आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई भी नहीं हो पाएगी। लिहाजा, अब यह मामला मकोका विशेष अदालत में सुनवाई के लिए जाएगी। अभी अंकित चव्‍हाण इस केस में अं‍तरिम जमानत पर है, जबकि श्रीसंथ के करीबी अभिषेक शुक्‍ला के लिए भी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। इस मामले में 16 लोगों ने जमानत याचिका दायर की हुई थी। बता दें कि मकोका में चार्जशीट फाईल करने के लिए 180 दिन का वक्‍त मिल जाता है। अब दिल्‍ली पुलिस इस मामले की तफ्तीश छह महीने में कर चार्जशीट दायर कर सकेगी।
वरिष्‍ठ वकील अमित साहनी कहते हैं कि कोई भी जांच एजेंसी अंडरवर्ल्ड से जुड़े बड़े अपराधियों, संगठित अपराध का गिरोह चलाने वाले आरोपियों और अपराधिक गिरोह चलाने वालों के खिलाफ इस सख्‍त कानून के तहत मामला दर्ज कर सकती है। हालांकि इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी की सहमति जरूरी है। खास तरह के मामलों में ही मकोका लगाया जा सकता है। इसके लिए कानून में अलग से प्रावधान हैं।

अ​मिताभ बच्चन का पूरा केरियर

Amitabh Bachan
11 अक्टूबर 19
42   सहस्राब्दिक के महानायक कहे जाने वाले लीजेंड अभिनेता अमिताभ। 1970 के दशक में बॉलीवुड सिनेमा के 'एंग्री यंग मैन' कहलाए। और भारतीय फिल्म इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण शख्सियत बन गए। अपने फिल्मी कैरियर में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ ने अनेकों सम्मान जीते जिसमें उन्हें 4 बार नेशनल फिल्म अवार्ड्स से नवाजा गया। खास बात ये कि उनमें से तीन बार बेस्ट एक्टर की श्रेणी में मिला। 14 बार फिल्म फेयर अवार्ड्स फिल्म फेयर अवार्ड्स में सबसे ज्यादा बार बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नामांकित होने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। एक्टिंग के साथ प्लेबैक सिंगर, फिल्म निर्माता, टेलीविजन प्रस्तोता के रूप में भी शानदार छाप। भारतीय संसद के सदस्य रहे 1984-1987
मूल नाम: अमिताभ हरिवंश बच्चन जन्मतिथि: 11 अक्टूबर 1942 राशि: तुला कद: 6 फुट 3 इंच बाल का रंग- काला आंख का रंग- काला जन्म स्थान- इलाहाबाद( उत्तर प्रदेश) धर्म- हिंदू शिक्षा- शेरवुड कॉलेज नैनीताल, और किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली युनिवर्सिटी नई दिल्ली वैवाहिक स्थित: विवाहित भाषा: हिंदी अंग्रेजी, पंजाबी
पसंददी अभिनेत्री: जया भादुड़ी, ऐश्वर्या राय पसंदीदा फिल्म: गंगा जमुना और प्यासा भोजन- भारतीय शाकाहारी भोजन
11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद(उ.प्र.) में हिंदू कायस्थ परिवार में जन्म।इनके पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन हिंदी के मशहूर कवि मां तेजी बच्चन फैसलाबाद के सिख-पंजाबी परिवार से थी। गौरतलब है कि फैसलाबपाद अब पाकिस्तान में है। अमिताभ बच्चन का प्रारंभिक नाम भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे से प्रेरित होकर 'इंकलाब' रखा। बाद में मशहूर कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव पर हरिवंश राय ने नाम बदलकर अमिताभ रख दिया। जिसका अर्थ होता है 'प्रकाश जो कभी बुझता नहीं'. हलांकि इनका सरनेम श्रीवास्तव था लेकिन अमिताभ के पिता ने बच्चन उपनाम अपना लिया। इसी उपनाम से उनके सारे कार्य प्रकाशित होते थे। अमिताभ ने इसी उपनाम के साथ फिल्मों में प्रवेशकिया। और यह उपनाम सभी सार्वजनिक कार्यों में इस्तेमाल होने लगा। अमिताभ ने इलाहाबाद के जनाना प्रोबधिनी एंड ब्वायज हाईस्कूल से स्कूलिंग।दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी। अमिताभ ने फिल्मों में प्रवेश से पहले कलकत्ता में शिपंग फर्म बर्ड एंड कंपनी के लिए बतौर फ्रेट ब्रोकर काम किया। अमिताभ ने फिल्म अभिनेत्री जया भादुड़ी से शादी की। इनकी दो संतानें हैं- श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चनअभिषेक भी एक अभिनेता हैं जिन्होंने मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से शादी की।
1969 - सात हिंदुस्तानी, भुवन सोम 1971 - परवाना, आनंद, बॉम्बे टॉकीज, गुड्डी प्यार की कहानी 1972 - संजोग, बंसी बिरजू, पिया का घर, एक नजर, बावर्ची, रास्ते का पत्थर, बॉम्बे टू गोवा 1973 - बड़ा कबूतर, बंधे हाथ, जंजीर, गहरी चाल, अभिमान सौदागर, नमक हराम 1974 - कुंवारा बाप, दोस्त, कसौटी, बेनाम, रोटी कपड़ा और मकान, मजबूर 1975 - चुपके-चुपके, फरार, मिली, दीवार, जमीर, शोले, 1976 - दो अंजाने, छोटी सी बात, कभी-कभी, हेरा-फेरी 1977 - अलाप, चरणदास, अमर,अकबर,एंथॉनी, शतरंज के खिला़ड़ी, अदालत, इमान धरम, खून पसीना, परवरिश 1978 - बेशर्म, गंगा की सौगंध, कसमे वादे, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर 1979 - द ग्रेट गैंबलर, गोलमाल, जुर्माना, मंजिल, मि. नटवरलाल, काला पत्थर, सुहाग 1980 - दो और दो पांच, दोस्ताना, राम बलराम, शान 1981 - चश्मे बद्दूर, कमांडर, नसीब, बरसात की एक रात, विलायती बाबू, लावारिस, सिलसिला, याराना, कालिया 1982 - सत्ते पे सत्ता, बेमिसाल, देशप्रेमी, नमक हलाल, खुद्दार, शक्ति 1983 - नास्तिक, अंधा कानून, महान, पुकार, कुली 1984 - इंकलाब, शराबी 1985 - गिरफ्तार, मर्द 1986 - आखिरी रास्ता 1987 - जलवा, कौन जीता कौन हारा 1988 - शूरमा भोपाली, शहंशाह, हीरो हीरालाल, गंगा जमुना सरस्वती 1989 - बंटवारा, तूफान, जादूगर, मैं आजाद हूं 1990 - अग्निपथ, आज का अर्जुन 1991 - हम, अजूबा, इंद्रजीत, अकेला 1992 - खुदा गवाह 1994 - इंसानियत 1996 - तेरे मेरे सपने 1997 - मृत्युदाता 1998 - मेजर साब, बड़े मिया छोटे मियां 1999 - लाल बादशाह, सूर्यवंशम, हिंदुस्तान की कसम, कोहराम ? हेलो ब्रदर, बीवी नं-1 ? 2000 - मोहब्बतें 2001 - एक रिश्ता, लगान, अक्स, कभी खुशी कभी गम 2002 - आंखें, हम किसी से कम नहीं, अग्निवर्षा, कांटे 2003 - खुशी, अरमान, मुंबई से आया मेरा दोस्त, बूम, बागबान, फंटूश 2004 - खाकी, ऐतबार, रुद्राक्ष, इंसाफ, देव, लक्ष्य, दीवार, क्यों हो गया ना, हम कौन हैं, वीर-जारा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों 2005 - ब्लैक, वक्त : दे रेस अंगेस्ट टाइम, बंटी और बबली, परिणीता, पहेली, सरकार, विरुद्ध, रामजी लंदनवाले, दिल जो भी कहे, एक अजनबी, अमृतधारा 2006 - फैमिली, डरना जरूरी है, कभी अलविदा न कहना, बाबूल 2007 - एकलव्य: द रायल गार्ड, निशब्द, चीनी कम, शूटआउट एट लोखंडवाला, झूम बराबर झूम, राम गोपाल वर्मा की आग, ओम शांति ओम 2008 - जोधा अकबर, भूतनाथ, सरकार, सरकार राज, द लास्ट लीयर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो 2009 - जॉनी मस्ताना, दिल्ली- 6, अलादीन, एक्सक्लूजन, तलिस्मान, जमानत, शांताराम, पा 2010 - रण, तीन पत्ती, कंधार
1970 बेस्ट न्यूकमर सात हिंदुस्तानी के लिए 1970 - सरस्वती अवार्ड आनंद के लिए 1971 - फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड आनंद के लिए 1971 - बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, आनंद के लिए 1973 - फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड नमक हराम के लिए 1975 - बेस्ट एक्टर फॉर मिली 1977 - फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड अमर अकबर एंथॉनी के लिए 1978 - फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड डॉन के लिए 1980 - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवध सम्मान 1984 - पदमश्री, भारत सरकार का चौथा बड़ा नागरिक सम्मान 1989 - रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे (मुंबई) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 1990 - फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड,पहले प्राप्तकर्ता 1991 - फिल्म हम के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड 1991 - अग्निपथ के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर 1995 - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश का श्रेष्ट नागरिक सम्मान 'यश भारती सम्मान' 1997 - 'प्रतिष्ठति पूर्व छात्र अवार्ड' राजधानी के सबसे बड़े केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबली उद्घाटन समारोह के मौके पर 2000 - फिल्मफेयर सुपर स्टार ऑफ द मिलेनियम फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड फिल्म मोहब्बतें के लिए आईआईएफए स्पेशल ऑनररी अवार्ड बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ मिलेनियम, हीरो हंडा एंड फाइल स्टारडस्ट मैग्जीन द्वारा बॉलीवुड पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फॉर मोहब्बतें आल इंडिया क्रिटिक्स एसोसिएशन (aica): बेस्ट एक्टर अवार्ड सूर्यवंशम के लिए सैंसुई व्यूवर्स च्वाइस अवार्ड्स: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मोहब्बते के लिए स्क्रीन वीडियोकॉन अवार्डस: बेस्ट एक्टर अवार्ड कौन बनेगा करोड़पति के लिए 2001 - इंडियन टैली अवार्ड: टीवी पर्सनैलिटी ऑफ द इयर कौन बनेगा करोड़पति के लिए हीरो-हंडा इंडियन टेलीविजन अकाडमी अवार्ड: बेस्ट हॉस्ट फॉर कौन बनेगा करोड़पति जी गोल्ड अवार्डस: क्रिटिक्स अवार्डस फॉर बेस्ट मेल फार मोहब्बतें आईआईएफए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड फॉर मोहब्ब्तें बॉलीवुड मूवी अवार्ड: क्रिटिक्स अवार्ड मेल फार मोहब्बतें फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फार बेस्ट परफार्मेंस फार अक्स पद्मभूषण, भारत सरकार द्वारा, इंडिया का तीसरा बड़ा नागरिक सम्मान 2002 दयावती मोदी अवार्ड, भारत में कला संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र से जुडा़ बड़ा सम्मान राष्ट्रीय किशोर कुमार अवार्ड, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा, बेहतरीन अभिनय और फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए आईआईएफए पर्सनाल्टी आफ द ईयर आईकान ऑफ द मिलेनियम अवार्ड 32वें रूपा एआईएफए अवार्ड बांद्रा में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सैंसुई व्यूवर्स च्वाइस मूवी अवार्डस द्वारा इंडियन टेलीविजन: बेस्ट टेलीविजन एंकर अवार्ड कौन बनेगा करोड़पति के लिए इंडियन टेली अवार्ड्स: टीवी एंकर आफ द ईयर फार कौन बनेगा करोड़पति के लिए 2003 एमटीवी लाइक्रा अवार्ड्स: महा स्टाइल आईकान ऑफ द इयर (पहले प्राप्तकर्ता) बॉलीवुड का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डस: लंदन बेस्ड एशियन गिल्ड द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: संगीत सेरेमनी अवार्ड में फिल्मफेयर पावर अवार्ड स्टार स्क्रीन अवार्ड जोड़ी नं-1 हेमामालिनी के साथ, बागबां के लिए डिस्टिंक्शन इन एक्टिंग अवार्ड फार बागबां स्टारडस्ट अवार्ड फार लाइफटाइम अचीवमेंट सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जी सिने अवार्ड फार लाइफटाइम अचीवमेंट बॉलीवुड मूवी अवार्ड: मोस्ट सेंसेनल एक्टर फार कांटे एफपीएफएसी अचीवर अवार्डस: अचीवर ऑफ द ईयर अवार्ड 2004 गोल्डन ग्रेड अवार्ड स्पेशल अवार्ड फार द फिल्म बागबां मोस्ट आउटस्टैंडिंग परसनैलिटी रेडियो वाइस ऑफ द ईयर अवार्ड सैंसुई व्यूवर्स च्वाइस मूवी अवार्डस: पर्सनैल्टी ऑफ द ईयर स्पोर्ट्स वर्ल्डस जोड़ी ऑफ द ईयर हेमामालिनी के साथ बागबां के लिए आनररी डॉक्टरेट झांसी विश्वविद्यालय द्वारा लिविंग लीजेंड अवार्ड फिक्की द्वारा 2005 दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड फिल्म और संगीत में योगदान के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड बेस्ट एक्टर फार ब्लैक फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फार बेस्ट परफार्मेंस फार ब्लैक फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड फार ब्लैक स्पेशल अवार्ड फार द फिल्म ब्लैक बेस्ट एक्टर फार ब्लैक 'मोस्ट पापुलर स्टार इन इंडिया' हंसा रिसर्च के नये सिंडिकेटेड स्टडी सेलेब्रटी ट्रैक में आंके गए द इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट द्वारा डायमंड ऑफ इंडिया अवार्ड इंडियन टेली अवार्डस: बेस्ट एंकर अवार्ड फार कौन बनेगा करोड़पति-2 2006 स्टारडस्ट स्टार ऑफ द इयर अवार्ड- मेल फॉर ब्लैक नेशनल फिल्म अवार्ड फार बेस्ट एक्टर फार ब्लैक आईआईएफए वाल ऑफ फेम आइफा बेस्ट एक्टर अवार्ड फार ब्लैक बॉलीवुड मूवी अवार्ड- बेस्ट एक्टर फार ब्लैक अप्सरा अवार्ड: बेस्ट एक्टर फार ब्लैक जी सिने अवार्ड बेस्ट एक्टर: मेल फार ब्लैक बॉलीविस्टा फिल्म अवार्ड्स: बेस्ट एक्टर फार ब्लैक बॉलीवुड पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स: बेस्ट एक्टर फार ब्लैक रेडिफ मूवी अवार्ड्स: बेस्ट एक्टर फार ब्लैक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: एएक्सएन एक्शन अवार्डस पर आनररी डॉक्टरेट डिग्री अपने अल्मा मटर दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा 2007 भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए स्पेशल अवार्ड नौवें एमएएमआई के मौके पर चीनी कम के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड्स फार बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) इंडियन टेलीविजन अकाडमी अवार्ड फार अचीविंग द अल्टीमेट एमीनेंस इन द वर्ल्ड ऑफ इंटरटेनमेंट 2009 स्टारडस्ट बेस्ट एक्टर अवार्ड फार द लास्ट लीयर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 40 साल पूरे करने पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 11 वें एमएएमआई के मौके पर मोस्ट पावरफुल एंटरटेनर ऑफ द डिकेड अवार्ड भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए, आईफा-फिक्की द्वारा दशक के 5 सबसे प्रभावशाली भारतीयों में शुमार 2010 लाइंस गोल्ड अवार्ड: बेस्ट एक्टर फार पा फिक्की फ्रेम्स 2010 एक्सीलेंस अवार्डस: बेस्ट एक्टर फार पा टाइमलेस आईकान अवार्ड एट द हेलो हाल ऑफ फेम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मसाला अवार्ड के मौके पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड एशियानेट फिल्म अवार्डस द्वारा स्टारडस्ट स्टार ऑफ द इयर अवार्ड- मेल फार पा नेशनल फिल्म अवार्ड फार बेस्ट एक्टर फार पा आइफा बेस्ट एक्टर अवार्ड फार पा स्टार स्क्रीन अवार्ड बेस्ट एक्टर फार पा स्टार स्क्रीन अवार्ड जोड़ी नं-1 अभिषेक बच्चन के साथ पा के लिए अप्सरा अवार्डस: लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स 2011 अप्सरा अवार्ड्स: बेस्ट एक्टर फार पा फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड भारतीय फिल्म उद्योग में 40 साल पूरा करने पर स्टारडस्ट प्राइड ऑफ इंडस्ट्री अवार्ड
 

ब्‍वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद जिया ने दी जान? आदित्‍य पंचोली के बेटे से पूछताछ

Jiya Khan
मुंबई. 'नि:शब्द' में अमिताभ बच्चन को अपनी मादक अदाओं से लुभा कर रातों-रात सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री  जिया खान बॉलीवुड में निराश-हताश हो गई थीं। उनकी मां राबिया खान ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि जिया ने दो जून को हैदराबाद में ऑडिशन दिया था। वहां डायरेक्‍टर ने उस रोल के लिए वजन बढ़ाने की जरूरत बताई थी। जिया ने वजन बढ़ाने से इनकार कर दिया था। वह इससे पहले भी कुछ ऑडिशन में नाकाम होने के चलते परेशानी से गुजर रही थीं। बकौल मां, जिया ने बताया था कि वह अब बॉलीवुड
छोड कर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करेंगी। हैदराबाद से आने के बाद जिया ने मां से अपनी परेशानी शेयर की थी। मां ने उन्‍हें समझाया था। लेकिन तीन जून को रात में जब उनकी मां कहीं से घर लौटीं तो जिया को फंदे से लटका पाया।
जिया ने सोमवार मध्य रात्रि अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। बताया जाता है कि रात करीब 11 बजे उन्‍होंने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से बात की थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मां ने उनके बेडरूम में उन्‍हें फंदे से लटकता पाया। जिया ने आखिरी फोन कॉल आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को किया था। यह कॉल रात के 10.53 बजे हुआ था। पुलिस सूरज से भी पूछताछ कर सकती है। जिया सूरज को एक साल से डेट कर रही थीं। बताया जा रहा है कि सूरज और जिया की किसी बात को लेकर गरमागरमी हुई थी। सूरज और उनके पिता आदित्‍य पंचोली से जुहू थाने में पुलिस ने पूछताछ की।

जिया को 'नि:शब्‍द' में अमिताभ बच्‍चन के साथ कास्‍ट करने वाले चर्चित निर्देशक रामगोपाल वर्मा के मुताबिक जिया अपने कॅरियर को लेकर काफी चिंतित रहती थीं। उन्‍होंने ट्वीट किया कि जिया अपने कॅरियर को लेकर डिप्रेशन में रहती थी। तीन साल से उसके पास कोई काम नहीं था। ऐसे में उसे अपने भविष्‍य की चिंता खाई जा रही थी। 
 
वर्मा ने लिखा, 'अंतिम बार जब मैं जिया से मिला तो उसने मुझसे कहा था कि उसके चारों ओर लोग उसे असफल महसूस कराते रहते हैं।' वर्मा ने इस बात पर हैरानी जताई कि नि:शब्‍द में वाहवाही लूटने और गजनी व हाउसफुल की सफलता के बावजूद उसके पास काम नहीं था। 
 
वर्मा ने याद किया कि जिया आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई लड़की थी। पहली ही फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन जैसी हस्‍ती का सामना करने में भी उसे घबराहट नहीं हुई थी। साठ साल के बूढ़े का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्‍चन के सामने जिया 18 साल की लड़की की भूमिका में थी। नि:शब्‍द काफी विवादों में रही लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर इसका जलवा नहीं चल पाया। परंतु बॉलीवुड ने 19 साल की जिया को नोटिस कर लिया था। बकौल वर्मा, 'मैं चाहता था कि वह नि:शब्‍द की फिलॉसफी को अपनी जिंदगी में भी उतार लेती और जिंदगी को हल्‍के में लेती।'
 
 

आखिरी इंटरव्यू में दिल की बात कह गई थीं जिया खान

आखिरी इंटरव्यू में दिल की बात कह गई थीं जिया खान
Jiya Khan
दिल्ली। 'निःशब्द' से अपने बॉलिवुड करियर का आगाज करने वाली जिया खान ने अपनी अदाओं से कई निर्माता-निर्देशकों को आकर्षित तो किया ही। साथ बॉलीवुड एक्टर्स भी उनकी मासूमियत पर मर मिटे। हालांकि, किसी को उनसे प्यार नहीं था। कुछ दिनों तक अक्षय कुमार उनके साथ देखे गए थे। हालांकि, बाद में खुद जिया ने अक्षय से अपने रिश्ते  को लेकर मीडिया में बयान दिया था कि वो सिर्फ को-स्टार के तौर पर उनके साथ थीं। अक्षय कुमार के साथ उन्होंने 'हाउसफुल' की थी।
पिछले महीने अमेरिका जाने से पहले मार्च के अंत में जिया खान ने अपनी पहली और एकमात्र होली इंडिया में सेलीब्रेट किया था। इससे पहले उन्होंने यूएस में रहते हुए भी कभी होली नहीं खेली थी। होली से पहले दिल्ली पहुंची जिया खान ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने फैन्स से साथ होली खेलना चाहती हैं, लेकिन उन्हें रंगों से परहेज है और वे फूलों से होली खेलेंगी।
मीडियाकर्मियों के पूछने पर कि होली कैसे मनाएंगी, उन्होंने कहा, 'मैंने आज तक कभी होली नहीं खेली है तो अपनी पहली होली को खूब एन्जॉय करना चाहती हूं।' अपने आखिरी इंटव्यू में उन्होंने ये भी जाहिर किया था कि उन्हें अकेले रहना पसंद है, लेकिन जब भी उनका मन होता है तो फैन्स के बीच चली जाती हैं।
मार्च में होली से चार दिन पहले एक फैशन शो के सिलिसिले में वो दिल्ली आई थीं। आज उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सन्न रह गया है। सभी को इस बात से गहरा झटका लगा है।
 

Monday, 3 June 2013

और 15 साल की उम्र में कर लिया एवरेस्ट फतह

Salasar Dham yatra
माउंट एवरेस्ट बेशक दुनिया का सबसे ऊंचा शिखर है, लेकिन देश के 15 और 16 वर्ष के स्कूली छात्रों के अदम्य साहस और इच्छाशक्ति के सामने एवरेस्ट की ऊंचाई भी छोटी पड़ गई है। एवरेस्ट को फतह करने को यह कारनामा हिमाचल प्रदेश के सनावर स्थित लारेंस स्कूल के छात्रों ने कर दिखाया है।
        
उम्र के जिस दौर में बच्चे अपना समय मैदान में खेलने कूदने या कम्प्यूटर-लैपटॉप में बिताते हैं, उस उम्र में इन स्कूली बच्चों की टीम ने एवरेस्ट को ही फतह कर साहस की नयी मिसाल पेश की है। इनमें एक छात्र राघव जुनेजा 15 वर्ष सात महीने का है और इस तरह वह एवरेस्ट को फतह करने वाला सबसे युवा भारतीय बन गया है।
       
एवरेस्ट पर जीत हासिल करने वाले ये जोशीले छात्र सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। उनका कारनामा ऐसा था कि उनके अभियान के एक एक चरण के जिक्र पर लगातार तालियां बजती रहीं। लारेंस स्कूल के सात छात्रों की टीम एवरेस्ट को फतह करने निकली थी, जिनमें एक छात्र ऑक्सीजन मास्क में परेशानी के कारण अभियान को पूरा नहीं कर सका था, जबकि छह छात्रों ने 21 मई को यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। 
       
छात्रों के इस अभियान को हीरो साइकिल्स लिमिटेड ने अपनासमर्थन दिया। इस अवसर पर मौजद हीरो साइकिल्स के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल भी मौजद थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमें इन छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है, जो हर पर्वतारोही का सपना होता है।
एवरेस्ट विजेता इस टीम में अजय सोहल (16 वर्ष), पृथ्वी चहल (17), शुभम कौशिक (16), फतह बरार (16), राघव जुनेजा (15 वर्ष सात महीने) और गुरिबादत सिंह (17) शामिल थे, जबकि हकीकत ग्रेवाल ऑक्सीजन मास्क की परेशानी के कारण शिखर पर नहीं पहुंच सके और उन्हें 27600 फुट से वापिस लौटना पड़ा।

Sunday, 2 June 2013

चार लोकसभा, पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव संपन्न

Image Loading
चार राज्यों में लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा की पांच सीटों के लिए उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इन उपचुनावों के नतीजे पांच जून को घोषित किए जाएंगे।
वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर इन उपचुनावों को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बिहार की महाराजगंज लोकसभा सीट पर 45 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
गुजरात में दो लोकसभा सीटों पोरबंदर और बनासकांठा सीट के लिए तथा चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुआ। पोरबंदर में 30 फीसदी और बनासकांठा में 36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। भाजपा शासित गुजरात में इन उपचुनावों को विपक्षी कांग्रेस के लिए एक अग्निपरीक्षा माना जा रहा है जिसने पिछले चुनाव में छह सीटें जीती थीं। बनासकांठा लोकसभा सीट कांग्रेस के सांसद मुकेश गढ़वी के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। पोरबंदर सीट विटठल रडाडिया के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई थी जो एक पथकर केंद्र के कर्मचारी पर बंदूक तानने की वजह से सुर्खियों में आए थे। रडाडिया ने फरवरी में कांग्रेस छोड़ी और भाजपा में शामिल हो गए थे। लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया। पश्चिम बंगाल में हावड़ा लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ। यह सीट तृणमूल कांग्रेस की सांसद अंबिका बनर्जी के निधन के कारण रिक्त हुई थी। हजारों निवेशकों को धोखा देने वाले सारदा चिटफंड घोटाले के उजागर होने के बाद हो रहा यह उप चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह राज्य में पंचायत चुनावों से ठीक पहले हो रहा है। इस सीट पर 13 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा के बीच है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी को, कांग्रेस ने अधिवक्ता सनातन मुखर्जी को और माकपा ने पार्टी के पूर्व जिला सचिव सुदीप भट्टाचार्य को टिकट दिया है। भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आदेश पर हावड़ा में उपचुनाव नहीं लड़ा। प्रतीत होता है कि उसने राजग की पूर्व सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के लिए राह आसान की है। बहरहाल, स्थानीय भाजपा नेता रंजन पाल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस भले ही अब अलग अलग हो गए हों लेकिन इस सीट पर 2009 में दोनों ने मिल कर चुनाव लड़ा था। माकपा को उम्मीद है कि इस बार तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच मतों के बंटवारे से फायदा उसे होगा। कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हार पंचायत चुनाव और अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।

विराट और कार्तिक का नया कमाल

Image Loadingविराट कोहली और दिनेश कार्तिक के शतकीय प्रहारों के दम पर भारत ने चैम्पियंस ट्राफी से पहले अभ्यास मैच में आज रनों का एवरेस्ट लांघकर श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बायें हाथ के युवा बल्लेबाज कुशल परेरा और तिलकरत्ने दिलशान की बेहतरीन पारियों के दम पर तीन विकेट पर 333 रन बनाए। जवाब ने भारत ने 49 ओवर में पांच विकेट पर 337 रन बना डाले।
  
मैदान से इतर विवादों से मायूस भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के लिए यह जीत किसी राहत से कम नहीं होगी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करके साबित कर दिया कि पिछले दिनों के घटनाक्रम का असर उसके प्रदर्शन पर कतई नहीं पड़ेगा। 
भारत के चार विकेट 110 रन पर गिर जाने के बाद कोहली और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 186 रन जोड़े। कोहली ने सिर्फ 120 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों के साथ 144 रन की पारी खेली। वहीं आज अपना जन्मदिन मना रहे कार्तिक ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए सिर्फ 81 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे।

इससे पहले भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में शिखर धवन रन आउट हो गए। मुरली विजय भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और दसवें ओवर में शमिंदा ईरांगा का पहला शिकार बने। आईपीएल में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पहली खिताबी जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा उस फार्म को कायम नहीं रख सके और सिर्फ पांच रन बनाकर तिसारा परेरा की गेंद पर कुलशेखरा को कैच देकर लौटे।

सुरेश रैना (34) के आउट होने के समय भारत का स्कोर 21वें ओवर में चार विकेट पर 110 रन था। इसके बाद कार्तिक और कोहली ने कमान संभाली। कोहली 44वें ओवर में ईरांगा की गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक अपने काम को अंजाम दे चुके थे।

इससे पहले श्रीलंका के लिए दिलशान ने 78 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए जबकि परेरा ने 94 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 82 रन जोड़े। दोनों ने 26 ओवर में 160 रन की साझेदारी की। भारतीय गेंदबाज दोनों को आउट करने के लिए मशक्कत करते रहे लेकिन दोनों ने उन्हें मैदान के चारों ओर पीटा। तेज गेंदबाज पठान ने 43 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। भुवनेश्वर कुमार ने 58 रन देकर और ईशांत शर्मा ने 41 रन देकर एक-एक विकेट लिया। स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला जबकि अमित मिश्रा ने 53 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
परेरा ने पठान के पहले ही ओवर में चौका लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिए थे। दिलशान ने दूसरे ओवर में पठान को तीन चौके जड़े। पठान ने अपने पहले स्पैल में 30 रन दे डाले। परेरा ने पठान को स्ट्रेट छक्का लगाया और फिर ईशांत को दो चौके लगाए। चूंकि इस मैच को वनडे का दर्जा हासिल नहीं था लिहाजा सभी 15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला। महेंद्र सिंह धौनी ने सात गेंदबाजों को आजमाया। परेरा ने 48 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि श्रीलंका के 100 रन 16वें ओवर में बने। दिलशान ने अपना अर्धशतक 21वें ओवर में पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया। परेरा के रिटायर होने के बाद महेला जयवर्धने बल्लेबाजी के लिए आए जिन्होंने 30 रन बनाए। दिलशान 195 के स्कोर पर रिटायर हुए जबकि महेला के रूप में श्रीलंका का पहला विकेट ईशांत ने लिया। कुमार संगकारा ने 45 और दिनेश चांदीमल ने 46 रन बनाए।

शीला दीक्षित को चुनौती देंगे केजरीवाल

Image Loadingआम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से सीधे मुकाबले की बि सात बिछाते हुए उस विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाने का ऐलान किया, जहां से मुख्यमंत्री नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
केजरीवाल ने भाजपा पर भी हमला बोला और कहा कि पिछले चुनावों में पार्टी ने दीक्षित के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार खड़े किये। आप नेता ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल को अपने तथा शीला के खिलाफ लड़ने की चुनौती दी।
नवंबर में होने वाले चुनाव में केजरीवाल की दावेदारी वाली विधानसभा सीट के बारे में फैसला करने के लिए आयोजित आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वह नई दिल्ली विधानसभा से किस्मत आजमाना चाहते हैं और शीला दीक्षित से सीधे मुकाबले में उतारना चाहते हैं।
कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के सामने खड़ा होने की सलाह दिये जाने के बाद उन्होंने कहा कि अगर वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के मुकाबले से डर की वजह से बचकर कहीं और जाती हैं तो मैं भी वहीं से चुनाव लड़ूंगा, जहां से वह खड़ी होंगी।
हालांकि केजरीवाल की दावेदारी पर अंतिम मुहर एक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लगेगी, जिसमें विधानसभा से 100 लोगों के दस्तखत एकत्रित करना और आप की स्क्रीनिंग कमेटी तथा राजनीतिक मामलों की समिति से साक्षात्कार शामिल हैं। वर्ष 1998 के चुनाव में शीला ने गोल मार्केट क्षेत्र से भाजपा के कीर्ति आजाद को 5,667 वोटों से हराया था। पांच साल बाद मुख्यमंत्री ने कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को 12,935 मतों से पराजित किया। परिसीमन के बाद गोल मार्केट सीट समाप्त हो गयी और शीला दीक्षित ने नई दिल्ली से चुनाव लड़ा। उन्होंने यहां भाजपा के विजय गोयल को 13,982 वोटों से हराया। केजरीवाल ने कहा कि हमने दीक्षित से मुकाबला करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि दिल्ली शीला दीक्षित से निजात पाना चाहती है जो भ्रष्टाचार की प्रतीक बन गयी हैं। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा को भी ऐसी पार्टी के तौर पर नहीं देखते जो कांग्रेस को हरा सकती है। भाजपा पर दिल्ली में कांग्रेस के साथ पहले से ही फिक्स मैच खेलने का आरोप लगाते हुए अन्ना हजारे के पूर्व सहयोगी ने कहा कि लोगों को पता चल गया है कि भाजपा जानबूझकर मुख्यमंत्री के खिलाफ कमजोर उम्मीदवारों को खड़ा करती है। इस बार उनके नेताओं में इस बात को लेकर संघर्ष है कि उनका मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा। केजरीवाल ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल आप ही हरा सकती है। भाजपा और कांग्रेस पिछले 15 साल से मैच फिक्सिंग में लगे हैं। जब कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूछा कि केजरीवाल चुनाव में गोयल के खिलाफ क्यों नहीं खड़े हो रहे, पार्टी नेता कुमार विश्वास ने अपने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मच्छरों को मारने के लिए बोफोर्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता। कुमार ने कहा कि भाजपा पिछले 15 साल से विधानसभा चुनाव हार रही है, इसलिए दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य से उसका नाम पहले ही गायब है। आप नयी दावेदार है। केजरीवाल के फैसले का समर्थन करते हुए वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि अगर हम देश की राजनीतिक व्यवस्था को बदलना चाहते हैं तो हम केजरीवाल को ऐसी शख्सियत के खिलाफ खड़ा करेंगे, जो मौजूदा राजनीतिक तंत्र की प्रतीक हैं।

श्रीनिवासन पॉवर छोड़ने को तैयार, BCCI की बैठक जारी

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर चेन्नई में बीसीसीआई की बैठक जारी है। सूत्रों के अनुसार एन श्रीनिवासन अपना अधिकार छोड़ने को तो तैयार हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से साफ कार कर दिया है।
Image Loading
यह तय है कि श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा, लेकिन समझा जाता है कि वह पद छोड़ने से पहले तीन मांगें रखेंगे। उनकी तीन मांगें यह होंगी कि जांच में पाक-साफ साबित होने पर उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनाया जाए, आईसीसी की बैठकों में वह भारत का प्रतिनिधित्व करें और सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के को नए पैनल में शामिल ना किया जाए, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया है। समझा जाता है कि बीसीसीआई सदस्य जगदाले और शिर्के की अनदेखी करने के पक्ष में नहीं है और उनकी इस मांग को माना नहीं जाएगा। बोर्ड के शीर्ष सदस्य श्रीनिवासन को पद छोड़ने के लिए मजबूर करने की रणनीति बना रहे हैं। जब तक उनके दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ जांच जारी है, तब तक उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। श्रीनिवासन से साफ तौर पर कहा जाएगा कि भारतीय क्रिकेट के हित में यही है कि वह नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दें। यदि वह नहीं मानते हैं तो बोर्ड के अधिकांश अधिकारी इस्तीफा देंगे और ऐसे में बोर्ड में संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगा जिसमें उनके सामने पद छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। कार्यसमिति में 24 सदस्य हैं लेकिन जगदाले और शिर्के के जाने के बाद अब 22 सदस्य रह गए हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मौजूदा कार्यसमिति का हिस्सा नहीं हैं। नियम के अनुसार शिर्के और जगदाले के इस्तीफे पर भी चर्चा की जाएगी। समझा जाता है कि सदस्य इसे स्वीकार नहीं करेंगे। कार्यसमिति के एक प्रभावी सदस्य ने कहा कि जगदाले और शिर्के ने कुछ गलत नहीं किया है और हमें उम्मीद है कि अधिकांश सदस्य उनके इस्तीफे का विरोध करेंगे। देखना यह है कि श्रीनिवासन इस स्थिति पर कैसे प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे। यदि स्पाट फिक्सिंग मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए श्रीनिवासन इस्तीफा देते हैं तो उनसे पूछा जा सकता है कि उन्होंने अपने गिरफ्तार दामाद मयप्पन की गतिविधियों पर नजर क्यों नहीं रखी।

बैठक में तीन सदस्यीय जांच समिति की स्थिति पर भी बात की जाएगी क्योंकि इसके सदस्यों में से एक जगदाले इस्तीफा दे चुके हैं। सदस्य ने कहा कि समिति में तमिलनाडु के दो रिटायर्ड न्यायाधीशों के साथ एक नये सदस्य को जोड़ा जाएगा या नई समिति बनाई जाएगी, इस पर बात होगी। नियमों के अनुसार श्रीनिवासन चाहे तो जगदाले और शिर्के का इस्तीफा स्वीकार करके अंतरिम सचिव और कोषाध्यक्ष चुन सकते हैं। फिलहाल अंतरिम सचिव के तौर पर हरियाणा क्रिकेट संघ के प्रमुख और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य अनिरूद्ध चौधरी के नाम की अटकलें लगाई जा रही है। शशांक मनोहर के साथ राजीव शुक्ला, अनुराग ठाकुर और अरुण जेटली जैसे प्रमुख सदस्य मौजूदा अध्यक्ष की सम्मानजनक विदाई की रणनीति बना रहे हैं।

दो वचन मान लो '' नाम जपो और प्रेम करो '' काम तो इतना सा ही है एक तो नाम जपा करो और एक सबसे निस्वार्थ भावना से प्यार करा करो !

Rachasodha
02 जून 2013 का सत्संग और रूहानी जाम प्रोग्राम ,

डेरा सच्चा सौदा , सिरसा !!

'' धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा ''

जी तो प्यारी साध-संगतजीयों जैसा की आपको मालूम है !
रूहानी जाम शुरु करने जा रहे है !
जी तो जो आज रूहानी जाम पीने आए है ! जरा आपना हाथ खड़ा करके बताए जो साध संगत
रूहानी जाम पीने आई है ! बहने जयादा है , हाथ निचे कर लीजिये बैठ जाएं _बैठ जाए इधर भी है बहुत साध संगत ! देखते है बहने पहले पिलाते है या भाई ? वचनों में गलती ना किया करो बेटा मालिक माफ़ करे ! तेजी से हिम्मत से रूहानी जाम पिलाईये !
तो सबसे पहले आपको कसमें
दिलादे अल्ला,वाहेगुरु ,राम , मालिक , खुदा ,गॉड , खुदा रब के नाम की
जिसने सारी श्रष्टि को बनाया है ! रचाया है !
दूसरा इस धरती पर मुर्शिदे - कामिल आए !
तीसरा जिन्होंने सर्व-धर्म संगम बताया डेरा सच्चा सौदा बनाया !
सच्चे साईं शाह मस्ताना जी महाराज के नाम पर !
चोथा हमारे गुरु दाता रहबर मालिक शाह सतनाम जी महाराज के नाम पर !

''ये रूहानी जाम , खुशियों का लेके आता है पैगाम, सच्ची भावना से पियो
बिगड़े बना देता है काम , सच्ची भावना से पि कर सुमरिन करो तो
मिला देता है निजधाम , ये रूहानी जाम खुशियों का लेके आता है पैगाम !

तो रूहानी जाम आपको अभी पिलाया जाएगा सच्ची भावना से सच्ची
तड़फ से रूहानी जाम पीजिए जरुर मालिक का रहमो कर्म बरसेगा !
और तीन वचनों में अगर गलती की है जाम पीने आएं है !
नारा लगाए आइन्दा गलती ना करे कभी दोहराना ना खुशिया चली जाती है !
तो अब रूहानी जाम शुरु किया जायेगा उस मालिक का धन्यवाद जिसने रूहानी जाम शुरु किया
उसका धन्यवाद करना है ! और धन्यवाद के लिए साईं मस्तना जी महाराज ने एक नारा दिया है !

'' धन-धन यानि धन्य है ! धन्य है !
कोन सतगुरु ,सतगुरु का मतलब अल्ला,वाहेगुरु,गॉड,हरी,राम,खुदा,रब, तेरा ही आसरा ! तेरा ही सहारा है !
तो सबने मिलके जोर से ये नारा बोलना है ! हाँ जी ...

'' ध न ध न सत गुरु ते रा ही आ स रा ''

तो ये रूहानी जाम जो नाम ले कर पिता है ! सोने पर सुहागा है !
गुरुमंत्र तमाम खुशिया देता है ! और रूहानी जाम उन खुशियों को बढ़ा देता है !
जैसे किसी मशीन में पुर्जे फिट कर देते है ! तो उसकी पावर को डबल कर देता है !
उसी तरह ये रूहानी जाम है ये खुशियों को बढ़ा देता है ! और कई जीवों के तो इतना बढ़ा देता है की
उनके कैंसर तक उड़ा देता है और एड्स तक भायनक बीमारी को ख़त्म कर देता है ! तो ये मालिक का रहमोकर्म है उसकी दया मेहर है !
तो ये रूहानी जाम की शक्ति है !
तो नाम और जाम जिसने ले लिया है ! कहीं वो वचनों पर अमल कर ले
मालिक अंदर बहार कमी तो क्या उनकी कुलो तक का भी
उद्धार कर देता है ! और कोई कमी नहीं छोड़ता ! वचनों में कभी गलती ना करो ! और आप मालिक क दया मेहर रहमत के
काबिल बनते चले जाते है ! और उसकी दया द्र्स्थी के काबिल बन जाते है ! तो आप को एक भजन सुना देते है जी !
U.P का ये भंडरा है ! जी U.P वाले चाह रहे है ! ये ही सुनायेंगे ! U.P का भंडरा है ! आप ये मत समझये की सत्संग का फल नहीं मिलता !
यहाँ आप जब भी आप आके बैठते है हर रोज सत्संग होता है ! सत्संगो के दिन सत्संग से बढ़कर आप फल लेकर जाते है !
वो मालिक जानता है ! देने वाला वो है ! वो कमी नहीं छोड़ता !
कई कहते है जी ! सत्संग लम्बा नहीं हुआ ! आप लम्बे की छोड़ो ! दो वचन मान लो
'' नाम जपो और प्रेम करो ''
चलो लम्बा ही लम्बा है ! काम तो इतना सा ही है एक तो नाम जपा करो और एक सबसे निस्वार्थ भावना से प्यार करा करो
बस आप कर लो लम्बी चोड़ी बाद में सुनायेंगे ! ये करो पहले आप फिर कोई कमी रह जाए तो हाथ उठा के दिखाना की मुझ में ये कमी रह गयी !
ना अंदर कमी ना बहार कमी सो
'' काखो ले लख है पया , बन्दे तेरे समझ ना आया ''
तो सबकुछ मिल जाता है ! ये मत सोचो की सत्संग में कोई कमी रह गयी !
वो सतगुरु मोला ने देना है ! निगाह से दे देता है बोलने की जरुरत नहीं है ! वो देने पर आ जाए तो !
य उसकी मर्जी होती है लेने वाले की भावना कैसे है ! कैसे सुद्ध विचार है वैसे ही जैसा बर्तन है ! वैसा ही सामान आ जाता !!

हाँ जी चलिए भाई ....

सुंदर सलोना , दो जहाँ से सोणा ,
क्या लगता है खूब ,
मेरा महबूब , मेरा महबूब

चेहरा नूर से भरा है उसका , ऐसा देखा ना कोई ,
एक झलक में उसके रे मैं , तो पगली जल्ली हो गयी ,
बड़ा ही प्यारा , दो जहाँ का सहारा ,
क्या लगता है खूब मेरा महूबब ,मेरा महूबब !
सुंदर सलोना.......

नशे से भरी है आखे है उसकी , जो मैं गयी हूँ प्याले ,
धरती पैर ना उसके लगता , जिसको पिला वो डाले
बड़ा मतवाला , जो जहाँ का रखवाला ,
क्या लगता है खूब मेरा महूबब ,मेरा महूबब !
सुंदर सलोना.......

हसना उसका गजब है ढाए , जब वो खिल-खिलाएं ,
करोड़ों आखे बैठी है टिकटिकी लगाए ,
कब वो मुस्कुराये बहार लाये , ....बहार लाये .
क्या लगता है खूब मेरा महूबब ,मेरा महूबब !
सुंदर सलोना.......

जुल्फे उसकी घटा - घनघोर , सब को मोह लेती ,
अपने में उलझा के जुल्फे , जिंदगी सुलझा देती ,
एक एक छल्ला , वाह माशा अल्ला ,....माशा अल्ला
क्या लगता है खूब मेरा महूबब ,मेरा महूबब !
सुंदर सलोना.......

मीत को दो जहाँ से प्यारा , जिसके गीत है गए ,
सतनाम - मस्तान कसम है वो , मीत मे रहा समाए ,
इश्क बाज , मेरा सरताज
क्या लगता है खूब मेरा महूबब ,मेरा महूबब !
सुंदर सलोना.......

जी बिराजिये - बिराजिये , बैठ जाइए बैठ जाइए
हाँ जी लांगरी सा...!!
जी तो रूहानी जाम - पीने आए है !
13845 पुरे नाम वाले हुएं है जी !!
जिन्होंने नाम लिया गुरु मन्त्र लिया जी !!
'' धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा ''

जिसके परिवार में किसी ने चोला छोड़ा है !!
खड़े हो जाओ !
1 की आखें दान महादान !
तो बेटा जिसने नाम लिया होता है ! वो आत्मा मालिक की
गोद में बैठ कर निजधाम -सचखंड -सतलोक-अनामी
जरुर जाती है ! अस्तियां फूल ले कर आए हो !
किसी नहर नदी मे नारा लगा के प्रवाह कर दो ! या अपना खुद
के खेत में गहरा खड्डा खोद कर वहां दबा दो !
ये तो मिट्टी है ! आत्मा को मालिक ज्यो-की त्यों निजधाम ले कर जाता है !
जो जख्म देता है ! महरम भी जरुर देता है ! सो नारा
लगा कर बैठ जओ ! आशिर्वाद बेटा !
प्रसाद ले लेना आशिर्वाद !

साध-संगत में कोई नशा छोड़ना चाहता है ! 7 दिन के लिए रुक
जाए परिवार का एक आदमी साथ रहे ,
रहना फ्री- खाना फ्री जरुरत पड़े तो दावा फ्री !
ध्यान रहे जब नसा छोड़ के जओ यार दोस्त जो नसेड़ी है !
उनकी संग-सोहगत बिलकुल नहीं करनी जी !!

साध संगत में शादी का कार्ड , कपड़े , हार , पेन , प्रसाद ,
चाबी , पढाई के लिए
आशिर्वाद लेना है ! बैठे - बैठे सामान उपर कर लो !
''सारी साध-संगत को अच्छे नेक कामो के लिए आशिर्वाद _स !
सामान निचे कर लीजिये जी !!
तो
तो जो भी साध- संगत आश्रम में सत्संग में चल कर आई है आपका
सबका पदारने का तहदिल से बहुत-बहुत सुवागत करतें है ! जी
आयानु श्याम विद कहते है most welcome ! फिर जैसा आपका
विचार जाने का सेवा करने का जैसे सेवादार भाई बताए सेवा करना आराम करना !!
बस अभी थोड़े समय इस प्रकार प्यार मोह्हबत से बैठे रहेगा जी ! इसी तरह सजे रहिएगा !

सभी के शेअर करके पढ़े जी ....!!!

वाटर प्यूरीफायर्स के लॉन्च पर शिल्पा

Image Loading