Wednesday, 22 May 2013

पिता का नाम ख़राब कर दिया विंदू दारा सिंह ने


पिता का नाम ख़राब कर दिया विंदू दारा सिंह ने, देखिए UNSEEN PICS
स्‍पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में  मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया है। विंदू दारा सिंह दिवंगत अभिनेता और सांसद दारा सिंह के बेटे हैं।
वह खुद भी टीवी इंडस्‍ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। पु
लिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी बुकीज से संबंधों के सिलसिले में हुई है। बीते सप्‍ताह सामने आए स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में बॉलीवुड से जुड़े किसी शख्‍स की यह पहली गिरफ्तारी है।
दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह को उन्होंने हीरो के रूप में लांच किया था, लेकिन बिंदु फिल्मी दुनिया में नहीं चल पाए।

विंदू ने कुछ फिल्मों में काम किया और बिग बॉस के विजेता बनकर भी सुर्ख़ियों में आये,मगर फिक्सिंग में नाम आने से उन्होंने अपने पिता की इमेज को तार तार कर दिया है। उनके पिता लोगों के लिए एक मिसाल हैं जबकि बिंदु ने ऐसा कर उनका नाम ख़राब कर दिया है।
दारा सिंह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में शुमार किये जाते थे और उनके देहांत के बाद भी आज भी एक आम हिंदुस्तानी के दिल में उनकी हनुमान वाली छवि ही उभरती है। उन्होंने अपने काम से लोगों के दिल में जो जगह बनाई वो बेहद खास है मगर अफ़सोस उनके बेटे विंदू उनकी तरह नहीं निकले और पिता की साख पर अपनी हरकतों से बट्टा लगा दिया।

दारा सिंह ने दो शादियां की थीं और विंदू
उनकी दूसरी पत्नी से जन्मी संतान हैं।

No comments:

Post a Comment