इंफोसिस में उसके संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की वापसी के बाद कंपनी का
शेयर करीब 50 प्रति
शत चढ़ा है। हालांकि इस साल जून से इंफोसिस के कई बड़े
अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है, उसके बावजदू शेयर का भाव चढ़ा है।
छह महीने पहले नारायणमूर्ति की वापसी के बाद कंपनी के आठ बड़े अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। इंफोसिस के बीपीओ कारोबार के प्रमुख वी बालाकृष्णन ने इस महीने कंपनी से इस्तीफा दे दिया। वह कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल थे। इंफोसिस का शेयर जून से अबतक 48.85 प्रतिशत चढ़ा है। हालांकि बालकृष्णन के इस्तीफे के बाद शेयर भाव 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया है। 20 दिसंबर को आईटी कंपनी का शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 3,569.90 रुपये प्रति इक्विटी पर था। नारायमूर्ति की वापसी के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 65,704 करोड़ रुपये बढ़ा है। एंजल ब्रोकिंग की शोध विश्लेषक :आईटी: अंकिता सोमानी ने कहा कि हमारा मानना है कि बालकष्णन के निकलने से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह कंपनी की आय के बड़े हिस्से का नेतृत्व नहीं कर रहे थे लेकिन जो कुछ हो रहा है वह बताता है कि कंपनी का प्रबंधन संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। बालकृष्णन के अलावा बासब प्रधान तथा अशोक वेमुरी ने भी इस्तीफा दिया है।
छह महीने पहले नारायणमूर्ति की वापसी के बाद कंपनी के आठ बड़े अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। इंफोसिस के बीपीओ कारोबार के प्रमुख वी बालाकृष्णन ने इस महीने कंपनी से इस्तीफा दे दिया। वह कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल थे। इंफोसिस का शेयर जून से अबतक 48.85 प्रतिशत चढ़ा है। हालांकि बालकृष्णन के इस्तीफे के बाद शेयर भाव 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया है। 20 दिसंबर को आईटी कंपनी का शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 3,569.90 रुपये प्रति इक्विटी पर था। नारायमूर्ति की वापसी के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 65,704 करोड़ रुपये बढ़ा है। एंजल ब्रोकिंग की शोध विश्लेषक :आईटी: अंकिता सोमानी ने कहा कि हमारा मानना है कि बालकष्णन के निकलने से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह कंपनी की आय के बड़े हिस्से का नेतृत्व नहीं कर रहे थे लेकिन जो कुछ हो रहा है वह बताता है कि कंपनी का प्रबंधन संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। बालकृष्णन के अलावा बासब प्रधान तथा अशोक वेमुरी ने भी इस्तीफा दिया है।
No comments:
Post a Comment