बातचीत का बड़ा साधन बनकर सामने आई सोशल नेटवर्किग साइट फेसबु
क का दायरा अब
व्यापक होता जा रहा है। 1.19 अरब यूजर वाली यह वेबसाइट साल-2013 में खूब
चर्चा में रही। रॉयल बेबी की बात हो या फिर सीरिया संघर्ष की या फिर
मंगलयान की लॉन्चिंग। इन सभी मुद्दों पर फेसबुक पर खूब चर्चा हुई। भारतीय
यूजर गोल्डन टेंपल से ज्यादा संख्या में लाइव हुए। पढ़िए कौन से मुद्दे,
कौन सी बातें और कौन सी शख्सियतें सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म पर इस
साल छाई रहीं।
स्वर्ण मंदिर-डिज्नीलैंड टॉप पर
फेसबुक की चेक इन लिस्ट (भारत) में हरमंदिर साहिब (द गोल्डन टेंपल) इस साल शीर्ष पर रहा तो वहीं दूसरी ओर डिज्नीलैंड एंड डिज्नी कैलीफोर्निया एंडवेंचर विश्व भर में पहले पायदान पर रहा। फेसबुक इन स्थानों का आकलन फेसबुक यूजर के जाने के आधार पर किया है। वैश्विक सूची में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को दूसरा और ब्राजील के साओ पाउलो के आईबीइरापुएरा पार्क को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। कनाडा का रोजर एरेना और मिस्र के शर्म-अल-शेख को शीर्ष पांच में जगह मिली है।
स्वर्ण मंदिर-डिज्नीलैंड टॉप पर
फेसबुक की चेक इन लिस्ट (भारत) में हरमंदिर साहिब (द गोल्डन टेंपल) इस साल शीर्ष पर रहा तो वहीं दूसरी ओर डिज्नीलैंड एंड डिज्नी कैलीफोर्निया एंडवेंचर विश्व भर में पहले पायदान पर रहा। फेसबुक इन स्थानों का आकलन फेसबुक यूजर के जाने के आधार पर किया है। वैश्विक सूची में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को दूसरा और ब्राजील के साओ पाउलो के आईबीइरापुएरा पार्क को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। कनाडा का रोजर एरेना और मिस्र के शर्म-अल-शेख को शीर्ष पांच में जगह मिली है।
No comments:
Post a Comment