जीभ व मुंह के कैंसर के लिए कीमोथेरैपी से ज्यादा सर्जरी कारगर साबित होती
है।
एक नए अध्ययन के मुताबिक, युनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के कॉम्प्रेहेंसिव कैंसर सेंटर के वैज्ञानिकों ने बताया कि जीभ के कैंसर से पीड़ित रोगी, जिसका इलाज कीमोथेरेपी के जरिए किया गया, उसके परिणाम सर्जरी कराने वाले रोगी से खराब रहे। शोधकर्ता डगलस चेपेहा ने कहा, ''जीभ के कैंसर से पीडिम्त एक युवा के लिए कीमोथेरेपी सुनने में अच्छा विकल्प लगता है, लेकिन मुंह के कैंसर के मरीज शुरुआती कीमोथेरेपी को नहीं झेल सकते और वे सर्जरी और इसके बाद के रेडिएशन को झेल सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ''हमारे पुनर्निर्माण की तकनीक बेहद आधुनिक है और यह मरीजों को और जीवन प्रदान करती है।'' यह शोध नेचर पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने कहा, ''इस तकनीक के गले के कैंसर में कारगर साबित होने के बावजूद शुरुआती कीमोथेरेपी मुंह के कैंसर के इलाज का विकल्प नहीं होनी चाहिए, यह सर्जरी की अपेक्षा ज्यादा बुरा परिणाम सामने लाती है।'' यह शोध 19 मरीजों पर किया गया। उन्हें कीमोथेरेपी के शुरुआती डोज दिए गए, जिन्हें इंडक्शन कीमोथेरेपी कहते हैं।
एक नए अध्ययन के मुताबिक, युनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के कॉम्प्रेहेंसिव कैंसर सेंटर के वैज्ञानिकों ने बताया कि जीभ के कैंसर से पीड़ित रोगी, जिसका इलाज कीमोथेरेपी के जरिए किया गया, उसके परिणाम सर्जरी कराने वाले रोगी से खराब रहे। शोधकर्ता डगलस चेपेहा ने कहा, ''जीभ के कैंसर से पीडिम्त एक युवा के लिए कीमोथेरेपी सुनने में अच्छा विकल्प लगता है, लेकिन मुंह के कैंसर के मरीज शुरुआती कीमोथेरेपी को नहीं झेल सकते और वे सर्जरी और इसके बाद के रेडिएशन को झेल सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ''हमारे पुनर्निर्माण की तकनीक बेहद आधुनिक है और यह मरीजों को और जीवन प्रदान करती है।'' यह शोध नेचर पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने कहा, ''इस तकनीक के गले के कैंसर में कारगर साबित होने के बावजूद शुरुआती कीमोथेरेपी मुंह के कैंसर के इलाज का विकल्प नहीं होनी चाहिए, यह सर्जरी की अपेक्षा ज्यादा बुरा परिणाम सामने लाती है।'' यह शोध 19 मरीजों पर किया गया। उन्हें कीमोथेरेपी के शुरुआती डोज दिए गए, जिन्हें इंडक्शन कीमोथेरेपी कहते हैं।
No comments:
Post a Comment