केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उस खबर का खंडन किया है,
जिसमें यह कहा
गया है प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार को प्रेस वार्ता
के दौरान इस्तीफा दे देंगे।
टेलीविजन चैनलों से सूत्रों के हवाले से खबर प्रसारित की गई है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रास्ता साफ करने के लिए प्रेस वार्ता में इस्तीफा दे सकते हैं। तिवारी ने मनमोहन सिंह के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि यह खबर आधारहीन है, यह अटकलबाजी पर आधारित है। मैं तो इसमें जवाब दिए जाने की भी जरूरत नहीं समझता। उन्होंने एक चैनल से कहा कि मीडिया कहती रहती है कि प्रधानमंत्री मीडिया से बात नहीं करते और अब जब उन्होंने 2014 की शुरुआत में प्रेस वार्ता की स्वीकृति दी है, तो भी अटकलबाजी की जा रही है, मैं समझता हूं कि यह गलत है। कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल के नाम की घोषणा कब करेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं आपको कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल पूछने के लिए कहूंगा, उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
टेलीविजन चैनलों से सूत्रों के हवाले से खबर प्रसारित की गई है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रास्ता साफ करने के लिए प्रेस वार्ता में इस्तीफा दे सकते हैं। तिवारी ने मनमोहन सिंह के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि यह खबर आधारहीन है, यह अटकलबाजी पर आधारित है। मैं तो इसमें जवाब दिए जाने की भी जरूरत नहीं समझता। उन्होंने एक चैनल से कहा कि मीडिया कहती रहती है कि प्रधानमंत्री मीडिया से बात नहीं करते और अब जब उन्होंने 2014 की शुरुआत में प्रेस वार्ता की स्वीकृति दी है, तो भी अटकलबाजी की जा रही है, मैं समझता हूं कि यह गलत है। कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल के नाम की घोषणा कब करेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं आपको कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल पूछने के लिए कहूंगा, उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment