Sunday, 8 June 2014

दिल्ली के मॉल्स को रात 10 बजे के बाद बिजली नहीं


No power to Delhi shopping malls after 10 PMनई दिल्ली
दिल्ली में प्रचंड गर्मी के बीच जारी बिजली संकट से निपटने के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत शॉपिंग मॉल्स को रात 10 बजे के बाद बिजली नहीं मिलेगी। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेजों और लोगों से एससी कुछ घंटे न चलाने की अपील की गई है।

लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने रविवार को दिल्ली में बिजली संकट को लेकर बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रात 10 बजे के बाद शॉपिंग मॉल्स को बिजली न देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों से अपील की गई है कि वे बिजली बचाने के लिए दोपहर 3.30 से 4.40 बजे के बीच एसी न चलाएं।

जंग ने इसके साथ ही पीक आवर्स में गलियों में लगे मास्ट हैलोजन लैंप न जलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि बिजली बचाई जा सके। उन्होंने साथ ही बिजली कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे पावर सप्लाई का शिड्यूल जारी करें।

No comments:

Post a Comment