Sunday, 8 June 2014

अफगानिस्तान में बाढ़ में 70 से अधिक की मौत


 
कुदुज: उत्तरी अफगानिस्तान के सुदूरवर्ती हिस्से में बाढ़ के कारण 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई, सैकड़ों मकान बह गए और हजारों लोग बेघर हो गए। बगलान प्रांत के प्रवक्ता जावेद बशरात ने बताया कि लोगों ने मकान, संपत्ति, गांव, खेत, मवेशी सब खो दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास जिंदा रहने के लिए कुछ भी नहीं बचा यहां तक कि पीने का पानी भी नहीं।
अफगान आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि वे बाढ़ से प्रभावित इलाकों में भोजन और चिकित्सा सामग्री पहुंचाने के लिए जूझ रहे हैं। प्रांत के राज्यपाल सुल्तान मोहम्म्द एबादी ने कहा कि मृतकों की संख्या 74 पहुंच गई है और यह तादाद और बढ़ सकती है।

No comments:

Post a Comment