कराची। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तुफानी
गेंदबाजी शोएब अख्तर ने उन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें
कहा जा रहा था कि उनकी शादी एक नाबालिग लड़की से होने जा रही है।
शोएब अख्तर ने एक ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया। शो
एब ने ट्वीट करके कहा
कि शुभकामनाओं का हमेशा स्वागत है लेकिन अफवाह के लिए नहीं शोएब ने ट्वीट
के जरिए अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि मैं 17 वर्ष की रुबाब से शादी नहीं
कर रहा हूं।
2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
लेने वाले 38 वर्षीय शोएब अख्तर की शादी के चर्चे इंडियन प्रीमियर लीग के
दौरान भी जोर शोर से जारी थे।
शनिवार को शोएब की शादी की खबरें जंगल में आग की तरह फैलीं। लेकिन
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने इन खबरों को फर्जी ठहराया है। शोएब ने एक नहीं
बल्कि तीन ट्वीट्स की हैं। इन सभी ट्वीट्स में उन्होंने अपनी शादी की
खबरों को मूर्खतापूर्ण करार दिया है।
शोएब ने कहा है कि उनकी नहीं तो कम से कम मीडिया को एक लड़की के सम्मान का
ध्यान तो रखना चाहिए था। इसके साथ ही शोएब ने यह भी कहा है कि एक बार इस
तरह की खबरें पोस्ट करने से पहले अगर उनसे पूछ लिया जाता तो बेहतर होता।
शुक्रवार को पाकिस्तान के न्यूजपेपर द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में इस बाबत
एक खबर छपी थी। इस खबर सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि शोएब की शादी
पाक के एबटोबाद के हरिपुर जिले की रहने वाली 17 वर्षीय रूबाब के साथ होगी।
12 जून को शोएब अपने गृहनगर रावलपिंडी जाएंगे और जून के तीसरे हफ्ते में
इनकी शादी की तारीखें तय हो जाएंगी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून में जो जानकारी
दी गई थी कि रुबाब की क्रिकेट में बहुत कम दिलचस्पी है।
शोएब की होने वाली बेगम के तीन बड़े भाई हैं और एक छोटी बहन है। पिछले माह
ही रुबाब ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है।
इस जानकारी में यह तक दिया हुआ था कि 19 जून को मेहंदी का फंक्शन होगा,
इसके बाद हरिपुर के बिलवाल हॉल से 20जून को रुखसती और फिर 22 जून को
रावलपिंडी में वलीमा का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment