Sunday, 8 June 2014

फ्रेंच ओपन जीतने के बाद टेनिस 'क्वीन' ने कुछ यूं मनाया जश्न

PICS: फ्रेंच ओपन जीतने के बाद टेनिस 'क्वीन' ने कुछ यूं मनाया जश्न
पेरिस. मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-4, 6-7, 6-4 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने जीत का जश्न एफिल टॉवर के पास बड़ी संख्या में उपस्थित प्रशंसकों के बीच मनाया।
उन्होंने सेलिब्रेशन के दौरान की तस्वीरें सोशल साइट्स पर पोस्ट की।
 
कुछ ऐसा रहा मुकाबला
 
सातवीं वरीयता प्राप्त मारिया के अनुभव के आगे चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना का जोश नहीं टिक सका। 2012 की फ्रेंच ओपन चैंपियन शारापोवा ने पहला सेट 6-4 से जीतकर अपने दबदबे का अहसास करा दिया। दूसरे सेट में सिमोना ने वापसी की और सेट 7-6 से अपने नाम करके स्कोर 1-1 कर दिया।
 
तीसरे सेट में टेनिस क्वीन पड़ी भारी
 
तीसरे और निर्णायक सेट में मारिया शारापोवा का अनुभव काम आया। उन्होंने अपनी सर्विस बरकार रखते हुए सिमोना की सर्विस दो बार ब्रेक की। निर्णायक मुकाबला शारापोवा ने 6-4 से अपने नाम कर एक और फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लिया।

No comments:

Post a Comment