Sunday, 8 June 2014

फिल्मिस्तान पर भारी पड़ी अक्षय-सोनाक्षी की फिल्म हॉलीडे

नई दिल्ली: इस हफ्ते बड़े पर्दे पर दो फिल्में हॉलीडे- ए सोल्ज़र नेवर ऑफ ड्यूटी'  और 'फिल्मिस्तान' रिलीज हुई हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और दबंग सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हॉलीडे'  को अच्छी ओपनिंग
मिली है. फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म को सराहा है.


फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्विट करके जानकारी दी है कि हॉलीडे ने सिर्फ दो दिनों में 24 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने शुक्रवार को 12.18 करोड़ और शनिवार को 12.30 करोड़ रूपये कमाए हैं.

No comments:

Post a Comment