Sunday, 8 June 2014

बेटों के साथ डिज्नीलैंड में ऋतिक रोशन ने की खूब मस्ती

Hrithik Roshan visits Disneyland with sonsमुंबई: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपने दो बेटों रेहान और रिदान के साथ डिज्नीलैंड में जमकर मस्ती की। अपने बेटों के साथ मस्ती भरे इस दिन की तस्वीर ऋतिक ने ट्विटर पर साझा की। तीनों ने जीन्स और टीशर्ट पहन रखी थीं। इसके साथ इन लोगों ने बेसबॉल कैप भी पहनी हुई थीं।
ऋतिक ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, अनजाने रास्ते पर सफर करते हुए आपको कुछ समय रुकना चाहिए और एक तस्वीर लेनी चाहिए। 'कृष 3' के स्टार अभिनेता और उनकी पत्नी सुजैन ने बीते दिसंबर में अलग होने और 17 वर्ष पुराने संबंध को खत्म करने का फैसला किया था।

No comments:

Post a Comment