Sunday, 15 June 2014

फीफा: इटली की रोमांचक जीत, इंग्‍लैंड को हराया

बेलो होरीजोंटे। ग्रुप-डी के मैच में 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन इटली ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया।इटली की तरफ से बालोटोली और मार्कसियो ने गोल किए जबकि इंग्लैंड की तरफ से इकलौता गोल स्टरिज ने किया। पहले मैच में जिस तरह से कोस्टा रिका ने उरूग्वे के खिलाफ उलफेर किया उससे इटली और इंग्लैंड की परेशानी और बढ़ गई थी।वैसे भी इस ग्रुप में हर एक मुकाबला मुश्किल नजर आ रहा है। इटली के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने शुरूआत अच्छी की और विरोधी टीम के गोल पोस्ट पर कई हमले किए। लेकिन सफलता मिली इटली को। मिडलफील्डर मार्किसियो ने मैच का पहला गोल दागा।मार्किसियो ने खेल के 35वें मिनट में इटली को बढ़त दिला दी, लेकिन इटली का ये जश्न ज्यादा देर तक नहीं रहा सका। सिर्फ 2 मिनट बाद ही इंग्लैंड के स्टरिज ने वेन रूनी के शानदार पास पर गोल दाग दिया।खेल के 37वें मिनट में हुए इस गोल के बाद हाफ टाइम तक दोनों टीमों आौर गोल नहीं कर सकी और स्कोर 1-1 से बराबर रहा। दूसरे हाफ में इटली को उस समय एक बार फिर बढ़त मिल गई जब स्टार खिलाड़ी बालोटोली ने हेडर के जरिए गोल किया।बालटोलो का ये गोल खेल के 50वें मिनट में आया। इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से गोल की कोशिश हुई, लेकिन आखिरकार इटली ने 2-1 से बाजी मार ली। 1986 के बाद ये दूसरा मौका है जब इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

No comments:

Post a Comment