ग्राहक
100 रुपये से एक हजार तक नकद बड़े दुकान
इस
स्कीम के अंतर्गत ग्राहक अपने नजदीकी दुकान मॉल से नकद रुपये प्राप्त कर
सकते हैं। मॉल या दुकान में रखे स्वाइप मशीन में एटीएम कार्ड का उपयोग करना
होगा, जिसमें संचालक की सहमति के बाद ग्राहक को न्यूनतम 100 रुपये व
अधिकतम एक हजार रुपये नकद प्राप्त हो सकेगा। कई बार ग्राहक खरीदारी करने
के बाद तथा आसपास एटीएम मशीन न होने से नकद रुपये की तालाश में भटकता है।
यह सुविधा शुरू होने से ग्राहकों को राहत मिलेगी।
एसबीआई
प्रबंधन जल्द ही शहर के प्रमुख व्यापारियों से संपर्क कर अनुबंध करेगा।
इसके बाद तत्काल यह सुविधा शुरू हो जाएगी। मॉल के भीतर प्रमुख दुकानों के
अलावा शहर के बड़े दुकानदार, जिनके पास एसबीआई स्वाइप मशीन की सुविधा है।
वहां यह सेवा शुरू की जाएगी। ग्राहकों को इस सेवा के शुरू होने से तत्काल
आवश्यकता होने पर बगैर एटीएम के भी नकद रुपये उपलब्ध कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment