मुंबई।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अनुपम खेर के आने वाले शो में अपनी
कामयाबी की कहानी बताने जा रहे हैं। अनुपम खेर बहुत जल्द छोटे पर्दे पर कुछ
भी हो सकता है शो लेकर आ रहे हैं। इस शो में शाहरुख खान शिरकत करने जा रहे
है जहां वह अपनी कामयाबी की दास्तां लोगों को बताएंगे।
बताया
जा रहा है कि इस एपिसोड की शूटिंग हाल ही में की गई है। शूटिंग पूरी होने
के बाद अनुपम ने शाहरुख का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शुक्रिया अदा किया।
वहीं शाहरुख ने भी जवाब दिया कि उन्हें इस शो की शूटिंग कर काफी मजा आया
है।
अनुपम
खेर के इस चैट शो में 12 एपीसोड होंगे। यह शो उन मशहूर हस्तियों की
प्रेरणादायक कहानियों पर रोशनी डालेगा जो उनकी जिंदगी की चुनौतियों और
मुश्किल भरे दौर के बारे में बताएंगी। इन एपिसोड में शाहरुख के अलावा कई
अन्य दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। यह शो जुलाई में कलर्स पर प्रसारित
होगा।
No comments:
Post a Comment