बॉलिवुड में सोनाक्षी सिन्हा
एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं, जिनके टैलंट को कम और उनके वजन को लोग ज्यादा देखते
आए हैं। लेकिन अब सोनाक्षी पहले जैसी नहीं रहीं। उन्होंने अपना फैट तो कम
कर ही लिया है, साथ ही ग्लैमरस भी लगने लगी हैं। जब सोनाक्षी ने अपनी पहली
फिल्म की थी, तब भी उन्होंने पूरे 30 किलो वजन घटाया था, मगर अब वह अपनी
अपकमिंग मूवी के लिए और भी पतली होना चाहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान
उन्होंने हमसे शेयर कीं कुछ पर्सनल बातें।
आपने काफी वेट लूज कर लिया है। इसके लिए क्या कर रही हैं?
कहूंगी तो यही कि आसान नहीं होता वेट कम करना। छह महीने से रेग्युलर जिम जा रही हूं। रोज वहां पर एक से डेढ़ घंटा एक्सर्साइज करती हूं। वैसे, आपको बता दूं कि मैं जिम से नफरत करने वालों में से एक हूं। मुझे जिम से अलर्जी है। मैं इससे दूर भागना चाहती हूं। लेकिन अगर मैं एक बार किसी चीज पर ध्यान लगाती हूं, तो उसे पाकर रहती हूं और मेरे ख्याल से, मैंने वही किया। हालांकि काम की वजह से भागदौड़ तो काफी रहती है, लेकिन मैं पूरी कोशिश करती हूं एक्सर्साइज के लिए टाइम निकालने की।
जिम में कौन-सी एक्सर्साइज आप ज्यादा फॉलो करती हैं?
वेट लॉस ट्रेनिंग करती हूं। वेट जल्दी से कम हो, इसके लिए हफ्ते में 5 दिन एक्सर्साइज करती हूं। इसके अलावा बॉक्सिंग भी मुझे पसंद है। हफ्ते में तीन दिन हॉट योगा करना मुझे बेहद भाता है। बाकी मूड है... अगर फ्रेश और एनर्जेटिक हैं, तो कई नई एक्सर्साइज और ऐड हो जाती हैं।
इन दिनों आपका डायट चार्ट क्या चल रहा है?
सुबह उठकर ग्रीन टी पीती हूं। ब्रेकफास्ट में कार्नफ्लेक्स और दूध या फिर वीट ब्रेड टोस्ट लेती हूं। कभी-कभार कॉर्न भी लेती हूं। लंच में रोटी, सब्जी और फ्रेंच सैलड खाती हूं। इससे वेट लॉस होता है और पूरा पेट भी अच्छी तरह से भर जाता है। डिनर में चावल, दाल, सब्जी और सैलड लेती हूं। अगर बीच के समय में भूख लगती है, तो ढेर सारे फ्रूट्स ले लेती हूं। इतना सब करने के बाद मुझे उम्मीद है कि अब लोग अब मेरी गिनती हेल्दी हिरोइनों में करना बंद कर देंगे।
खाने में कोई ऐसी चीज, जिसे आप अक्सर रिपीट करती हों...
पिज्जा। पिज्जा खाना मुझे बेहद पसंद है। हालांकि इन दिनों उसे खाना भी कम कर दिया है। लेकिन हफ्ते में एक बार तो अभी भी खाने से नहीं चूकती।
इन दिनों आप ज्यादा ग्लैमरस और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। सुनने में तो यह भी आया है कि आपने इमेज बदलने के लिए बोल्ड अंदाज में फोटो शूट भी करवाए हैं और पॉप्युलर डिजाइनर से ड्रेसेज भी तैयार करवाई हैं। क्या अब आपने अपनी इमेज को ग्लैमरस बनाने की ठान ही ली है?
नहीं, मैंने कुछ प्लान नहीं किया है। फिल्म की डिमांड जैसी होती है, कोशिश करती हूं उसमें फिट बैठने की। उसके लिए जो बन पड़ता है, वह मैं करती हूं। जिस तरह ऐक्टिंग में जान डालने के लिए आपको किरदार में घुसना पड़ता है, उसी तरह आउटफिट्स भी किरदार को स्ट्रॉग बनाते हैं। इसलिए जैसा रोल होता है वैसी ड्रेस पहननी पड़ती है। ड्रेस से ग्लैमरस दिखने का मेरा कोई इरादा नहीं है।
आपकी हेल्दी स्किन का राज क्या है?
खूब पानी पीती हूं। डीहाइड्रेशन के लिए यह बेहद जरूरी है। इससे इम्यून सिस्टम अच्छा काम करता है और यह आपको दिनभर एनर्जेटिक भी बनाए रखता है। मॉइश्चराइज़र जरूर लगाती हूं। इसके अलावा, तो कुछ खास नहीं करती। वैसे, सच कहूं तो मुझे ज्यादातर चीजें हेरडेटिक मिली हुई हैं। मेरी मम्मी की स्किन भी काफी हद तक मेरी तरह ही है।
आपने अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर किस तरह के ड्रीम बॉय की कल्पना की है?
मुझे छोटी हाइट के लड़के पसंद नहीं हैं। मैं लंबे कद का और अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाला लड़का पसंद करूंगी, जो बुद्धिमान हो, जिसके साथ बात करने में मज़ा आए और जो अच्छा दिखता हो। छह फीट से थोड़ा लंबा तो चाहिए ही, ताकि मैं हील वाले सैंडल पहन सकूं। मुझे हील पहनना बेहद पसंद है, इसलिए लड़का तो मैं अपने लिए लंबा ही तलाशने वाली हूं।
खाली समय में क्या टीवी देखना पसंद है?
नहीं, समय नहीं मिलता। पॉसिबिल होता है, तो कपिल का कॉमिडी शो देख लेती हूं और ज्यादा से ज्यादा कोई रिऐलिटी शो। डेली शॉप देखने का तो कोई टाइम नहीं मिल पाता है। यहां तक कि हमारा अपना प्रॉडक्शन हाउस है, जिसे मेरे भाई संभाल रहे हैं। उसके लिए भी टाइम नहीं निकाल पाती हूं।
स्टाइल को कितना फॉलो करती हैं?
बहुत कम। जो पसंद आता है, उसे पहन लेती हूं। कई बार कोई नए फैशन ट्रेंड की चीज खरीदती भी हूं, लेकिन अगर दूसरे को पसंद नहीं आती, तो फिर उसे कभी नहीं पहनती। इसमें मेरी ममी मुझे काफी हेल्प करती हैं।
किसका स्टाइल आपको सबसे ज्यादा भाता है?
दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार का। वे जो भी पहनते हैं, उन पर सब अच्छा लगता है।
सलमान की आप फैन हैं...
यही कहना सही रहेगा। बस इतना कहना चाहती हूं कि सलमान मुझे यदि एक फोन कॉल करें कि इस फिल्म में काम करना है, तो मैं उनका कहा टाल नहीं सकती। सलमान ही नहीं, अगर अक्षय कुमार भी मुझे अपनी फिल्म में काम करने के लिए कहते हैं, तो उसके लिए भी मैं तुरंत तैयार हो जाउंगी।
आपने काफी वेट लूज कर लिया है। इसके लिए क्या कर रही हैं?
कहूंगी तो यही कि आसान नहीं होता वेट कम करना। छह महीने से रेग्युलर जिम जा रही हूं। रोज वहां पर एक से डेढ़ घंटा एक्सर्साइज करती हूं। वैसे, आपको बता दूं कि मैं जिम से नफरत करने वालों में से एक हूं। मुझे जिम से अलर्जी है। मैं इससे दूर भागना चाहती हूं। लेकिन अगर मैं एक बार किसी चीज पर ध्यान लगाती हूं, तो उसे पाकर रहती हूं और मेरे ख्याल से, मैंने वही किया। हालांकि काम की वजह से भागदौड़ तो काफी रहती है, लेकिन मैं पूरी कोशिश करती हूं एक्सर्साइज के लिए टाइम निकालने की।
जिम में कौन-सी एक्सर्साइज आप ज्यादा फॉलो करती हैं?
वेट लॉस ट्रेनिंग करती हूं। वेट जल्दी से कम हो, इसके लिए हफ्ते में 5 दिन एक्सर्साइज करती हूं। इसके अलावा बॉक्सिंग भी मुझे पसंद है। हफ्ते में तीन दिन हॉट योगा करना मुझे बेहद भाता है। बाकी मूड है... अगर फ्रेश और एनर्जेटिक हैं, तो कई नई एक्सर्साइज और ऐड हो जाती हैं।
इन दिनों आपका डायट चार्ट क्या चल रहा है?
सुबह उठकर ग्रीन टी पीती हूं। ब्रेकफास्ट में कार्नफ्लेक्स और दूध या फिर वीट ब्रेड टोस्ट लेती हूं। कभी-कभार कॉर्न भी लेती हूं। लंच में रोटी, सब्जी और फ्रेंच सैलड खाती हूं। इससे वेट लॉस होता है और पूरा पेट भी अच्छी तरह से भर जाता है। डिनर में चावल, दाल, सब्जी और सैलड लेती हूं। अगर बीच के समय में भूख लगती है, तो ढेर सारे फ्रूट्स ले लेती हूं। इतना सब करने के बाद मुझे उम्मीद है कि अब लोग अब मेरी गिनती हेल्दी हिरोइनों में करना बंद कर देंगे।
खाने में कोई ऐसी चीज, जिसे आप अक्सर रिपीट करती हों...
पिज्जा। पिज्जा खाना मुझे बेहद पसंद है। हालांकि इन दिनों उसे खाना भी कम कर दिया है। लेकिन हफ्ते में एक बार तो अभी भी खाने से नहीं चूकती।
इन दिनों आप ज्यादा ग्लैमरस और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। सुनने में तो यह भी आया है कि आपने इमेज बदलने के लिए बोल्ड अंदाज में फोटो शूट भी करवाए हैं और पॉप्युलर डिजाइनर से ड्रेसेज भी तैयार करवाई हैं। क्या अब आपने अपनी इमेज को ग्लैमरस बनाने की ठान ही ली है?
नहीं, मैंने कुछ प्लान नहीं किया है। फिल्म की डिमांड जैसी होती है, कोशिश करती हूं उसमें फिट बैठने की। उसके लिए जो बन पड़ता है, वह मैं करती हूं। जिस तरह ऐक्टिंग में जान डालने के लिए आपको किरदार में घुसना पड़ता है, उसी तरह आउटफिट्स भी किरदार को स्ट्रॉग बनाते हैं। इसलिए जैसा रोल होता है वैसी ड्रेस पहननी पड़ती है। ड्रेस से ग्लैमरस दिखने का मेरा कोई इरादा नहीं है।
आपकी हेल्दी स्किन का राज क्या है?
खूब पानी पीती हूं। डीहाइड्रेशन के लिए यह बेहद जरूरी है। इससे इम्यून सिस्टम अच्छा काम करता है और यह आपको दिनभर एनर्जेटिक भी बनाए रखता है। मॉइश्चराइज़र जरूर लगाती हूं। इसके अलावा, तो कुछ खास नहीं करती। वैसे, सच कहूं तो मुझे ज्यादातर चीजें हेरडेटिक मिली हुई हैं। मेरी मम्मी की स्किन भी काफी हद तक मेरी तरह ही है।
आपने अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर किस तरह के ड्रीम बॉय की कल्पना की है?
मुझे छोटी हाइट के लड़के पसंद नहीं हैं। मैं लंबे कद का और अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाला लड़का पसंद करूंगी, जो बुद्धिमान हो, जिसके साथ बात करने में मज़ा आए और जो अच्छा दिखता हो। छह फीट से थोड़ा लंबा तो चाहिए ही, ताकि मैं हील वाले सैंडल पहन सकूं। मुझे हील पहनना बेहद पसंद है, इसलिए लड़का तो मैं अपने लिए लंबा ही तलाशने वाली हूं।
खाली समय में क्या टीवी देखना पसंद है?
नहीं, समय नहीं मिलता। पॉसिबिल होता है, तो कपिल का कॉमिडी शो देख लेती हूं और ज्यादा से ज्यादा कोई रिऐलिटी शो। डेली शॉप देखने का तो कोई टाइम नहीं मिल पाता है। यहां तक कि हमारा अपना प्रॉडक्शन हाउस है, जिसे मेरे भाई संभाल रहे हैं। उसके लिए भी टाइम नहीं निकाल पाती हूं।
स्टाइल को कितना फॉलो करती हैं?
बहुत कम। जो पसंद आता है, उसे पहन लेती हूं। कई बार कोई नए फैशन ट्रेंड की चीज खरीदती भी हूं, लेकिन अगर दूसरे को पसंद नहीं आती, तो फिर उसे कभी नहीं पहनती। इसमें मेरी ममी मुझे काफी हेल्प करती हैं।
किसका स्टाइल आपको सबसे ज्यादा भाता है?
दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार का। वे जो भी पहनते हैं, उन पर सब अच्छा लगता है।
सलमान की आप फैन हैं...
यही कहना सही रहेगा। बस इतना कहना चाहती हूं कि सलमान मुझे यदि एक फोन कॉल करें कि इस फिल्म में काम करना है, तो मैं उनका कहा टाल नहीं सकती। सलमान ही नहीं, अगर अक्षय कुमार भी मुझे अपनी फिल्म में काम करने के लिए कहते हैं, तो उसके लिए भी मैं तुरंत तैयार हो जाउंगी।
No comments:
Post a Comment