पैर में सूजन व पस है- डॉ. हेमंत मेहता ने बताया लंबा सफर तय कर यहां आने के बाद उसके आगे के पैर भी जकड़ गए हैं। जांच में पता चला राजा के पिछले बाएं पैर में पस है। ऑपरेशन करना होगा। सर्जरी में 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है।
आगे आई संस्थाएं
समाजसेवी पुनीत अग्रवाल ने क्रेन व 10 हजार की दवाई उपलब्ध कराई। दवाई कंपनी पीडीपीएल ने सौ लीटर ग्लूकोज उपलब्ध कराया। इंदौर के भरत घोड़के ने भी मदद का वादा किया। रानी मेवाड़ा और आकाश विजयवर्गीय ने भी डीन से चर्चा कर इलाज में मदद करने का भरोसा दिया। हेल्पलाइन कोटा के जिला संयोजक मनोज जैन ने बताया 7 जनवरी को कोटा से संस्थाओं के प्रतिनिधि महू पहुंचेंगे और राजा के इलाज के लिए हर संभव मदद करेंगे। वहीं एसडीएम अविनाश लवानिया ने कहा है कि राजा का इलाज शुरू कर दिया गया है। आगे इलाज में जो भी मदद होगी पूरी कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment