नौकर ने दिनदहाड़े हकीकत नगर में मकान मालकिन को चाकू मार दिया और अढ़ाई साल की बच्ची का अपहरण करके ले गया। पुलिस ने पीछा करके उसे महम में दबोच लिया। जहां अपहरणकर्ता ने कार से एसएचओ की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें अपहरणकर्ता के साथ-साथ एसएचओ भी घायल हो गए।
किस्मत से बच्ची बाल-बाल बच गई, जिसे सकुशल पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। वहीं अपहरणकर्ता को गंभीर अवस्था में पीजीआई में दाखिल करवाया गया है, जबकि थाना प्रभारी को महम सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। हकीकत नगर निवासी बजरंग सिंह सेटरिंग व पेंट का कारोबार करता है। उसकी झज्जर चुंगी पर दुकान है।
जहां चार माह पहले ही झांसी निवासी 20 वर्षीय मंजीत अली उर्फ मियां जी को नौकर रखा था। बुधवार देर शाम मंजीत अपने साथी के साथ दुकान से घर पहुंचा और मकान मालकिन शिल्पी से कहा कि दुकान का सामान लेने आया हूं। शिल्पी ने उसे दूसरे कमरे में रखा सामान दे दिया। इसी बीच मंजीत की नियत बदल गई। उसने चाकू निकाला और घर में रखी नगदी व जेवरात निकालने के लिए कहा।
शिल्पी ने विरोध किया तो उसके हाथ पर वार कर दिया। वह फर्श पर गिर पड़ी। मंजीत ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और मकान मालिक की अढ़ाई वर्षीय बेटी खुशी को उठा लिया। घर के बाहर खड़ी मकान मालिक की कार में बैठकर झज्जर चुंगी की तरफ दौड़ पड़ा। उसका साथी पहले ही गायब हो गया था। दिनदहाड़े अपहरण से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वारदात की वीटी होने से पुलिस ने नाकेबंदी कर दी।
पुलिस को अपहरणकर्ता की लोकेशन बहु अकबरपुर के पास दर्ज हुई, जिससे महम पुलिस सक्रिय हो गई। महम एसएचओ रामकिशन दहिया के नेतृत्व में मदीना के पास नाका लगा दिया गया, लेकिन अपहरणकर्ता ने नाके पर कार नहीं रोकी और महम की तरफ दौड़ा दी। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया। महम सिटी में पुलिस की दूसरी टीम नाके लगाए हुए थी। जहां ओवरटेक करते हुए एसएचओ की गाड़ी ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपहरणकर्ता ने साइड मार दी, जिससे कार पलट गई। अपहरणकर्ता बुरी तरह घायल हो गया। एसएचओ के हाथ में गहरी चोट आई, लेकिन खुशी पूरी तरह सुरक्षित बच गई। अपहरणकर्ता को पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।
जब सम्मान के लिए अड़ गया पूर्व सरपंच
जब मीडिया के समक्ष एएसपी विकास धनखड़ पुलिस का गुनगान कर रहे थे तो मौके पर ही मौजूद और इस मामले में आरोपियों की गाड़ी का पीछा करने वाले खरावड़ गांव के पूर्व सरपंच उदयभान मलिक ने कहा कि इस मामले में उन्होंने पुलिस की काफी मदद की, लेकिन उनका नाम क्यों नहीं लिया। वे एसपी के सामने पेश होंगे।
एक नौकर ने यहां दिनदहाड़े मकान मालकिन को चाकू मारकर उसकी अढ़ाई साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। कार से भाग रहे अपहरणकर्ता ने कार से एसएचओ की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें अपहरणकर्ता के साथ-साथ एसएचओ भी घायल हो गए। किस्मत से बच्ची बाल-बाल बच गई, जिसे सकुशल पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। अपहरणकर्ता को गंभीर अवस्था में पीजीआई में दाखिल करवाया गया है, जबकि थाना प्रभारी को महम सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।
किस्मत से बच्ची बाल-बाल बच गई, जिसे सकुशल पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। वहीं अपहरणकर्ता को गंभीर अवस्था में पीजीआई में दाखिल करवाया गया है, जबकि थाना प्रभारी को महम सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। हकीकत नगर निवासी बजरंग सिंह सेटरिंग व पेंट का कारोबार करता है। उसकी झज्जर चुंगी पर दुकान है।
जहां चार माह पहले ही झांसी निवासी 20 वर्षीय मंजीत अली उर्फ मियां जी को नौकर रखा था। बुधवार देर शाम मंजीत अपने साथी के साथ दुकान से घर पहुंचा और मकान मालकिन शिल्पी से कहा कि दुकान का सामान लेने आया हूं। शिल्पी ने उसे दूसरे कमरे में रखा सामान दे दिया। इसी बीच मंजीत की नियत बदल गई। उसने चाकू निकाला और घर में रखी नगदी व जेवरात निकालने के लिए कहा।
शिल्पी ने विरोध किया तो उसके हाथ पर वार कर दिया। वह फर्श पर गिर पड़ी। मंजीत ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और मकान मालिक की अढ़ाई वर्षीय बेटी खुशी को उठा लिया। घर के बाहर खड़ी मकान मालिक की कार में बैठकर झज्जर चुंगी की तरफ दौड़ पड़ा। उसका साथी पहले ही गायब हो गया था। दिनदहाड़े अपहरण से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वारदात की वीटी होने से पुलिस ने नाकेबंदी कर दी।
पुलिस को अपहरणकर्ता की लोकेशन बहु अकबरपुर के पास दर्ज हुई, जिससे महम पुलिस सक्रिय हो गई। महम एसएचओ रामकिशन दहिया के नेतृत्व में मदीना के पास नाका लगा दिया गया, लेकिन अपहरणकर्ता ने नाके पर कार नहीं रोकी और महम की तरफ दौड़ा दी। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया। महम सिटी में पुलिस की दूसरी टीम नाके लगाए हुए थी। जहां ओवरटेक करते हुए एसएचओ की गाड़ी ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपहरणकर्ता ने साइड मार दी, जिससे कार पलट गई। अपहरणकर्ता बुरी तरह घायल हो गया। एसएचओ के हाथ में गहरी चोट आई, लेकिन खुशी पूरी तरह सुरक्षित बच गई। अपहरणकर्ता को पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।
जब सम्मान के लिए अड़ गया पूर्व सरपंच
जब मीडिया के समक्ष एएसपी विकास धनखड़ पुलिस का गुनगान कर रहे थे तो मौके पर ही मौजूद और इस मामले में आरोपियों की गाड़ी का पीछा करने वाले खरावड़ गांव के पूर्व सरपंच उदयभान मलिक ने कहा कि इस मामले में उन्होंने पुलिस की काफी मदद की, लेकिन उनका नाम क्यों नहीं लिया। वे एसपी के सामने पेश होंगे।
एक नौकर ने यहां दिनदहाड़े मकान मालकिन को चाकू मारकर उसकी अढ़ाई साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। कार से भाग रहे अपहरणकर्ता ने कार से एसएचओ की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें अपहरणकर्ता के साथ-साथ एसएचओ भी घायल हो गए। किस्मत से बच्ची बाल-बाल बच गई, जिसे सकुशल पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। अपहरणकर्ता को गंभीर अवस्था में पीजीआई में दाखिल करवाया गया है, जबकि थाना प्रभारी को महम सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।
हकीकत नगर निवासी बजरंग सिंह सेटरिंग व पेंट का कारोबार करता है। उसकी झज्जर चुंगी पर दुकान है। जहां चार माह पहले ही झांसी निवासी 20 वर्षीय मंजीत अली उर्फ मियां जी को नौकर रखा था। बुधवार देर शाम मंजीत अपने साथी के साथ दुकान से घर पहुंचा और मकान मालकिन शिल्पी से कहा कि दुकान का सामान लेने आया हूं। शिल्पी ने उसे दूसरे कमरे में रखा सामान दे दिया।
इसी बीच मंजीत की नीयत बदल गई। उसने चाकू निकाला और घर में रखी नगदी व जेवरात निकालने के लिए कहा। शिल्पी ने विरोध किया तो उसके हाथ पर वार कर दिया। वह फर्श पर गिर पड़ी। मंजीत ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और मकान मालिक की अढ़ाई वर्षीय बेटी खुशी को उठा लिया। घर के बाहर खड़ी मकान मालिक की कार में बैठकर झज्जर चुंगी की तरफ दौड़ पड़ा। उसका साथी पहले ही गायब हो गया था।
दिनदहाड़े अपहरण से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस को अपहरणकर्ता की लोकेशन बहु अकबरपुर के पास दर्ज हुई, जिससे महम पुलिस सक्रिय हो गई। महम एसएचओ रामकिशन दहिया के नेतृत्व में मदीना के पास नाका लगा दिया गया, लेकिन अपहरणकर्ता ने नाके पर कार नहीं रोकी और महम की तरफ दौड़ा दी। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया। महम सिटी में पुलिस की दूसरी टीम नाके लगाए हुए थी।
जहां ओवरटेक करते हुए एसएचओ की गाड़ी ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपहरणकर्ता ने साइड मार दी, जिससे कार पलट गई जिससे अपहरणकर्ता और एसएचओ के हाथ में गहरी चोट आई, लेकिन खुशी कार में पूरी तरह सुरक्षित बच गई। अपहरणकर्ता को पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।
आधा घंटे के अंदर ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को काबू कर बच्ची को बरामद कर लिया है। यह पुलिस की अहम कामयाबी है।
No comments:
Post a Comment