Tuesday, 3 January 2012

तस्वीरों में देखें: हिमाचल में बर्फबारी, जम गईं झीलें


शिमला/कुल्लू . हिमाचल प्रदेश एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से रोहतांग दर्रा, हनुमान टिब्बा, लामालांबरी, जलोड़ी दर्रा, श्रीखंड सहित लाहौल-स्पीति की घेपन पीक, सेवन सिस्टर पीक, कुंजोम दर्रा आदि में झीलें जम गई हैं।
2.9 शिमला
हिमाचल में कई जगह तापमान शून्य से नीचे चला गया है।
 
 
 

No comments:

Post a Comment