रायपुर।छत्तीसगढ़ के कुटुमसर गुफा की बात ही निराली है। राज्य के विश्व प्रसिद्ध बस्तर के समीप स्थित कुटुमसर की ये गुफाएँ कई रहस्यों को अपने में समेटे हुए है। जिनके रहस्य को जानने की उत्सुकता हर किसी में बनी रहती है।
इन गुफाओं के बारे में तरह तरह की बातें कही जाती है। कोई कहता है कि पहले ये गुफाएं पानी के अंदर थीं और पानी के बहाव के कारण ही आड़ी तिरछी बनती चली गई। तो वहीं एक अध्ययन से पता चला कि करोड़ों वर्ष पूर्व इन अंधेरी गुफाओं में प्रागैतिहासिक काल के मानव रहा करते थे।
330 मीटर लंबी ये गुफाएं जमीन से 55 फुट नीचे हैं। जिसके भीतर कई पूर्ण विकसित कक्ष हैं जो 20 से 70 मीटर तक चौड़े हैं। इस गुफा के बनावट को देखने के बाद आप खुद को वहां जाने से रोक ना पाएंगे। तो आइये तस्वीरों में दिखाते हैं उन गुफाओं के अदभुद नजारे को, जिससे आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा।
No comments:
Post a Comment