Thursday, 5 January 2012

कश्मीर ही नहीं यहां आकर भी आप पा सकते हैं वैसा ही एहसास!


उदयपुर.अपनी खूबसूरती से सारी दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाला यह शहर 'राजस्थान का कश्मीर' है, यहां आने वाला हर सैलानी इस शहर की तारीफ़ करने से नहीं थकता, यहां की खूबसूरत बादियां सहसा ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं, यहां की झीलें शहर की सुन्दरता में चार चंद लगा देती हैं शायद यही कारण है कि इस शहर को झीलों की नगरी भी कहा जाता है, यह शहर है उदयपुर| राजस्थान का यह शहर दुनिया में वेनिस ऑफ़ एशिया के नाम से भी जाना जाता है| यह शहर राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में आता है जो कभी महाराणा प्रताप की राजधानी है, 8वीं से 16वीं शताब्दी तक इस क्षेत्र पर रावल वंश का एक छत्र राज्य रहा है तभी से यह मेवाड़ के नाम से जाना जाता है, उदयपुर की स्थापना भी रावल वंश के राजा उदय सिंह ने कराई थी| कहा जाता है रोडियार्ड किपलिंग की प्रसिद्द पुस्तक 'द जंगल बुक' (जिस पर कि मोगली नामक धारावाहिक बनाया गया) के बघीरा का निवास स्थान उदेपुर ,झीलों की नगरी उदयपुर के नाम पर ही रखा गया था|
शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थल: पिछोला झील, फतहसागर, सिटी पैलेस,जगमंदिर, शिल्पग्राम, फतह सागर, मोती नगरी सहेलियों की बाड़ी आदि यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं!
 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment