भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (71 रन पर चार विकेट) ने अपने
पदार्पण टेस्ट में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को मास्टर
ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की विदा
ई सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ही
234 रन पर ढेर कर दिया।
भारतीय टीम प्रबंधन ने 23 वर्षीय शमी को ईशांत शर्मा और उमेश यादव पर प्राथमिकता देते हुए टीम में शामिल किया और बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने अपने दमदार प्रदर्शन से कैरेबियाई टीम को लुढ़काने में अहम योगदान दिया। भारत के 280वें टेस्ट खिलाडी बने शमी ने कीरन पॉवेल (28) मार्लोन सैमुअल्स (65) विकेटकीपर दिनेश रामदीन (चार) और वेस्टइंडीज की तरफ से पदार्पण टेस्ट खेल रहे शेल्डन काट्रेल (0) के विकेट झटके और डेरेन ब्रावो (23) को रन आउट करने में भी भूमिका निभाई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 21 ओवर में 52 रन देकर अनुभवी शिवनारायण चंद्रपाल (36) और वीरासामी पेरमौल (14) के विकेट लिए। अपना 199वां टेस्ट खेल रहे सचिन ने शेन शिलिंगफोर्ड (पांच) को पगबाधा कर पौने तीन साल के अंतराल के बाद टेस्ट विकेट हासिल किया। भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक ओपनर क्रिस गेल (18) को स्लिप में कैच कराया। लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी (16) को भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया। वेस्टइंडीज की पारी 78 ओवर में 234 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज लंच के समय दो विकेट पर 107 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में था, लेकिन लंच के बाद दूसरे सत्र में उसने 85 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए। चायकाल के बाद कैरेबियाई टीम के शेष तीन विकेट 42 रन जोड़कर निकल गए। सैमुअल्स ने 98 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 65 रन बनाए। पॉवेल ने 28 रन में पांच चौके और एक छक्का, ब्रावो ने 23 रन में दो चौके और एक छक्का और चंद्रपाल ने 36 रन में तीन चौके लगाए। गेल ने 18 गेंदों में चार चौके जड़े। वेस्टइंडीज ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भुवनेश्वर ने गेल को जल्दी ऑउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। पॉवेल शमी का पहला शिकार बने। लंच के बाद शमी ने सैमुअल्स को बोल्ड किया और फिर ब्रावो को रन आउट कर मेहमान टीम का संकट बढ़ा दिया।
भारतीय टीम प्रबंधन ने 23 वर्षीय शमी को ईशांत शर्मा और उमेश यादव पर प्राथमिकता देते हुए टीम में शामिल किया और बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने अपने दमदार प्रदर्शन से कैरेबियाई टीम को लुढ़काने में अहम योगदान दिया। भारत के 280वें टेस्ट खिलाडी बने शमी ने कीरन पॉवेल (28) मार्लोन सैमुअल्स (65) विकेटकीपर दिनेश रामदीन (चार) और वेस्टइंडीज की तरफ से पदार्पण टेस्ट खेल रहे शेल्डन काट्रेल (0) के विकेट झटके और डेरेन ब्रावो (23) को रन आउट करने में भी भूमिका निभाई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 21 ओवर में 52 रन देकर अनुभवी शिवनारायण चंद्रपाल (36) और वीरासामी पेरमौल (14) के विकेट लिए। अपना 199वां टेस्ट खेल रहे सचिन ने शेन शिलिंगफोर्ड (पांच) को पगबाधा कर पौने तीन साल के अंतराल के बाद टेस्ट विकेट हासिल किया। भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक ओपनर क्रिस गेल (18) को स्लिप में कैच कराया। लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी (16) को भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया। वेस्टइंडीज की पारी 78 ओवर में 234 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज लंच के समय दो विकेट पर 107 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में था, लेकिन लंच के बाद दूसरे सत्र में उसने 85 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए। चायकाल के बाद कैरेबियाई टीम के शेष तीन विकेट 42 रन जोड़कर निकल गए। सैमुअल्स ने 98 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 65 रन बनाए। पॉवेल ने 28 रन में पांच चौके और एक छक्का, ब्रावो ने 23 रन में दो चौके और एक छक्का और चंद्रपाल ने 36 रन में तीन चौके लगाए। गेल ने 18 गेंदों में चार चौके जड़े। वेस्टइंडीज ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भुवनेश्वर ने गेल को जल्दी ऑउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। पॉवेल शमी का पहला शिकार बने। लंच के बाद शमी ने सैमुअल्स को बोल्ड किया और फिर ब्रावो को रन आउट कर मेहमान टीम का संकट बढ़ा दिया।
No comments:
Post a Comment