Wednesday, 6 November 2013

बीसीसीआई ने टिवटर पर थैंक्यू-सचिन अभियान चलाया

Image Loading
बीसीसीआई ने बुधवार को सचिन तेंदुलकर के सम्मान में टिवटर पर अभियान की शुरुआत की, जिसमें भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों को इस बल्लेबाज की खास तस्वीरों को हासिल करने का मौका मिलेगा। इन तस्वीरों में प्रशंसक को संबोधित करते हुए तेंदुलकर का संदेश और उनका ऑटोग्राफ होगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान जो भी टिवटर यूजर्स तेंदुलकर की प्रशंसा में एट बीसीसीआई को थैंक्यूसचिन हैशटैग के साथ संदेश भेजेगा, उसे तुरंत सचिन की तस्वीर, संदेश और उनके हस्तलिखित हस्ताक्षर भेजे जाएंगे। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने विज्ञप्ति में कहा कि टिवटर और डिजिग्राफ ने मिलकर भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिये सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाली खास तस्वीर हासिल करने का दुर्लभ अवसर प्रदान किया है। बीसीसीआई ने आज टिवटर के साथ नयी साझेदारी की है जिससे दुनिया भर के प्रशंसक सचिन का शुक्रिया अदा कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment