Wednesday, 6 November 2013

वीजा पॉलिसी नहीं बदली, अर्जी दे सकते हैं मोदी : यूएस

narendra_modi
वॉशिंगटन अमेरिका ने कहा है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट के वीजा को लेकर हमने अपनी पॉलिसी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। अमेरिका ने यह भी कहा है कि इसके लिए मोदी का स्वागत है कि वह वीजा के लिए अप्लाई करें और दूसरे आवेदन करने वालों की तरह ही रिव्यू का इंतजार करें।

अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा कि हमने लंबे वक्त से चल रही अपनी वीजा पॉलिसी में कोई चेंज नहीं किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी ने वीजा के लिए अर्जी दी है, उन्होंने कहा कि वीजा ऐप्लिकेशंस गोपनीय होते हैं। इनके बारे में डिटेल्स का खुलासा नहीं किया जाता। मैं इसे चेक कर सकती हूं, लेकिन फिलहाल इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि साल 2005 में मोदी को अमेरिका ने राजनयिक वीजा देने से मना कर दिया था। उनके पर्यटन और कारोबारी वीजा को भी आव्रजन एवं नागरिकता अधिनियम के तहत निरस्त कर दिया गया था।

No comments:

Post a Comment