Wednesday, 6 November 2013

देखें टीम 'रामलीला' की मस्ती, जब दीपिका ने कपिल को लगा लिया गले

देखें टीम 'रामलीला' की मस्ती, जब दीपिका ने कपिल को लगा लिया गले
comedynightkingkapil
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'रामलीला' की सफलता के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर्स में उनकी बेहतरीन एक्टिंग तो दिख ही रही है और अब वो अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण के साथ इसके प्रमोशन में व्यस्त हो गए हैं।
 
प्रमोशन के इसी सिलसिले में हाल ही में वो दीपिका के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में 'रामलीला' का प्रमोशन करने पहुंचे। अब 'कॉमेडी नाइट्स' के बारे में तो आप जान ही रहे हैं कि यहां पर हंसी का फुल डोज मिलता है। अब ऐसे में दीपिका और रणवीर कैसे बच सकते थे।
 
उन्होंने भी कपिल और उनकी पूरी टीम के साथ खूब मस्ती की और लोगों का एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वैसे रोचक वाकया तो वो था जब दीपिका ने कपिल को गले लगा लिया था। उस समय तो सारे कैमरे इन्हीं दोनों पर टिक गए थे।

No comments:

Post a Comment