जयपुर। राजस्थान एक बार फिर शर्मसार हो गया। राजस्थान के
कोटा का दशहरा मे
ला राष्ट्रीय पहचान तो बना नहीं सका, लेकिन इस बार सिने
संध्या में बुलाई गई गायिका ने अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए
हैं। फिल्म स्टार नाइट में कार्यक्रम देने आई अंबेसरिया फेम सोना महापात्रा
ने आईएएस अफसर जेसी मोहंती के नाम खुली चिट्ठी लिखी है। इसमें बंगले पर
बुलाने, फोटो खिंचवाने, बात नहीं मानने पर राजस्थान में आगे से कोई
कार्यक्रम नहीं होने देने की धमकी, रात को दरवाजा खटखटाने तक आरोप है। (राजस्थान में सोना और संभावना का 'झटका' 15 तस्वीरों में देखिए)
दैनिक से बातचीत में सोना कहती हैं कि राजस्थान अपने कल्चर और मेहमाननवाजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। ऐसे में यहां ऐसी घटना होना शर्मनाक है।
सोना कहती हैं कि आधी रात को दारू के नशे में आकर वेटरों ने उनके रूम
का दरवाजा जोर जोर से पीटा। इतना ही नहीं, एक आईएएस ने तो अपने बंगले तक पर
बुला लिया।
No comments:
Post a Comment