Wednesday, 6 November 2013

अब अंजलि को कैब ने बनाया मिस्टर


 
Image Loading
 

कोलकाता,सचिन तेंदुलकर के नाम की गलत स्पेलिंग लिखने के कारण मजाक का पात्र बने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को बुधवार को फिर से उस समय शर्मसार होना पड़ा जब बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड पर इस दिग्गज बल्लेबाज की पत्नी का मिस्टर अंजलि लिखकर स्वागत किया गया। कैब की तरफ से दो दिन में यह दूसरी गलती है। हाईकोर्ट छोर पर स्थित बड़ी स्क्रीन पर भारत और वेस्टइहंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के दौरान लिखा था, वेलकम मिस्टर अंजलि तेंदुलकर एंड मास्टर अर्जुन तेंदुलकर। अंजलि अपने बेटे अर्जुन के साथ लंच के समय प्रेसीडेंट बॉक्स में पहुंची थीं, लेकिन बड़ी स्क्रीन पर गलत संदेश दिया गया। कुछ मिनट बाद गलती में सुधार कर दिया गया, लेकिन तब तक जो नुकसान होना था वह हो चुका था। तेंदुलकर के 199वें टेस्ट मैच के लिये अति उत्साह देखने के लिये कड़ी आलोचना झेल चुके कैब ने कल बड़े बिलबोर्ड पर सचिन के नाम की गलत स्पेलिंग लिखी थी। कैब ने तब इसके लिये निजी एजेंसी को दोषी ठहराया, लेकिन उसने साथ ही माफी भी मांगी। कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रत्येक दिन कुछ हो रहा है। हम कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि इसकी जिम्मेदारी निजी एजेंसी के पास है। हालांकि मैच समाप्त होने के बाद हम एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जो कुछ हुआ उसके लिये हम माफी चाहते हैं। कल भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी प्रेस कान्फ्रेंस में आते ही कैब की गलती की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि पहले ये बताओ की सचिन के नाम की स्पेलिंग गलत किसने लिखी। यह बहुत बड़ी गलती है। कैब के कोषाध्यक्ष बिश्वरूप डे ने इसे बड़ा मसला बनाने के लिये धौनी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह गलती के बारे में हमें बता सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा उचित नहीं समझा।

No comments:

Post a Comment