Monday, 4 November 2013

कृष-3 का वीकेंड धमाका, कमाए 72.8 करोड़ रुपये

कृष-3 ने बॉक्स ऑफिस पर चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया है. कमाई के मा
कृष-3
मले में कृष-3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले तीन दिन में 72.8 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार को 25.5 करोड़ रु. कमाए जबकि अगले दिन फिल्म का कारोबार 23 करोड़ रु. का रहा. दीवाली के दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और इसने 24.3 करोड़ रु. वसूल लिए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इन आंकड़ों को फिल्म के लिए बेहतरीन बताया है. सोमवार और मंगलवार को भी छुट्टी का दिन है, इस तरह कृष-3 के पहले पांच दिन में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है. उसके बाद भी कृष के पास दस दिन का समय है क्योंकि अब अगली बड़ी फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी. मजेदार यह देखना होगा कि यह सुपर हीरो बॉक्स ऑफिस के सुपर हीरो शाहरुख खान के 200 करोड़ रु. के आंकड़े को छू पाता है या नहीं.



 

No comments:

Post a Comment