Thursday, 14 November 2013

आज से शुरू होगा फिल्मों का मेला

Image Loading
हमारे देश में हर दो साल बाद एक ऐसा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल होता है, जिसमें सिर्फ बच्चों की फिल्में ही हिस्सा लेती हैं। ‘बाल चित्र समिति’ द्वारा आयोजित यह समारोह हर दो साल बाद बाल-दिवस यानी 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में होता है।
पिछली बार यह 2011 में हुआ था और अब आज से यह शुरू हो रहा है। इस बार के 18वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 48 देशों से 209 फिल्में अलग-अलग खंडों में शामिल हो रही हैं। इनमें से करीब 75 भारतीय फिल्में हैं। अलग-अलग भाषाओं की इन फिल्मों में कई नई-पुरानी फिल्में हैं। राज कपूर की ‘बूट पॉलिश’, श्याम बेनेगल की ‘चरणदास चोर’, मणिरत्नम की ‘अंजलि’ के अलावा ‘काबुलीवाला’, ‘संडे’, ‘हेलो’ जैसी शानदार बाल-फिल्में इस फेस्टिवल में होंगी तो ‘गट्टू’, ‘अर्जुन’ और मराठी की ‘फन्ड्री’ जैसी नई फिल्में भी यहां दिखाई जाएंगी। भारत के अलावा पाकिस्तान, जापान, चीन, रूस, जर्मनी, डेनमार्क, कनाडा, ताईवान, नॉर्वे, इंडोनेशिया, इंग्लैंड, ब्राजील, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, क्यूबा जैसे कई सारे देशों की फिल्में भी यहां दिखाई जाएंगी।

No comments:

Post a Comment