Wednesday, 6 November 2013

नौकरानी की हत्या:बसपा सांसद को पांच दिन की पुलिस हिरासत

Image Loading
दिल्ली की एक अदालत ने नौकरानी की हत्या को बहुत गंभीर बताते हुए बसपा सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति को बुधवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सांसद सिंह और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दांत की सर्जन के रूप में कार्यरत उनकी पत्नी जागृति को 35 वर्षीय नौकरानी राखी भद्रा की मृत्यु के सिलसिले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धीरज मित्तल के समक्ष पेश किया गया। दोनों को कल इस हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैंने रिकार्ड देखा है और राज्य की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक तथा आरोपितों की तरफ से वकीलों के बयानों पर गौर किया। उन्होंने कहा कि कथित अपराध बहुत गंभीर प्रकृति के हैं। आरोपितों को कल, अर्थात 5 नवंबर को गिरफ्तार किया गया है। मेरी सुविचारित राय है कि केस संपत्ति की बरामदगी के लिए और जांच में मदद के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाना वांछनीय है। तदनुरूप, दोनों आरोपितों को 11 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा जाता है। पुलिस ने दोनों आरोपितों की सात दिन की हिरासत का आग्रह किया था। उसका कहना था कि उन्हें इस्त्री समेत अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार और उनके निवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज की वीडियो रिकॉर्डिंग बरामद करनी हैं जहां यह घटना हुई है। पुलिस ने कहा कि बसपा सांसद धनंजय :38: और उनकी पत्नी जागृति :29: ने घरेलू काम के लिए मृतका के अतिरिक्त अपने यहां 17 साल के एक लड़के समेत दो नौकर रखे थे। दोनों को ही धनंजय तथा जागृति बेदर्दी से पीटा करते थे। अतिरिक्त लोक अभियोजक मुकुल कुमार ने अदालत को बताया कि एक घरेलू नौकरानी, मीना गंभीर रूप से घायल है। अभी एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। कुमार ने बताया कि सांसद और उनकी पत्नी घरेलू नौकरों को लकड़ी की छड़ी से, लोहे की छड़ से, कपड़े प्रेस करने की इस्त्री से और यहां तक कि धातु के बने हिरण के सींगों से पीटा करते थे। नाबालिग बच्चों को भी अदालत में पेश किया गया और उसने न्यायाधीश को अपने शरीर के गहरे घाव दिखाये। बसपा सांसद के संबंध में पुलिस ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने अपने घर में लगे 20 सीसीटीवी कैमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग नष्ट करने का प्रयास किया है।

No comments:

Post a Comment