पुलिस के लिए इंसानियत के कोई मायने नहीं है। शनिवार को रेल हादसे के बाद एक व्यक्ति का शव पुलिस के इंतजार में घंटों रेल ट्रैक पर ही पड़ा रहा। पांच घंटों के भीतर एक के बाद एक चार गाड़ियां शव के ऊपर से निकल गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। घटना तकरीबन सवा एक बजे की है।
मॉडल ग्राम रेलवे स्टेशन के नजदीक फिरोजपुर रेल ट्रैक पर एक केशधारी व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने इस बारे में तुरंत मीमो थाना रेलवे पुलिस को दिया, लेकिन मामला जगराओं पुलिस चौकी का होने के कारण थाना पुलिस ने वहां जाने से साफ इंकार कर दिया।
जगराओं पुलिस चौकी को सूचना मिलने के बावजूद वे मौके पर पहुंचने के लिए ट्रेन आने का इंतजार करते रहे। जगराओं चौकी इंचार्ज जगदेव सिंह का कहना है कि उनके पास आने के लिए कोई वाहन नहीं है। जब ट्रेन आएगी, तब ही वे लोग मौके पर पहुंच सकेंगे। शाम 6 बजे ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
सीधी बात गुरनाम सिंह, एसएचओ, जीआरपी
सवाल : मॉडल ग्राम स्टेशन के निकट एक व्यक्ति की मौत हुई थी
जवाब: मुझे पता है इस बारे में जगराओं पुलिस चौकी को सूचना दे दी गई।
सवाल: जगराओं से नजदीक लुधियाना थाना पड़ता था। वहां से फोर्स क्यों नहीं भेजी गई।
जवाब: मामला जगराओं चौकी का था। उन लोगों ने ही कार्रवाई करनी है।
सवाल: पांच घंटे तक लाश वहीं पड़ी रही।
जवाब: मुझे इस बारे में नहीं पता।
No comments:
Post a Comment