Sunday, 27 November 2011

दोस्त ने दिया ऐसा दर्द की सरेआम बाजुओं पर ब्लेड मारने लगी युवती

लुधियाना. मॉडल टाउन इलाके में प्रीत अस्पताल के सामने एक युवती शनिवार दोपहर बेहोशी की हालत में मिली। युवती के हाथों पर ब्लेड से काटने के निशान हैं। फिलहाल पुलिस ने युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना शनिवार दोपहर लगभग सवा तीन बजे की है। प्रीत अस्पताल के सामने एक युवती अपने बाजुओं पर ब्लेड मार रही थी। 

सूचना मिलने पर पीसीआर मोटरसाइकिल दस्ता नंबर 31 के हवलदार रणजीत सिंह और कांस्टेबल मेजर सिंह मौके पर पहुंचे। पीसीआर वालों ने युवती से पूछताछ की और उसे अस्पताल पहुंचाना चाहा। युवती ने वहां हो हल्ला किया। इस पर पुलिस वालों ने कुछ महिलाओं को इकट्ठा किया और युवती को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस को युवती ने बताया कि उसके दोस्त से झगड़े के कारण ही उसने अपनी ये हालत की है। वह चंडीगढ़ रोड की रहने वाली और बुटिक का कोर्स कर रही है। युवती के बताए घर के पते पर पुलिस ने सूचना भेज दी है। देर रात परिवार वाले उसे घर ले गए।

No comments:

Post a Comment