Thursday, 17 November 2011

बिग बी ने बताया- बेबी बच्‍चन की आंखें ऐश जैसी, देखने पहुंचे अमर सिंह


ऐश्वेर्य राइ बच्चन

Amitabh Bachan ने दादा बनने के बाद अपने ब्लॉग पर लिखी गई पहली पोस्ट में खुलासा किया है कि उनकी पोती की आंखें हल्के रंग (भूरे रंग) की हैं। अमिताभ ने लिखा है, 'अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी कभी कभी अपनी बड़ी आंखें खोल रही है। उनकी आंखें हल्के रंग की हैं। जानकार बता रहे हैं कि ये समय के साथ बदल जाएंगी।' गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की हल्के भूरे रंग की आंखें उनके व्यक्तित्व का खास आकर्षण मानी जाती हैं। ऐश्वर्या की मां वृंदा राय की भी आंखें ऐसी हैं। 

इस बीच, बच्चन परिवार के करीबी अमर सिंह उन लोगों में शामिल रहे, जिन्होंने सबसे पहले सेवेन हिल्स अस्पताल पहुंचकर बच्चन परिवार को बेटी के जन्म पर बधाई दी। बुधवार की सुबह अमर सिंह सेवेन हिल्स अस्पताल पहुंचे और  सीधे पांचवें तल पर चले गए। हालांकि, वे बहुत ज़्यादा देर तक अंदर नहीं रहे। थोड़ी देर बाद अमिताभ को उनके साथ नीचे आते देखा गया। अमर सिंह इनदिनों वोट के बदले वोट कांड में खराब सेहत के आधार पर जमानत पर रिहा हैं। अमर सिंह को 30 नवंबर तक इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति दी गई है। उन्हें 1 नवंबर को एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। बच्चन परिवार को अस्पताल पहुंचकर बधाई देने वालों में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल, उनकी पत्नी सोनाली बेंद्रे, फिल्मकार अपूर्व लखिया और बंटी वालिया शामिल हैं।  


अपनी पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने भावुक होते हुए वह दौर याद किया जब उन्होंने अभिषेक को अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन की गोद में रखा था। अमिताभ ने लिखा, 'जब मैं उन्हें (बेबी बी) देखता हूं तो मुझे उस दृश्य की याद आ जाती है जब घर आते समय मैंने उनके पिता को अपने पिता की गोद में रख दिया था।'



अमिताभ ने इस पोस्ट में ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए लिखा,  'जिस दिन हम सबको खुशी मिली उस दिन नई-नई मां बनीं ऐश्वर्या ने अभूतपूर्व साहस और शक्ति का प्रदर्शन किया।'   वहीं, परिवार की सबसे नई सदस्य किस पर गई है, इसे लेकर बच्चन परिवार में खूब चर्चा हो रही है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र किया है। अपने दिवंगत माता-पिता से आशीर्वाद मांगते हुए बिग बी ने अपनी पोस्ट एक शुभकामना संदेश से खत्म की है, जो किसी ने उन्हें भेजी थी। इस संदेश में कहा गया है, 'दुआ है कि इस नन्हीं परी की शादी में डांस करने के लिए आप जीवित रहें। हम सब जीवित रहें।'  
भावुक अमिताभ ने लिखा, ''डैड, मेरे हाथों में बच्चन परिवार की नौवीं सदस्य आ गई है... यह परिवार जो आपने शुरू किया था। अमिताभ, अजिताभ (भाई) श्वेता (बेटी), नीलिमा और नम्रता (अजिताभ की बेटियां), अभिषेक (बेटा), नैना और भीम (श्वेता के बच्चे) और अब यह खूबसूरत बच्ची जिसका अब तक नाम नहीं रखा गया है। मुझे उम्मीद है कि आप और मां हमें ऊपर से देख रहे होंगे। आप हमें तथा परिवार की इस नई मेहमान को अपना आशीर्वाद दीजिए। परंपरा जारी है और इसे अपने प्यार तथा आशीर्वाद से परिपूर्ण बनाइए।'' 
बच्‍ची के बारे में बिग बी ने लिखा है, ''प्रकृति की मासूमियत मेरी बांहों में खेल रही है, वह इस बात से अनजान है कि उसके इर्द गिर्द क्या हो रहा है। कभी कभी उसकी खूबसूरत पलकें खुलती हैं और फिर झपक जाती हैं। कभी उसके होंठों पर सौम्य मुस्कराहट होती है तो कभी उसकी भौंहों के स्पंदन से ऐसा लगता है मानो वह सपने देख रही हो।''


 

No comments:

Post a Comment