Wednesday, 30 November 2011

बच्चन परिवार की बहू व बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले दिनों एक बेटी को जन्म दिया है। पहले तो लोगों में यह उत्सुकता थी कि उन्हें लड़का होगा या लड़की। अब जबकि उन्हें बेटी हो चुकी है तब सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि आखिर ऐश अब क्या कर रहीं हैं। ऐश की डिलीवरी के बाद से उनकी बेटी की एक झलक पाने व आशीर्वाद देने के लिए रिश्तेदारों व दोस्तों की लाइन लगी हुई है। इनकी मेजबानी के लिए पूरा बच्चन परिवार ही लगा हुआ है। दादा बनने के बाद उत्साहित अमिताभ ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया, "हमारे घर बेटी बी को देखने व आशीर्वाद देने के लिए आगंतुकों का रेला ही लगा हुआ है। वहीं वह इन सबसे बेखबर सोई रहती है। जब वह जागती है तो खुद को निहारते चेहरे को अपनी आश्चर्य भरी आंखों से देखती रहती है। इसके साथ ही वे उसके लिए ढेर सारे छोटे-छोटे गिफ्ट्स, बेबी बुक में एक हैप्पी नोट व वह किसकी तरह दिखती है, इस पर चर्चा करते छोड़कर चले जाते हैं।" इसके साथ ही वे आगे लिखते हैं कि माता-पिता बनने का बाद भी अभिषेक व ऐश्वर्या बच्ची के नाम के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। वहीं दुनियाभर से फैंस ने कई तरह के संभावित नामों को भेज रहे हैं।

बच्चन परिवार की बहू व बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले दिनों एक बेटी को जन्म दिया है।



पहले तो लोगों में यह उत्सुकता थी कि उन्हें लड़का होगा या लड़की। अब जबकि उन्हें बेटी हो चुकी है तब सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि आखिर ऐश अब क्या कर रहीं हैं। ऐश की डिलीवरी के बाद से उनकी बेटी की एक झलक पाने व आशीर्वाद देने के लिए रिश्तेदारों व दोस्तों की लाइन लगी हुई है। इनकी मेजबानी के लिए पूरा बच्चन परिवार ही लगा हुआ है।



दादा बनने के बाद उत्साहित अमिताभ ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया, "हमारे घर बेटी बी को देखने व आशीर्वाद देने के लिए आगंतुकों का रेला ही लगा हुआ है। वहीं वह इन सबसे बेखबर सोई रहती है। जब वह जागती है तो खुद को निहारते चेहरे को अपनी आश्चर्य भरी आंखों से देखती रहती है। इसके साथ ही वे उसके लिए ढेर सारे छोटे-छोटे गिफ्ट्स, बेबी बुक में एक हैप्पी नोट व वह किसकी तरह दिखती है, इस पर चर्चा करते छोड़कर चले जाते हैं।"



इसके साथ ही वे आगे लिखते हैं कि माता-पिता बनने का बाद भी अभिषेक व ऐश्वर्या बच्ची के नाम के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। वहीं दुनियाभर से फैंस ने कई तरह के संभावित नामों को भेज रहे हैं।

No comments:

Post a Comment