Tuesday, 22 November 2011

अब भारत में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज


चिनाब नदी के ऊपर बन रहा यह पुल 2016 में जाकर पूरा होगा। बनने के बाद यह पुल चिनाब नदी से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा। यह फ्रांस के टर्म रीवर ब्रिज से 19 मीटर ऊंचा होगा। इस पुल की कुल लंबाई 1.3 किलोमीटर होगी। यह रेल पुल कटरा से धर्मशाला तक बने 73 किलोमीटर लंबे रास्ते का एक हिस्सा है। इस पुल के बन जाने के बाद घाटी में रेलवे की पहुंच आसान हो जाएगी।

आपको बता दें कि इस पुल की ऊंचाई अभी तक भारत में बने पुल से छह गुना ज्यादा होगी। भारत में अभी तक सबसे ऊंचा पुल महाराष्ट्र का पालवंडी पुल है यह पुल कुतुब मीनार से पांच गुना ज्यादा ऊंचा और एफिल टावर से 35 मीटर ज्यादा ऊंचा है। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चिनाब नदी पर बनने वाला पुल कितना बड़ा होगा।

फिलहाल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल फ्रांस की टार्न नदी पर बना है इसका सबसे ऊंचा खंबा 340 मीटर ऊंचा है। कोंकण रेलवे प्राइवेट लिमिटेड जो कि एक निजी कंपनी है और भारतीय रेलवे के लिए काम करती है वो इस प्रोजेक्ट को 512 करोड़ की लागत से बना रही है

No comments:

Post a Comment