अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय के मां बनने की खबर से चैनलों ने दूरी ही बनाई रखी। इसके पीछे मुख्य वजह उस गाइडलाइन को बताया जा रहा है जो ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन ऑफ टेलीविजन जर्नलिस्ट की ओर से जारी की गई थी।
कुछेक चैनलों को छोड़ दें तो किसी भी चैनल ने बच्चन परिवार के नए मेहमान को लेकर एक शब्द भी नहीं चलाया। इलेक्ट्रानिक मीडिया के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब सभी चैनलों ने सर्वसहमति से इस खबर से दूर रहने का फैसला लिया।
एनडीटीवी के कार्यकारी संपादक रवीश कुमार कहते हैं कि बच्चन परिवार की बहू की प्रेग्नेंसी की कवरेज को लेकर ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन ऑफ टेलीविजन जर्नलिस्ट ने कुछ नियम-कायदे बनाए हैं। बस इसी का पालन सभी चैनल कर रहे हैं।
हालांकि, मीडिया में यह भी चर्चा है कि पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से अमिताभ बच्चन ने मीडिया को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी, उससे भी मीडिया के सामने संकट खड़ा हो गया था। मीडिया को अपनी खोई प्रतिष्ठा फिर से पाने के लिए ऐसा कोई कदम उठाना जरूरी थी। कुछ दिनों पहले तक ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी और पैदा होने वाले बच्चे को लेकर इलेक्ट्रानिक मीडिया में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इन कयासों से बच्चन परिवार खासा खफा भी बताया जा रहा था।
आईबीएन लोकमत के संपादक निखिल वागले न्यूज चैनलों के इस कदम से काफी खुश हैं। वे कहते हैं कि जिस प्रकार से मीडिया ने आज इस खबर को काफी सीमित स्थान दिया, यह बड़ा सकारात्मक है। मीडिया को आगे भी ऐसा ही करना चाहिए।
वहीं, ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन ऑफ टेलीविजन जर्नलिस्ट के महासचिव एन के सिंह कहते हैं कि हम नहीं चाहते थे कि मीडिया किसी के व्यक्तिगत जीवन में झांके। यही वजह रही है कि हमें ऐसी गाइडलाइन जारी करनी पड़ी। यदि अमिताभ प्रेस कांफ्रेस बुलाते हैं तो चैनल उसे जरूर कवर करेंगे।
क्या है ब्रॉडकास्ट एडिटर्स असोसिएशन (बीईए) का गाइडलाइंस
गाइडलाइंस में कहा गया कि बच्चन फैमिली में आने वाले नए मेहमान की कोई प्री-कवरेज नहीं की जाएगी,बिना आधिकारिक घोषणा के कोई न्यूज भी ब्रेक नहीं की जाएगी। मतलब इस न्यूज को ब्रेकिंग न्यूज की तरह नहीं दिखाया जाएगा। इसके अलावा, हॉस्पिटल और बच्चन फैमिली के घर कोई कैमरामैन या ओबी वैन नहीं जाएगी। चैनल्स पर बच्चे का कोई एमएमएस या फोटो भी नहीं दिखाया जाएगा। बच्चन परिवार यदि कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाता है तभी पत्रकार जाएंगे। साथ ही बच्चे की बर्थडेट को लेकर कोई भविष्यवाणी भी प्रसारित नहीं की जाएगी। बेबी बच्चन की स्टोरी एक मिनट से ज्यादा की नहीं होगी।क्या है ब्रॉडकास्ट एडिटर्स असोसिएशन (बीईए) का गाइडलाइंस
No comments:
Post a Comment