Thursday, 17 November 2011

बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह


અર્જુન તેંદુલકર

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अपने महाशतक की तलाश में लगे हुए हैं लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से हैरिस शील्ड मैच में तहलका मचा दिया। अर्जुन ने अपने स्कूल धीरूभाई अंबानी के लिए मैच विजयी प्रदर्शन करते हुए मात्न 22 रन पर आठ विकेट लेकर जमनाबाई नरसी स्कूल को 25 ओवरों में 105 रन पर ढेर कर दिया।

धीरूभाई अंबानी स्कूल ने पांच विकेट पर 107 रन बनाकर पांच विकेट से यह मैच जीत लिया। मुंबई में हैरिस शील्ड एक प्रतिष्ठित अंडर-16 टूर्नामेंट है। इसी टूर्नामेंट में सचिन ने 23 फरवरी 1988 को विनोद कांबली के साथ 664 रन की साझेदारी कर अपनी पहचान बनाई थी। अपने स्कूल शारदाश्रम विद्यामंदिर की तरफ से खेलते हुए सचिन ने 326 और कांबली ने 349 रन बनाए थे।

अर्जुन का हैरिस शील्ड में पदार्पण और यह उपलब्धि मंगलवार को आई जब सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 22 वर्ष पूरे कर लिए। अर्जुन ने कुल 12 ओवर डाले और बल्लेबाजों को अपने आगे टिकने नहीं दिया। उसने हालांकि आठ विकेट लिए लेकिन बल्लेबाजी करते समय वह तीसरी गेंद पर ही आउट हो गया।

No comments:

Post a Comment