Sunday, 27 November 2011

गोविंदा की बेटी में किसी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, लाख कोशिशों के बाद...!

जहां स्टार-डॉटर्स को बतौर हीरोइन लांच करने के लिए फिल्म मेकर्स में होड़ लगी रहती है, वहीं कॉमेडी किंग गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा को लांच करने वाला कोई मिल ही नहीं रहा था।



एक्टिंग-डांस-डिक्शन वगैरह सब कुछ सीखे बैठीं नर्मदा को लवली सिंह ने लांच करने का बीड़ा उठाया भी, तो हीरो बॉक्सिंग चैंपियन विजेंदर सिंह पहले तो खेल में अपनी व्यस्तता के चलते फिल्म को लटकाए रहे, फिर उन्होंने फिल्म छोड़ ही दी। खैर, साल भर बाद अब लवली सिंह को नर्मदा का हीरो मिल गया है।



जी हां, इस फिल्म में विनोद खन्ना के भतीजे अखिल कपूर उनके हीरो होंगे, जो इससे पहले कुछ फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। डियर नर्मदा, दुरुस्त आने के लिए देर से आने का अफ़सोस न करें

No comments:

Post a Comment