Tuesday, 22 November 2011

दादा बिग बी की बांहों में सवार होकर कुछ यूं दुनिया देखी बेटी बी ने, देखिए तस्वीरें


महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नन्ही पोती को छुपा कर ही रखना चाहते हैं|22 नवंबर की दोपहर ऐश सेवन हिल्स अस्पताल से डिलीवरी के बाद डिस्चार्ज हो गईं मगर बिग बी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि उनकी पोती की झलक भी किसी को ना दिखे|
सूत्रों के अनुसार अमिताभ ने अपने सुरक्षागार्ड्स को पहले ही चेता दिया था कि ऐश के डिस्चार्ज होने पर अस्पताल के बाहर कैमरा लिए फोटोग्राफरों का जमावड़ा जरुर मिलेगा|इसलिए उनसे निपटने के लिए तैयार रहें और इस बात का ध्यान रखें कि बच्ची की तस्वीर कोई न ले सके|
वैसे पोती को लेकर बिग बी इतने चिंतित थे कि अस्पताल से बाहर निकलने के दौरान उन्होंने बच्ची को अपनी बाहों में थामना ही ठीक समझा| बिग बी ने पूरी कोशिश की कि उनकी पोती पर किसी कैमेरामैन की नजर न पड़ सके जो जूम किया हुआ इसी बात की राह देख रहा था|


मगर बिग बी ने सबके अरमानों पर जैसे पानी फेर दिया|कैमरा मैनों को बेटी बी की तस्वीर तो नहीं मिली और उन्हें बिग बी के हाथों में ऐश की बच्ची की दूर से ही तस्वीर लेकर संतोष करना पड़ा|


  वैसे बिग बी पहले ही अपने इरादे जता चुके थे कि वह अपनी पोती की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं करेंगे| उन्होंने ब्लॉग और ट्विटर पर साफ़ साफ़ कह दिया था कि यह बहुत ही निजी मामला है इसलिए सब इस बात को समझें और उनसे तस्वीर न मांगे|
देखिये अस्पताल से ऐश और अपनी पोती के साथ बाहर निकलते बिग बी की तस्वीरें:

No comments:

Post a Comment