Monday, 31 March 2014

अब 1 मई को रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म 'कोचादाइयां'

मुंबई। रजनीकांत की मेगाबजट की फिल्म 'कोचादाइयां' अब 11 अप्रैल की बजाय 1 मई को रिलीज होगी। रजनीकांत ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए फिल्म को तीन हफ्ते बाद रिलीज करने का फैसला किया। 125 करोड़ रुपए बजट में बनी यह फिल्म देश भर में सात भाषाओं में रिलीज होगी।
पहले ये फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ रिट‌र्न्स के दिन रिलीज होने वाली थी। लेकिन 24 अप्रैल को तमिलनाडु में चुनाव होने हैं इसलिए रजनीकांत ने इसे चुनाव के बाद रिलीज करने में ही भलाई समझी।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी होंगी। के रवि कुमार ने फिल्म की कहानी लिखी है और रजनीकांत की बेटी सौंदर्य इस फिल्म में पहली बार निर्देशन दे रही हैं। इस फिल्म के अलावा तीन और फिल्मों की रिलीज डेट चुनावों के चलते बदल चुकी है।

No comments:

Post a Comment