दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राजस्थान पुलिस के इस ऑपरेशन में गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से वकास उर्फ अहमद भी है. यह मुंबई और पुणे में हुए बम धमाकों का वांटेड है. एनआईए ने इसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसका असली नाम अहमद जावेद है जो पाकिस्तान का रहने वाला है. भारत में आतंकवादियों को ट्रेनिंग देता था. यह आईईडी बनाने का एक्सपर्ट बताया जा रहा है. यह आतंकी यासीन भटकल का दाहिना हाथ है.
आतंकवादियों के खिलाफ खुफिया एजेंसियों और पुलिस का यह ऑपरेशन पिछले पांच दिनों से चल रहा है. गिरफ्तार किए गए अन्य आतंकवादियों में एक शाकिब जोधपुर से जबकि वकार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से करीब 50 किलो विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. सूत्र बता रहे हैं कि एक आतंकवादी भाग निकला है जिसकी तलाश की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि ये आतंकवादी चुनावी सभाओं के दौरान विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.
आईबी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस ने सफलतापूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दियाः आतंकवादियों की गिरफ्तारी से साबित हो गया है कि आतंकवादी आम चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. आशंका है कि आतंकवादी किसी राजनेता का अपहरण कर सकते हैं या बम धमाके कर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं.
No comments:
Post a Comment